Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



1. 50वे रॉथडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फिल्म को टाइगर अवार्ड दिया गया है ?

-Koozhangal,

*यह एक तमिल फिल्म है

* यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है, पहली भारतीय फिल्म दुर्गा थी


2. महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र में लकड़ी के खिलौने, स्थानीय कलाकृतियों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए  किसके साथ समझौता किया है ?

- FlipKart


3. हाल ही में मुद्रित पुस्तक "टर्न अराउंड इंडिया 2020-सर माउंटिंग पास्ट लीगेसी" के लेखक कौन है ?

- RP Gupta


4. लद्दाख में हो रहे 13वा CEC कप आइस हॉकी चैंपियनशिप किस टीम के द्वारा जीती गई है ?

- द्रास रेड, चिटकन टीम को हरा कर


5. IOCL(Indian Oil Company Limited) ने डीलरों को ऋण प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?

- पंजाब नेशनल बैंक(PNB)

* PNB HQ : New Delhi

* PNB's MD & CEO : SS Mallikarjun Rao

* PNB's Tagline : "The Name You Can Bank upon"

* IOCL Chairman : Srikant Madhav Baidh

* IOCL HQ : New Delhi


6. भारत को टॉय इंडस्ट्री हब बनाने के लिए हाल ही में सरकार के द्वारा इंडिया टॉय अफेयर 2021 की आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया

- www.theindiatoyfair.in


7. किसान हित में भारत का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया गया वर्तमान वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री कौन है ?

- श्री नरेंद्र सिंह तोमर


8. केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना के बारे में प्रोत्साहित करने और जागरूकता फैलाने के लिए SIDBI और COWE संयुक्त रूप से किस नाम से एक अभियान शुरू किया है ?

- " स्वालंबन सशक्त-मेगा अभियान"

* SIDBI : Small Industries Development Bank of India

* SIDBI Established : 1990

* SIDBI HQ : Lucknow,UP

* COWE : Confederation of Women Entrepreneurs of India


9. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्राट्रक्चर फंड लिमिटेड(NIIF) के द्वारा न्यू डेवलपमेंट बैंक(NDB) में कितनी राशि निवेश करने की घोषणा की है ?

- $100 Million

* NDB को पहले BRICS बैंक के नाम से जाना जाता था

* NDB HQ : Shanghai, China


10. मेघालय पुलिस ने ई चालान के कार्यान्वयन के लिए एसबीआई(SBI) के साथ समझौता किया है वर्तमान में एसबीआई(SBI) की अध्यक्ष कौन है ?

- दिनेश कुमार खारा

* SBI HQ : Mumbai

* SBI Established : 1 जुलाई 1955


11. भारतीय नौसेना ने नौसेना इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों के अंडर वाटर डोमेन में अनुसंधान के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT) के साथ समझौता किया है ?

- IIT Delhi

* नौसेना प्रमुख : एडमिरल करमबीर सिंह


12. भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने नासिक, महाराष्ट्र में स्थित "इंडिपेंडेंस कोऑपरेटिव बैंक" से निकासी को प्रतिबंधित कर दिया है, RBI की वर्तमान गवर्नर कौन है ?

- शक्तिकांत दास(25th)

* RBI HQ : Mumbai

* Established : 1 अप्रैल 1935

* Deputy Governor : 1.महेश कुमार जैन 2.विभु प्रसाद कानूनगो 3.माइकल देवव्रत पात्रा 4.एम राजेश्वर राव


13. भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा वार गेम जो कि वर्तमान में हिंद महासागर क्षेत्र में हो रहा है यह एक्सरसाइज किस नाम से है ?

- TROPEX 21

* इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के साथ-साथ भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल भी भाग ले रही है


14. सरकार के OFS(Offer of Sale) माध्यम से नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ?

-20%

* केंद्रीय कृषि मंत्री : श्री नरेंद्र सिंह तोमर


15. उच्चतम न्यायालय ने भारत के कौन से पहले विमान वाहक पोत का डिस्मेंटलिंग पर स्थगन आदेश लगा दिया है ?

- आईएनएस विराट(INS Virat)

* उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश : S A Bobde


16. प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संगठन TIFAC(टेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन, फॉरकास्टिंग एंड एसेसमेंट काउंसिल) ने किस नाम से एक जॉब पोर्टल शुरू किया है ?

- सक्षम(SAKSHAM)


Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts