Most repeated and most expected science questions from 1992 to 2022




Join us via







1. निम्नलिखित में से जंतु जगत का सबसे बड़ा समूह कौनसा है जिसमें कीड़े-मकोड़े भी शामिल है?
Which of the following is the largest group in the animal kingdom which also includes insects?
a) आर्थ्रोपोडा/Arthropoda
b) ऐनेलिडा/Annelida
c) प्लेटीहेलेमिंथ/Platyhelminths
d) एस्केलमिन्थ/Eskelminth

  • आर्थ्रोपोडा समूह के सदस्य सभी प्रकार के आवासों जैसे- जलीय, स्थलीय, भूमिगत, वायु आदि में पाए जाते हैं |
  • इनका वाह्य कंकाल काइटिन नामक कार्बोहाइड्रेट का बना होता है |
  • तिलचट्टा (तिलचट्टा के हृदय में 13 कोष्ठक होते हैं), मच्छर, मक्खी, झींगा, केकड़ा आदि इस समूह के प्रमुख जंतु है |
  • इनका परिसंचरण तंत्र खुला तथा रक्तविहीन होता है जिसे हिमोलिम्फ कहते हैं |
  • नोट:-  केंचुआ, लीच, जोंक आदि ऐनेलिडा संघ का जंतु होते हैं |


2.  अंगूर में प्रमुख रूप से कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Which acid is mainly found in grapes?
a) सिट्रिक अम्ल/Citric acid
b) टार्टरिक अम्ल/Tartaric acid
c) फार्मिक अम्ल/Formic acid
d) ऐकोनिटिक अम्ल/Aconitic acid


3. निम्नलिखित में से सबसे भारी तत्व कौनसा है?
Which of the following is the heaviest element?
a) कार्बन/Carbon
b) हाइड्रोजन/Hydrogen
c) ओसमियम/Osmium
d) ऑक्सीजन/Oxygen

  • यह डी-ब्लॉक का तत्व है |
  • इसका संकेत: Os,  परमाणुभार: 190,  परमाणुसंख्या: 76 होता है |
  • यह आवर्त सारणी के 6वें आवर्त तथा VIII B वर्ग में है |

4. CO₂ के एक मोल में कितने अणु/परमाणु होते हैं?
How many molecules/atoms are there in one mole of CO₂?
a) 6.022x10²³ O परमाणु
b) 18x10²³ CO₂ अणु
c) CO₂ के 3g परमाणु
d) 6.022x10²³ C परमाणु


5. वायुमंडल की किस परत में मौसम संबंधी सभी परिघटनाएं होती हैं?
In which layer of the atmosphere do all meteorological phenomena take place?
a) क्षोभमंडल/Troposphere
b) बहिर्मंडल/Exosphere
c) आयनमंडल/Ionosphere
d) समतापमंडल/Stratosphere


6. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़े क्या कहलाती हैं?
What are the thick roots hanging from the trunk of a banyan tree called?
a) गांठदार मूल/Tuberous
b) स्तम्भ मूल/Prop Root
c) तुर्करूप मूल/Fusiform Root
d) आरोही मूल/Climbing Root


7. हाइड्रोजन गैस से भरा हुआ एक गुब्बारा वातावरण में एक निश्चित ऊंचाई तक ऊपर जाता है और तैरता है क्योंकि इस ऊंचाई पर गुब्बारे पर एक उत्प्लावन बल है?
A balloon filled with hydrogen gas rises to a certain height in the atmosphere and floats because at this height there is a buoyant force on the balloon-?
a) गुब्बारे के भार से ज्यादा/More than the weight of the balloon
b) गुब्बारे पर कार्य करना बंद कर देता है/Ceases to act on the balloon
c) गुब्बारे के भार के बराबर/Equal to the weight of the balloon
d) गुब्बारे की ऊंचाई से कम/Less than the height of the balloon


8. निम्नलिखित में से किससे लाल स्याही बनाई जाती है?
From which of the following red ink is made?
a) ऐनिलीन/Aniline
b) फिनॉल/Phenol
c) कॉन्गो रेड/Congo Red
d) इओसिन/Eosin

  • इओसिन(Eosin) एक अम्लीय रंजक है |
  • फिनॉल का उपयोग डिटर्जेंट, पॉलीकार्बोनेट, बेकेलाइट, और नायलॉन आदि के निर्माण में होता है |
  • फिनॉल का उपयोग बालों को रंगने में किया जाता है |
  • फिनॉल का आणविक सूत्र C₆H₅OH होता है |
  • ऐनिलीन एक कार्बनिक योगिक है जिसका सूत्र C₆H₅NH₂ होता है |
  • ऐनिलीन का उपयोग नीले रंग के निर्माण में होता है |


9. ज्योति-तीव्रता का SI मात्रक क्या है?
What is the SI unit of light intensity?
a) कैंडेला/Candela
b) वाट/Watt
c) जूल/Joule
d) एंपियर/Ampere


10. निम्नलिखित में से कौनसा कथन एंजाइम के बारे में सत्य है?
Which of the following statements is true about enzymes?
a) एंजाइम एक प्रोटीन है/Enzyme is a protein
b) प्रतिक्रिया को तेज करने के लिए एंजाइम, उत्प्रेरक के रूप में का उपयोग किया जाता है/Enzymes are used as catalysts to speed up the reaction
c) एंजाइम सेलुलर चयापचय प्रतिक्रियाओं में भी भाग लेते हैं/Enzymes also participate in cellular metabolic reactions
d) उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं/All the above options are correct

  • एंजाइम सजीवों की कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न कार्बनिक योगिक है, जो कोशिकाओं के भीतर तथा बाहर होने वाले जैव रासायनिक क्रियाओं की गति को बढ़ा देता है |
  • एंजाइम की खोज सर्वप्रथम जर्मन केमिस्ट एडवर्ड बुकनर ने किया था |
  • एंजाइम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम विल्हेम कुहने ने किया था |
 




Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts