Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via




1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किस दिगज कंपनी के द्वारा ग्रामीण भारत में 1 मिलीयन महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित करने के लिए "Women Will" वेब पोर्टल लॉन्च करने का घोषणा किया है?
-Google
  1. Google.org के माध्यम से
  • Google
  • HQ: कैलिफोर्निया, अमेरिका
  • CEO: सुंदर पिचाई

2. हाल ही में स्पेन में आयोजित 'बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट' के 35वें संस्करण में किस भारतीय बॉक्सर के द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया है?
- मनीष कौशिक

3. UNCTAD B2C ई-कॉमर्स इंडेक्स 2020 में भारत का कौन सा स्थान रहा है?
- 71
  • स्विट्जरलैंड शिर्ष पर है
  • UNCTAD: United Nations Conference on Trade and Development

4. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सी पहल का दूसरे चरण का शुरुआत किया गया?
- मिशन शक्ति
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

5. हाल ही में भारत का पहला फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है?
- रानीखेत, उत्तराखंड
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Chief Minister: ?
  • Governor: बेबी रानी मौर्या

6. उड़ीसा सरकार के द्वारा ग्रामीण और शहरी इलाकों मैं स्वयं सहायता समूह (SHG) को और मजबूत करने के लिए कौन सी विभाग की स्थापना करने का स्वीकृति दिया गया है?
- मिशन शक्ति विभाग
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

7. हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को अपनी चुकता पूंजी पर 140% (Rs.174,43,63,569) का अंतरिम लाभांश दिया गया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
- Bengaluru
  • BEL: Bharat Electronics Limited
  • Chairman: M V Gowtama

8. हाल ही में किस बैंक के द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने की घोषणा किया गया है?
- एक्सिस बैंक
  • एक्सिस बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू करने के लिए अपने व्हाट्सएप से 7036165000 पर 'hi' लिखकर भेज कर बैंकिंग किया जा सकता है

9. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर HDFC Bank के द्वारा महिला उद्यमियों के लिए कौन सी पहल शुरू किया गया है?
- "स्मार्टअप Unnati"
  • HDFC Bank
  • HQ: Mumbai
  • MD & CEO: शशिधर जगदीशन
  • Tagline: We Understand Your World

10. देश में सेरीकल्चर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वस्त्र मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के बीच समझौता किया गया है, वर्तमान में केंद्रीय कपड़ा मंत्री कौन है?
- स्मृति ईरानी
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर

11. रोम में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में किस भारतीय पहलवान के द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया है?
- बजरंग पुनिया
  • महिला वर्ग में: विनेश फोगाट

12. यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (UNCTAD) द्वारा जारी प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2021 के अनुसार विकासशील देशों में फ्रंटियर टेक में भारत का स्थान क्या है?
- प्रथम

13. हाल ही में पूर्व राज्यपाल 'अंशुमान सिंह' का निधन हो गया, वह किस राज्य के राज्यपाल के रूप में सेवा प्रदान किए थे?
- राजस्थान
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashok Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

14. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने युवाओं में डिजिटल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- SahiPay

15. हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा पोसण, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण के लिए किसके साथ समझौता किया गया है?
- Invest India
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री: स्मृति ईरानी

16. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दीया, वर्तमान में उत्तराखंड के राज्यपाल कौन हैं?
बेबी रानी मौर्या

17. हाल ही में किसके द्वारा मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सिंगरामपुर गांव में 'सिंगोरगढ़ किले' का आधारशिला रखा गया?
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: Anandiben Patel

18. खान अब्दुल गफ्फार खान की आत्मकथा "The Frontier Gandhi: My Life and Struggle" का अंग्रेजी संस्करण प्रकाशित किया जाएगा, आन अब्दुल गफ्फार खान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
- फ्रंटियर गांधी

19. हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'अक्षय पात्र' नाम से महिला कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, वर्तमान में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री कौन है?
- श्री प्रहलाद सिंह पटेल

20. किस देश के द्वारा राजस्थान में डेयरी क्षेत्र के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया गया है?
- डेनमार्क
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन

21. हाल ही में किस दिन जन औषधि दिवस मनाया गया?
- 7 मार्च
  • विषय(Theme): "सेवा भी-रोजगार भी"
  • प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के पहले सप्ताह को 'जन औषधि सप्ताह' के रूप में मनाया जाता है

22. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की जीत पर जारी पुस्तक 'डायनेस्टी टू डेमोक्रेसी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्मृति ईरानी ट्रायम्फ' के लेखक कौन है?
- अनंत विजय
  • इस पुस्तक का हिंदी संस्करण 'अमेठी संग्राम: ऐतिहासिक जीत अनकही दास्तान' 2020 में ही प्रकाशित हुई थी

23. ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किस भारतीय एथलीट का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- ईसार सिंह देओल

24. भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा इंग्लैंड टीम को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद 'एंथनी डी मेलो ट्रॉफी' अपने नाम बरकरार रखा है
-'एंथनी डी मेलो ट्रॉफी' भारत में आयोजित भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के विजेता को प्रदान किया जाता है

25. स्विस ओपन 2021 जिसे YONEX स्विस ओपन के नाम से भी जाना जाता है, में किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के द्वारा रजत पदक जीता गया है?
- PV सिंधु (स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारने के बाद)



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts