Daily Current Affairs 01-02-2021 II दैनिक कर्रेंट अफेयर्स 01-02-2021 by Tar Education


Join us via


 
1.
हाल ही में विश्व आर्द्रभूमि(World Wetlands Day) दिवस  कब मनाया गया है ?

- 2 फरवरी,

-इस दिन को ईरान के रामसर में कैस्पियन सागर के तट पर वेटलैंड कन्वेंशन जो कि 2 फरवरी 1971 को हुआ था को अपनाने की तारीख को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है I

-थीम2021 : “Wetlands and Water’wetlands : Lands Transitional Between Terrestrial and Aquatic Eco-system

 

2. HAL(Hindustan Aeronautics Limited) ने कब तक तेजस मार्क II  लॉन्च करने का घोषणा किया है ?

-2022

HAL मुख्यालय : बंगलुरु,कर्नाटक

 

3. हाल ही में SBI  कार्ड का MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

- राममोहन राव अमारा

-SBI Card मुख्यालय : गुरुग्राम

 

4. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड 2021 में सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार किस राज्य को दिया गया है ?

-उत्तरप्रदेश, यह झांकी राम मंदिर पर आधारित था

 

5. पेड़ों के संरक्षण हेतु हाल ही में किस राज्य के द्वारा बॉटनिकल गार्डन की स्थापना की गई है ?

-उत्तराखंड के नैनीताल में

Capital : देहरादून 

Chief Minister  : त्रिवेंद्र सिंह रावत

Governor : बेबी रानी मौर्या

 

6. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(NHA-National Health Authority) के CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

- रामसेवक शर्मा(जो पूर्व में TRAI के अध्यक्ष थे)

 

7. हाल ही में जारी पुस्तक  “यस मैन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ राना कपूरकिसके द्वारा लिखी गई है

-पवन सी लल्ल, यह पुस्तक विगत दिनों में यस बैंक में हुई वित्तीय अनियमितताओं पर आधारित है

 

8. 1 फरवरी 2021 से पंजाब नेशनल बैंक Non-EMV ATM से पैसे निकासी पर रोक लगा दिया I

PNB Headquarter : New Delhi

PNB Chairman : SS Mallikarjuna Rao

 

9. भारतीय तटरक्षक दिवस(Indian Coast Guard Day प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

-1 फरवरी,

-यह दिन भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना दिवस का प्रतीक है

-2021 का यह दिवस 45वा स्थापना दिवस है

-महानिदेशक : K Natrajan

-मुख्यालयनई दिल्ली

 

10. स्टार्ट-अप्स  में एफडीआई(FDI-Forein Direct Investment) की सीमा 49% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दी गई है ?

-74%, साथ ही स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 1 वर्ष के लिए स्टार्टअप के लिए कर अवकाश का दावा करने की पात्रता बढ़ा दी है

 

11. भारत का पहला जेंडर पार्क केरल के कोझिकोड में शुरू किया गया

-राजधानी : तिरुअंतपुरम 

-केरल मुख्यमंत्रीपीनारायी विजयन

- राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान

 

12. पहले एशियाई ऑनलाइन शूटिंग(निशानेबाजी) में कितने पदको के साथ भारत शीर्ष स्थान पर जगह बनाया है ?

-11, जिसमें चार स्वर्ण पदक दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है

 

13. स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने कौन सी स्कीम शुरू की है ?

- Startup India Seed Fund Scheme

 

14. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2020-21 किस टीम के द्वारा जीता गया है ?

- तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराया है,

-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह 12वा  संस्करण था जो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला गया

 

15. भारत 10वे एशिया पेसिफिक Personalised  स्वास्थ्य सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

-10th

-प्रथम : सिंगापूर 

 

16. भारत में पहली बार किस कंपनी के द्वारा 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है ?

-Airtel, हैदराबाद में

 

17. सैन्य तख्तापलट की बात आंग सान सू कीको हिरासत में लिया गया, यह  किस देश की राजनीतिक पार्टी से संबंध रखतीं हैं ?

-म्यांमार

-राजधानी : Naypyitaw

-मुद्रा : Kyat

 

18. PHDCCI IER(International Economic Reliance) के अनुसार विश्व के शीर्ष 10 अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शिर्ष स्थान पर कौन सा देश है ?

-जर्मनी

-इस सूची में भारत दूसरी सबसे अधिक लचीली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने के लिए तैयार है

 

19. फेसबुक ने अपना पहला चीफ कंप्लायंस ऑफीसर(Chief Compliance Officer) किसे नियुक्त किया है ?

-हेनरी मोनिज

Facebook CEO : मार्क जुकरबर्ग

 

Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts