दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि वर्तमान में चल रही यह महावारी जो कोरोना वायरस के कारण फैली है इससे दुनिया के लगभग सारे देश इस महामारी के प्रकोप में है और यह वायरस इतना खतरनाक है की जिसको पकड़ ले रहा है उसका जान बहुत मुश्किल से ही बच पा रहा है  ।

Video में देखें कैसे छोटी सी लापरवाही से कोरोना वायरस अपना पैर फैलाते जा रही है

ऐसे में हम सब को एकजुट होना होगा और सरकार के बताएं गये निर्देशों का पालन करना होगा और सरकार का साथ देना होगा तब ही हम सब इस महामारी से बच सकते हैं ।

दोस्तों इस महामारी से बचने के लिए दुनिया के बड़े से बड़े डॉक्टरों का टीम लगा हुआ है कि इसकी दवा बना दिया जाए लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय हम सब के हाथ में है वह है एक दूसरे से अलग होकर अपने घर में रहना क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए दुनिया में अब तक कोई दवा नहीं बन पाया है जिससे कि आसानी से बचा जा सके अतः आप सब सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें ।

इस बीमारी की लक्षण के बारे में कुछ विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है जो आप ध्यान से देखें और इससे बचने का तत्काल जो उपाय हमारे डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है और सरकार द्वारा भी निर्देश दिया गया है वह सारे उपाय दिए जा रहे हैं आप उनका पालन अपने जीवन और अपने आने वाली पीढ़ियों के जीवन के लिए अवश्य ही पालन करें ।
लक्षण इस प्रकार है -
सर्दी खांसी होना
मांस पेशियों में दर्द होना
थोड़ा बहुत ठंडा महसुस होना
सांस लेने में तकलीफ होना
गले में खसखसाहट होना और दर्द महसूस होना
बलगम आना

यदि इन सभी लक्षणों में से कुछ भी आपको दिखता है तो सबसे पहले तो आप घबराएं नहीं, डॉक्टर से मिले और उनसे जाने क्योंकि यह सारे लक्षण अगर है जरूरी नहीं कि वह कोरोना वायरस का ही लक्षण है क्योंकि इस तरह के लक्षण मौसम के हिसाब से भी कभी-कभी होते हैं तो आप बिल्कुल घबराए नहीं डॉक्टर से मिले और डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और इस तरह के लक्षण होने पर इधर उधर घूमे नहीं किसी से मिले-जुले नहीं हाथ ना मिलाएं ।

ईश्वर ना करें कि ऐसा किसी के साथ हो लेकिन अगर ऐसा होता है अर्थात कोरोना वायरस का शिकार यदि कोई व्यक्ति हो जाता है तो तुरंत ही डॉक्टर से मिले और सरकार और डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तो अवश्य ही इस महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है ।

डॉक्टर्स की माने तो कोरोना वायरस यदि किसी व्यक्ति में है तो उससे कम से कम एक से 2 मीटर की दूरी बनाएं ।
जिस भी व्यक्ति को कोरोना वायरस का पता चलता है तो शुरुआत में 2 से 3 दिन तक वह वायरस गले को अपने चपेट में ले रहा है अर्थात गले में दर्द होना
खसखसाहट शुरू होना और सांस लेने में तकलीफ दे रहा है अगर इतने समय में डॉक्टर का सलाह लेकर इलाज कराएं तो बचा जा सकता है अगर विलंब किया गया तो यह वायरस धीरे-धीरे श्वास नली को बाधित कर रहा है और फेफड़े को पूरी तरह से जकड़ ले रहा है जिससे कि सांस लेना बिलकुल ही मुश्किल हो जा रहा है और आदमी कोरोना वायरस का शिकार हो जा रहा है

अतः आप नीचे दिए गए कुछ निर्देशों का पालन करें और अपने जीवन और आने वाली पीढ़ियों के जीवन को बचाएं जैसे कि-

सबसे पहले अपने आप को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाएं किसी भी व्यक्ति की से हाथ ना मिलाएं
संक्रमित जगहों पर बिल्कुल ना जाए
कहीं अगर बाहर जा रहे हैं तो आते समय सबसे पहले बिना कुछ भी छुए अपने कपड़ा को उतारे कपड़ा को अच्छी तरह सफाई करें
और अपने आप को पानी और साबुन से अच्छी तरह स्नान करें
बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले अपनी अधिक से अधिक समय घर पर ही बिताए जब तक कि सरकार आदेश ना करें कि अब आप बाहर सभी जगह घूम फिर सकते हैं
अतः आप सभी दोस्तों से नम्र निवेदन है कि ऊपर बताए गए निर्देशों का और सरकार द्वारा और डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें धन्यवाद ।

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts