Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via


1. हाल ही में किसे VLCC फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का विजेता घोषित किया गया है ?

- मानसा वाराणसी, जोकि तेलंगाना की रहने वाली है

Telangana Capital : Hyderabad

CM : K. Chandrasekhar Rao

Governor : Tamilisai Saundrajan


2. विज्ञान में महिलाओं एवं लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2021 किस दिन मनाया गया ?

- 11 फरवरी


3. भारत का कौन सा एयरपोर्ट हाल ही में  ACI वर्ल्डस वॉइस ऑफ द कस्टमर अवार्ड जीता है ?

- बेंगलुरु एयरपोर्ट, इसे केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है


4. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा REWARD परियोजना को मंजूरी दी गई है ?

- ओडिशा, यह परियोजना ओडिशा सरकार विश्व बैंक के सहयोग से शुरू कर रही है

Odisha Capital : Bhubaneswar

CM : Naveen Patnaik

Governor : Ganeshi Lal


5. विश्व यूनानी दिवस 2021 किस दिन मनाया गया ?

- 11 फरवरी, यह दिवस हकीम अजमल खान के जन्मदिन पर मनाया जाता है जो की यूनानी चिकित्सा शिक्षाविद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक शोध के संस्थापक थे


6. अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस(World Epilepsy Day) 2021 किस दिन मनाया गया ?

- 8 फरवरी, यह दिवस हर वर्ष फरवरी के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है


7. भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में  भारत का सकल घरेलू उत्पाद(GDP) -7.4 से -7 % रहने का अनुमान है, वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष कौन है ?

- दिनेश कुमार खारा

SBI HQ : Mumbai

Established : 1 जुलाई 1955


8. हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री के द्वारा "केरल नॉलेज मिशन" शुरू किया गया है, केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?

- पीनारायी विजयन

Capital : Thiruvanthapuram

Governor : Arif Mohammad Khan


9. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कॉर्नर  लांच किया वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री कौन है ?

- धर्मेंद्र प्रधान


10. हाल ही में जारी MRF टायर्स ICC (International Cricket Council)  मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाजों की सूची में कौन शीर्ष पर है पर है ?

- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

इस सूची में भारत की तरफ से विराट कोहली पांचवें स्थान पर है

इस सूची में ऑलराउंडर मैं वेनस्टॉकस(इंग्लैंड) शिर्ष स्थान पर और रविंद्र जडेजा भारत के तरफ से तीसरे स्थान पर है


11. हाल ही में जारी MRF टायर्स ICC (International Cricket Council)  मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग के अनुसार गेंदबाजों की सूची में कौन शीर्ष पर है पर है ?

- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

गेंदबाजों की सूची में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन सातवें जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर है

इस सूची में ऑलराउंडर मैं वेनस्टॉकस(इंग्लैंड) शिर्ष स्थान पर और रविंद्र जडेजा भारत के तरफ से तीसरे स्थान पर है


12. हाल ही में किसी फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से नवाजा गया है ?

- रॉबर्ट इरविन (ऑस्ट्रेलिया), यह पुरस्कार इनके द्वारा बुश फायर नामक तस्वीर के लिए दिया गया है


13. IRDAI द्वारा गठित एक कमेटी ने "इंडेक्स लिंक्ड इंश्योरेंस" पॉलिसी शुरू करने की सिफारिश की है वर्तमान में IRDAI का अध्यक्ष कौन है ?

- सुभाष चंद्र खूंटिया

IRDAI : Insurance Regulatory and Development Authority of India

HQ : Hyderabad


14. हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय डीवोर्मिंग  दिवस 2021 मनाया गया ?

- 10 फरवरी, इस दिवस का उद्देश्य कृमि संक्रमण के बारे में जागरूकता फैलाना है


15. RBI कब से कब तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 मनाया ?

- 8 फरवरी से 12 फरवरी

RBI HQ : Mumbai

Established : 1 अप्रैल 1935

Governor : शक्तिकांत दास(25th)

Deputy Governor : 1.महेश कुमार जैन 2.विभु प्रसाद कानूनगो 3.माइकल देवव्रत पात्रा 4.एम राजेश्वर राव


16. हाल ही में जारी IEA (International Energy Agency) के इंडिया एनर्जी आउटलुक 2021 रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा खपत के मामले में भारत का कौन सा स्थान है ?

- तीसरा, अभी भी भारत में हो रहे ऊर्जा खपत का 80% मांग कोयला, तेल और ठोस बायोमास से पूरी की जाती है


17. हाल ही में पुस्तक "द टेरिबल हॉरिबल वेरी बैड गुड न्यूज़" किसके द्वारा लिखी गई है ?

- मेघना पंत


18. हाल ही में "Hope" नाम से एक अंतरिक्ष यान मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है यह अंतरिक्ष यान किस देश का है ?

- संयुक्त अरब अमीरात(UAE)

Capital : Abu Dhabi

Currency : UAE Dirham


19. हाल ही में जारी IEA (International Energy Agency) के इंडिया एनर्जी आउटलुक 2021 रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक उर्जा मांग में वृद्धि का सबसे बड़ा स्रोत बन जाएगा ?

-2040


20. जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती AXA के द्वारा हाल ही में किस नाम से एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू किया गया है ?

-Health AdvantEDGE

Bharti AXA HQ : Mumbai

Established : 2008

Tagline : सुरक्षा का नया नजरिया


21. भारतीय रिजर्व बैंक सरकारी प्रतिभूतियों से कितने रुपए की बांड खरीदने की घोषणा की है ?

- 20,000 करोड़ों रुपए

RBI HQ : Mumbai

Established : 1 अप्रैल 1935

Governor : शक्तिकांत दास(25th)

Deputy Governor : 1.महेश कुमार जैन 2.विभु प्रसाद कानूनगो 3.माइकल देवव्रत 4.पात्रा एम राजेश्वर राव


22. AGS Transact Technology(AGSTTL) ने भारत में पहली बार ATM से कांटेक्टलेस  निकासी करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

-Mastercard

Mastercard Chairman : Ajay Banga

HQ : Newyork 


23. भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 20२१-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY)  के लिए कितने रुपए आवंटित किए हैं ?

- 16000 करोड़

कृषि मंत्री : श्री नरेंद्र सिंह तोमर


24. इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी वित्त वर्ष 2022 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है 

- 10.4%

Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts