Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 31-03-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में सरस्वती सम्मान 2020 से किसे सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- डॉ शरण कुमार लिंबाले
  • वह एक मराठी लेखक है
  • यह सम्मान उनके पुस्तक "सनातन" के लिए दिया गया

2. हाल ही में सरकार के द्वारा "उड़े देश का आम नागरिक"(UDAN) योजना के तहत 22 नए मार्गों के परिचालन के साथ अब तक कुल कितने मार्गो का परिचालन किया जा चुका है?
- 347
  • UDAN योजना उद्देश्य: आम नागरिक को सस्ती हवाई यात्रा प्रदान करना तथा देश में हवाई यात्रा को व्यापक बनाना
  • नागरिक उड्डयन मंत्री: श्री हरदीप सिंह पुरी

3. महिलाओं के नेतृत्व वाले बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप "ASTROME" के द्वारा उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती इंटरनेट सेवा प्रदान करने हेतु कौनसी सेवा की शुरुआत की गई है?
- 'Giga Mesh'

4. हाल ही में कौन से श्रीलंकाई क्रिकेटर छह बॉल पर छह छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं?
- थिसारा परेरा
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बकलोह  में भारत और अमेरिका के बीच कौन सा सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया?
- "वज्र प्रहार"
  • "वज्र प्रहार" सैन्य अभ्यास का यह 11वां संस्करण है

6. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस' मनाया गया?
- 31 मार्च
  • उद्देश्य: ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा के लिए

7. भारत का कौन सा राज्य है 2 "ग्रीन एनर्जी एफिशिएंट टाउन" वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
- बिहार
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

8. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहला चिड़ियाघर किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर उद्घाटन किया?
- शहीद अशफाक उल्ला खान
  1. इस चिड़ियाघर के साथ ही राज्य में तीन और (पूर्वांचल)गोरखपुर में पहला चिड़ियाघर हो जाएगा
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

9. हाल ही में फॉर्मूला वन का "बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021" किसने जीता है?
- लुईस हैमिल्टन
  • लुईस हैमिल्टन इंग्लैंड के मर्सिडीज ड्राइवर है
  • इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड के रेड बुल रेसिंग के ड्राइवर मैक्स वेरस्टैपेन रहे

10. हाल ही में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के द्वारा स्वदेश निर्मित कौन सी पैसेंजर कार्गो जहाज अंडमान-निकोबार दीप प्रशासन को सौंपा गया?
- "MV सिंधु"
  • Andaman & Nicobar Capital: Port Blair

11. भारतीय सेना द्वारा विभिन्न कारखानों द्वारा एकत्र किए गए लगभग 10 टन अस्पष्टीकृत आयुध को निष्प्रभावी करने के लिए कौन सी ऑपरेशन चलाई गई है?
- ऑपरेशन तिरुवल्लूर
  • थल सेनाअध्यक्ष: मनोज मुकुंद नरवाने

12. हाल ही में कौन सा हवाई अड्डा "परिचालन समानांतर रनवे" बनाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है?
- केंपेगौड़ा हवाई अड्डा
  • केंपेगौड़ा हवाई अड्डा बेंगलुरु में है

13. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में पर्यटन मंत्रालय के द्वारा "MICE रोडशो-मीट इन इंडिया" और खजुराहो में "छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर" का उद्घाटन किया गया, वर्तमान में पर्यटन मंत्री कौन है?
- प्रहलाद सिंह पटेल
  • प्रहलाद सिंह पटेल का संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश का दमोह है

14. लोगों में मानसिक तनाव को दूर करने और सकारात्मकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), जम्मू में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के द्वारा कौन से सेंटर का उद्घाटन किया गया?
- आनंदम: सेंटर फॉर हैप्पीनेस
  1. शिक्षा मंत्री: रमेश पोखरियाल
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

15. हाल ही में 'वर्ल्ड बैकअप डे' किस दिन मनाया गया?
  • 31 मार्च
  • उद्देश्य: डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षा हेतु

16. विश्व पियानो दिवस 2021 हाल ही में कब मनाया गया?
- 29 मार्च
  • विश्व पियानो दिवस प्रत्येक वर्ष साल के 88वे दिन को मनाया जाता है

17. हाल ही में प्रसिद्ध लेखक "बेवर्ली क्लीरी" का निधन हो गया उनका संबंध किस देश से था?
- अमेरिका
  • वे मुख्य रूप से बच्चों के लिए किताबें लिखती थी



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts