Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 30,31/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में किस दिन "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया गया?
- 31 मई
  1. Theme 2021: "Commit to quit"
  2. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पहल पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

2. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और देखभाल के लिए प्रत्येक बच्चे को कितनी सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है?
- 10 लाख रुपए
  • यह सहायता राशि 'PM-CARES' कोष से दी जाएगी
  • 'PM-CARES' कोष से 10 लाख रुपए का सावधि जमा खाता बच्चे के नाम पर खोली जाएगी
  • 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत प्रत्येक बच्चे को ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
  • प्रत्येक बच्चे का शिक्षा पर आने वाला खर्च भी सरकार द्वारा उठाई जाएगी

3. हाल ही में किस दिन गोवा राज्य द्वारा "गोवा स्टेटहुड डे" मनाया गया?
- 30 मई
  1. 30 मई 1987 को ही गोवा को भारत का 25वा राज्य का दर्जा मिला
  • Goa
  • Capital: Panji
  • CM: Pramod Sawant
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari (Additional Charge)

4. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौन सी योजना की शुरुआत की है?
- बाल सेवा योजना
  1. 'बाल सेवा योजना' के तहत बच्चों को प्रत्येक महीना ₹4000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  2. शादी के उम्र लायक लड़कियों को शादी के लिए ₹101000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

5. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए "मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना" किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है?
- असम
  1. "मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना", के तहत प्रत्येक बच्चे को ₹3500 प्रत्येक महीना सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  2. शादी की समय लड़कियों को एक तोला सोना और ₹50000 प्रदान किया जाएगा
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

6. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए गुजरात सरकार ने कौन सी योजना की शुरुआत की है?
- 'बाल सेवा योजना'
  •  'बाल सेवा योजना', के तहत प्रत्येक बच्चे को 18 वर्ष की उम्र तक ₹4000 और 21 वर्ष की उम्र तक ₹6000 प्रत्येक महीना प्रदान किया जाएगा

7. हाल ही में 'भारतीय तटरक्षक बल' (ICG) में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है?
- 'सजग'
  1. यह जहाज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल के द्वारा शामिल किया गया
  • Indian Coast Guard
  • Established: 01 February 1977
  • ICG Day: 01 February
  • महानिदेशक: K Natrajan
  • मुख्यालयनई दिल्ली

8. हाल ही में देश की दिग्गज टेक कंपनी 'TCS' ने कहाँ अपना पहला 'यूरोपियन इनोवेशन सेंटर' खोलने का घोषणा किया है?
- एमस्टरडम, नीदरलैंड
  • TCS: Tata Consultancy Service

9. हाल ही में 'BCCI' ने Covid-19 के कारण 'IPL 2021' के बचे हुए मैच को कहां आयोजित करने का फैसला लिया है?
- UAE
  1. 'IPL 2021' के बचे हुए सभी मैच सितंबर से अक्टूबर 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

10. जल्द ही जारी होने वाली पुस्तक "Stargazing: The Players in My Life" किसके द्वारा लिखा गया है?
- रवि शास्त्री
  • रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट टीम का कोच है

11. हाल ही में कौन सी कंपनी "क्रिप्टो बेस्ट लेंडिंग" सुविधा प्रदान करने वाली पहली प्लेटफॉर्म बन गई है?
- ZebPay
  • ZebPay
  • Established: 2014
  • HQ: Singapore

12. दुबई में आयोजित "एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप" में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
- पूजा रानी
  • इस खेल प्रतियोगिता में 'एमसी मैरी कॉम' को रजत पदक हासिल हुआ

13. हाल ही में किसे 'नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी' (NIA) का डायरेक्टर-जनरल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
- कुलदीप सिंह
  1. कुलदीप सिंह, वर्तमान में 'सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स' (CRPF) के डायरेक्टर जनरल भी है
  1. CRPF: Central Reserve Police Force
  2. Established: 27 July 1939
  3. HQ: New Delhi
  4. Director General: Kuldeep Singh
  • NIA: National Investigation Agency
  • Established: 2009
  • HQ: New Delhi
  • Director-General: Kuldeep Singh
14. हाल ही में जारी पुस्तक "Language of Truth: Essays 2003-2020"  किसके द्वारा लिखा गया है?
- सलमान रुश्दी

15. हाल ही में किसे अगला "वाणिज्य सचिव" नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
- B. V. R. सुब्रमण्यम
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री: श्री पीयूष गोयल


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts