Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 27/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में कौन 'इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड' (INCB) का प्रमुख बनने वाली पहली भारतीय नागरिक बन गई हैं?
- जगजीत पवाडिया
  • INCB: International Narcotics control Board
  • Established: 1968
  • HQ: Vienna, Austria

2. 'NPCI' ने व्यापारियों को संपर्क रहित भुगतान सेवा प्रदान करने के लिए किसके साथ साझेदारी किया है?
- PayCore
  • NPCI: Nationa Payments Corporation of India
  • यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्लेटफार्म है
  • Established: 2008
  • MD & CEO: Dilip Asbe


3. हाल ही में किस भारतीय शिक्षण संस्थान ने किसी भी ऑनलाइन कांफ्रेंस में भाग लेने वाले धोखेबाजो की पहचान करने के लिए कौन सी डिटेक्टर विकसित किया है?
- IIT रोपड़
  • यह डिटेकटर 'IIT रोपड़' और ऑस्ट्रेलिया के 'मोनाश विश्वविद्यालय' के शोधकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया है

4. हाल ही में कौन सा राज्य वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा 'FDI' पाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
- गुजरात
  1. FDI: Foreign Direct Investment
  2. गुजरात द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 30.23 बिलियन डॉलर का FDI प्राप्त किया गया जो कि भारत के कुल FDI का 37% है
  • Gujrat Capital: Gandhinagar
  • CM: Vijay Rupani
  • Governor: Acharya Devvrat

5. 'TRIFED' ने देश के सभी आकांक्षी जिलों के आदिवासी क्षेत्रों में 'वन धन योजना' लागू करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- NITI Aayog
  1. TRIFED: Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India Limited
  • NITI Aayog: The National Institution for Transforming India
  • Established: 01 January 2015
  • Chairman: PM of India
  • Vice Chairman: Rajiv Kumar
  • CEO: Amitabh Kant

6. 'पृथ्वी प्रणाली वेधशाला' विकसित करने के लिए 'ISRO' ने किसके साथ समझौता किया है?
- NASA
  1. NASA: National Aeronautics and Space Administration
  2. Established: 01 October 1958
  3. HQ: Washington, D.C., USA
  4. Administrator: Bill Nelson
  • ISRO: Indian Space Research Organisation
  • Established: 15 August 1969
  • HQ: Bengaluru
  • Chairman: K. Shivan

7. हाल ही में कौन 'फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर' बनने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं?
- Aashrita V Olety

8. हाल ही में ICICI Bank बैंक ने अपने डिजिटल वॉलेट 'Pockets' को UPI नेटवर्क से जोड़ने के लिए किसके साथ साझेदारी किया है?
- NPCI
  1. NPCI (Nationa Payments Corporation of India)
  2. यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्लेटफार्म है
  3. Established: 2008
  4. MD & CEO: Dilip Asbe
  • ICICI Bank (Industrial Credit & Investment Corporation of India)
  • HQ: Mumbai
  • Established: 1994
  • MD & CEO: Sandeep Bakshi

9. हाल ही में जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- H. S. Doreswamy

10. हाल ही में IPL टीम 'पंजाब किंग्स' ने Covid-19 से लड़ने के लिए सरकार का सहायता करने के लिए कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया है?
- 'Project Saah'
  1. IPL: Indian Premier League
  2. First IPL Played in 2008
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

11. केरला का कौन सा संस्थान ने 'सोशल मीडिया फॉर एंपावरमेंट अवार्ड साउथ एशिया' (SM4E)  प्राप्त किया है?
- KITE
  • KITE: Kerala Infrastructure and Technology for Education
  • KITE, को सोशल मीडिया का प्रयोग कर 'First Bell' प्रोग्राम के तहत डिजिटल एजुकेशन देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है

12. हाल ही में इंग्लैंड और आयरलैंड दो देशों के लिए खेलने वाले क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किया है, उनका नाम क्या है?
- Boyd Rankin
  • Boyd Rankin, एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो दो देशों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते थे

13. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी अमीर लोगों की सूची में कौन विश्व का सबसे धनी व्यक्ति बन गया है?
- Bernard Arnaut
  • Bernard Arnaut, जाने-माने फ्रेंच फैशन टाइकून है तथा इनका कुल संपत्ति 186.3 बिलियन डॉलर हो गया है
  • इस सूची में अब तक के सबसे धनी व्यक्ति अमेजन के सीईओ 'जेफ बेजोस' 186 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं
  • Forbes, एक अमेरिकन बिजनेस मैगजीन है
  • स्थापना: 1917

14. हाल ही में कौन समोआ की पहली महिला प्रधानमंत्री बनाई गई हैं?
- Fiame Naomi Mata'afa
  • Samoa
  • Capital: Apia
  • Currency: Samoa Tala

15. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्विट्जरलैंड ने वायरस तथा अन्य रोगजनकों की साझाकरण के लिए कौन सी सुविधा की शुरुआत किया है?
- 'WHO BioHub'
  1. 'WHO BioHub', इस तरह का पहला सुविधा है
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

16. भारत और संयुक्त राष्ट्रसंघ के द्वारा शांति रक्षकों के लिए कौन सा मोबाइल टेक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का घोषणा किया है?
- 'Unite Aware'
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts