Daily Current Affairs 01-02-2021 II दैनिक कर्रेंट अफेयर्स 01-02-2021 by Tar Education

Join us via

1. हाल ही में किसे एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC-Asian Cricket Council) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

- जय शाह, जो BCCI (Board of Control For Cricket in India) के सचिव हैं

- एशियाई क्रिकेट परिषद का मुख्यालय कोलंबो,श्रीलंका  में है

- BCCI (Board of Control For Cricket in India) का अध्यक्ष सौरभ गांगुली हैं


2. किसे आयुष्मान भारत योजना के नए CEO( Chief Executive Officer )के रूप में नियुक्त किया गया है ?

- आर.एस. शर्मा 


3. हाल ही में कौन सी इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा “कृषि सखा” ऐप लॉन्च किया गया है ?

-भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंश


4. हाल ही में BCCI(Board of Control For Cricket in India) के द्वारा 87 वर्ष में पहली बार किस खेल का आयोजन रद्द कर दिया है

-रणजीट्रॉफी


5. नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल कुरुत्जन का 87  वर्ष की उम्र में निधन हो गया क्या वह किस देश के रसायन वैज्ञानिक थे ?

- जर्मनी


6. विश्व कुष्ठ दिवस(World Leprosy Day ) 2021 किस दिन मनाया गया ?

-31 जनवरी(प्रतिवर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है)

-भारत में  यह दिवस 30 जनवरी को मनाया जाता है

-थीम : Beat Leprosy 


7. हाल ही में “भारत अंतरराष्ट्रीय रेशम मेला” का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?

- स्मृति ईरानी( कपड़ा मंत्री) के द्वारा

-भारत रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है


8. भारत- जापान एक्ट ईस्ट फोरम की पांचवी बैठक हाल ही में कहां की गई ?

- नई दिल्ली में


9. उत्तर प्रदेश के नोएडा में किस कंपनी के द्वारा भारत विकास केंद्र(IDC-India Development Centre) सुविधा शुरू की गई ?

- Microsoft

- Microsoft CEO : Satya Nadella


10. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 31 जनवरी 2021 को प्रबुद्ध भारत की कौन सी वर्षगांठ समारोह का संबोधन किया गया ?

-125वे

-प्रबुद्ध भारत रामकृष्ण मिशन की एक मासिक पत्रिका है जिसे स्वामी विवेकानंद द्वारा 1896 में शुरू किया गया था


11. ऑस्कर और एमी अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री क्लॉरिश रिचमैन का 94 वर्ष में  निधन हो गया I


12. इटली के प्रधानमंत्री युसूफ कॉंटे  ने इस्तीफा दे दिया, इटली की राजधानी कहां है ?

-रोम

मुद्रा : यूरो 


13. खेलो इंडिया जांस्कर विंटर स्पोर्ट्स एंड यूथ फेस्टिवल 2021 का समापन कहां हुआ ?

- लद्दाख की जांस्कर घाटी में

-खेल मंत्री : किरण रिजिजू


14. हाल ही में भारत और किस देश ने सतत विकास और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल शुरू की है ?

-फ़्रांस


15. किस मंत्री के द्वारा भारत में पहली बार 01 फ़रवरी 2021 को  केंद्रीय बजट पूर्णत: डिजिटल रूप में पेश किया गया ?

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन


16. सरकार ने बीमा कंपनियों में एफडीआई (FDI-Foreign Direct Investment)  की सीमा 49% से बढ़ाकर कितनी करने की प्रस्ताव दी है ?

- 74%


17. हाल ही में भारत का पहला डॉग पार्क कहां स्थापित किया गया ?

- चंडीगढ़ 


18. हाल ही में किस देश को उसके यहां कि बासमती चावल के लिए जीआई(GI-Geographical Indication) टैग प्रदान किया गया है ?

-पाकिस्तान


19. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा शहर कौन सा  है ?

-बाली


20.हाल ही में दिल्ली हाट में अनादि महोत्सव का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?

- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

-इस उत्सव का उदेस्य  देशभर में आदिवासी समुदायों के संस्कृति, विविध शिल्प  से परिचित कराना है


21.लोवी संस्थान के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार COVID प्रदर्शन सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है ?

- 86वा

-न्यूज़ीलैंड प्रथम स्थान पर है 


22. एनिमल गिटारवादक हिल्टन वेलेंटाइन का 77 वर्ष की उम्र में हाल ही में निधन हो गया I


23. संयुक्त राष्ट्र की विश्व पर्यटन संगठन(UN-World Tourism Organisation) ने वर्ष 2020 को सबसे खराब वर्ष घोषित किया I

- World Tourism Organisation’s Headquarter : Madrid Spain


Download PDF



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge Click Here


Join us via


Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts