Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 29/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है, उनका नाम क्या है?
- सामंत गोयल
  • RAW: Research and Analysis Wing
  • Established: 21 September 1968
  • HQ: New Delhi
  • Motto: धर्मो रक्षति रक्षित: (Dharmo Raksati Raksitah)
  • Raw Chief: Samant Goel

2. हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है, उनका नाम क्या है?
- अरविंद कुमार
  • IB: Intelligence Bureau
  • Established: 1887
  • HQ: New Delhi
  • Motto: जागृतम अहर्निशं (Always Alert)
  • IB Chief: Aravind Kumar

3. हाल ही में "संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस" (International Day of United Nations Peacekeepers) किस दिन मनाया गया?
- 29 मई
  1. यह दिवस 1948 से संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले अपनी जान गवाने वाले 4000 से अधिक शांति सैनिकों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है
  2. Themes 2021: 'The road to a lasting peace: Leveraging of Youth for peace and security'
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

4. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस" मनाया गया?
- 29 मई
  • 29 मई 1953 को ही नेपाल की 'तेनजिंग नोर्गे' और न्यूजीलैंड के 'एडमंड हिलेरी' ने माउंट एवरेस्ट पर पहली चढ़ाई की थी, इसी को याद करने के उद्देश्य से यह दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
  • माउंट एवरेस्ट नेपाल और चीन के सीमा पर अवस्थित है
  • माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है
  • माउंट एवरेस्ट की कुल ऊंचाई 8848.86 मीटर है जिसमें 86 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हाल ही में दर्ज की गई है

5. हाल ही में किस दिन "मासिक धर्म स्वच्छता दिवस" (Menstrual Hygiene Day) मनाया गया?
- 28 मई
  • Theme 2021: 'Action and Investment in Menstrual Hygiene and Health'
  • यह दिवस महिलाओं और लड़कियों के मासिक धर्म के दौरान सामना कर रहे चुनौतियों और मुश्किलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है

6. हाल ही में किस दिन "विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस" (World Digestive Health Day) मनाया गया?
- 29 मई
  • Themes 2021: 'Obesity: An Ongoing Pandemic'

7. हाल ही में किसे चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है?
- बशर अल-अशद
  • Syria
  • Capital: Damascus
  • Currency: Syrian pound
  • President: Bashar al-Assad

8. हाल ही में कौन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट एवरेस्ट' पर सबसे तेज चढ़ाई करने वाली महिला बन गई है?
- त्सांग यिन-हंग
  • त्सांग यिन-हंग, हांगकांग की एक जाने-माने पर्वतारोही हैं
  • त्सांग यिन-हंग, माउंट एवरेस्ट पर मात्र 25 घंटे 50 मिनट में चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल की पर्वतारोही 'फुंजो झांगमु लामा' के नाम था
  • माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है जिसमें 86 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हाल ही में दर्ज की गई है

9. हाल ही में किस अभिनेता को संयुक्त अरब अमीरात सरकार (UAE's Govt) ने गोल्डन वीजा देने का फैसला किया है?
- संजय दत्त
  • United Arab Emirates (UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

10. हाल ही में 'Guillermo Lasso' इक्वाडोर के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया है, इक्वाडोर की राजधानी कहां है?
Quito
  • Ecuador
  • Capital: Quito
  • Currency: US $

11. हाल ही में पुणे की कंपनी "Mylab Discovery Solutions" के द्वारा भारत का पहला 'होम Covid-19 टेस्ट किट' लॉन्च किया है, इसका नाम क्या है?
- 'MyLab CoviSelf'
  • इस टेस्ट किट की कीमत ₹250 है जो 2 से 15 मिनट के अंदर परिणाम दे देगा
  • इस टेस्ट किट को हाल ही में 'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) के द्वारा मान्यता मिला है

12. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत किया है?
- 'PM युवा'
  • इस पहल के अनुसार 30 साल से कम आयु वाले युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए लेखक परामर्श मांगा गया है
  • इसके तहत युवा लेखकों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

13. हाल ही में जाने-माने शिक्षाविद और अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- एम अनंतकृष्णन

14. हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने किसे पहली 'महिला सेना सचिव' के रूप में नियुक्त किया है?
- क्रिसटीन वरमुथ

15. हाल ही में कौनसा राज्य Covid-19 से प्रभावित परिवार को मासिक और वार्षिक आर्थिक सहायता देने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
- जम्मू-कश्मीर
  1. Covid-19 से प्रभावित प्रत्येक परिवार को प्रत्येक महीने ₹1000 का पेंशन प्रदान किए जाएंगे
  2. Covid-19 से प्रभावित 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी को ₹20000 प्रत्येक वर्ष तथा हायर एजुकेशन के विद्यार्थियों को ₹40000 प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा 
  • Jammu & Kashmir
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

16. हाल ही में 'BCCI' ने Covid-19 के कारण 'IPL 2021' के बचे हुए मैच को कहां आयोजित करने का फैसला लिया है?
- UAE
  1. 'IPL 2021' के बचे हुए सभी मैच सितंबर से अक्टूबर 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

17. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं के उल्लंघन के कारण ₹10 करोड़ का आर्थिक दंड लगाया है?
- HDFC Bank
  1. RBI HQ: Mumbai
  2. Established: 1 अप्रैल 1935
  3. Nationalisation: 01 January 1949
  4. Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  5. Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar
  • HDFC Bank
  • HQ: Mumbai
  • MD & CEO: शशिधर जगदीशन
  • Tagline: We Understand Your World

18. हाल ही में किसे 'नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी' (NIA) का डायरेक्टर-जनरल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
- कुलदीप सिंह
  1. कुलदीप सिंह, वर्तमान में 'सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स' (CRPF) के डायरेक्टर जनरल भी है
  • CRPF: Central Reserve Police Force
  • Established: 27 July 1939
  • HQ: New Delhi
  • Director General: Kuldeep Singh





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts