Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 01-05-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस किस दिन मनाया गया?
- 1 मई
  • यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के द्वारा प्रत्येक वर्ष मजदूर वर्ग के समर्पण और संघर्ष को दर्शाने के लिए मनाया जाता है
  • ILO: International Labour Organization
  • Established: 1919
  • HQ: Geneva, Switzerland
  • Director-General: Guy Ryder

2. हाल ही में कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में कमांडिंग अधिकारी बनने वाली पहली महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है?
- वैशाली एस हिवासे
  • BRO, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है
  • यह भारत के पड़ोसी देशों के साथ रोड नेटवर्क का विकास और मेंटेनेंस करता है
  • BRO: Boarder Road Organisation
  • Established: 07 May 1960
  • Director General: Lt. Gen. Rajeev Chaudhary

3. हाल ही में विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है?
- पुर्तगाल
  • Portugal
  • Capital: Lisbon
  • Currency: Euro
  • PM: Antonio Costa
  • President: Marcelo Rebelo de Sousa

4. ब्रांड वैल्यूएशन कंसलटेंसी फर्म "ब्रांड फाइनेंस" के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सी भारतीय बीमा कंपनी वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बन गई है?
- LIC
  • इस रिपोर्ट के अनुसार LIC वैश्विक स्तर पर 10वीं सबसे मूल्यवान भारतीय बीमा ब्रांड भी बन गई है
  • LIC: Life Insurance Corporation of India
  • Established: 01 September 1956
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: M R Kumar

5. हाल ही में 'SHWAS' और 'AROG' ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
- SIDBI
  • COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि के उत्पादन करने वाले कंपनियों के लिए इस ऋण योजना की शुरुआत की गई है
  • SIDBI: Small Industries Development Bank of India
  • Established: 1990
  • HQ: Lucknow, UP
  • CMD: S. Raman

6. हरियाणा के किस जिला प्रशासन के द्वारा ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" सुविधा शुरू किया है?
- करनाल
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: Satyadev Narayan Arya

7. हाल ही में जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है?
- The Link Fund
  • 'The Link Fund', स्विट्जरलैंड की एक संस्था है जो गरीबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन विषयों पर अपना योगदान देता है
  • TRIFED: Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India Limited
  • जनजातीय मामलों के मंत्री: श्री अर्जुन मुंडा

8. हाल ही में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- सोली सोराबजी
  • इन्हें पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किया जा चुका था

9. हाल ही में किस भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है?
- वनीता गुप्ता

10. हाल ही में "Porsche Tennis Grand Prix 2021" का खिताब 'एश्ले बार्टी' ने जीता है वह किस देश से संबंध रखती हैं?
- ऑस्ट्रेलिया
  • Australia
  • Capital: Canberra
  • Currency: Australian Dollar
  • PM: Scott Morrison

11. हाल ही में डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
- राजनीति
  • वे कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता थे

12. हाल ही में DRDO के द्वारा कौन सी 'एयर टू एयर मिसाइल' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
- पाइथन-5
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

13. भारत किस देश के साथ बिदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2 + 2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है?
- रूस
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin


14. हाल ही में कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है?
- 307 million tonnes
केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर

15. 1 मई 2021 को सिख गुरु तेज बहादुर का कौन सा प्रकाश पर्व मनाया गया?
- 400वें
  • गुरु तेज बहादुर, सिखों के नौवें गुरु थे





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts