03 May 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 03/05/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
तरुण कपूर
  • सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पूर्व पेट्रोलियम सचिव 'तरुण कपूर' को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • हाल ही में किसे भारत सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैअजय कुमार सूद
  • हाल ही में किसे रक्षा मंत्रालय में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैविनोद जी खंडारे
  • हाल ही में किसे भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया हैडॉ वी अनंत नागेश्वरन

2. हाल ही में कौन जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक बन गया है?
- हर्षदा शरद गरुड़
  • हर्षदा शरद गरुड़ ने ''आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2022'' में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं |
  • ''आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2022'' का आयोजन 'ग्रीस के हेराक्लिओन' में किया गया है |
  • केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री: श्री अनुराग सिंह ठाकुर

3. हाल ही में किस दिन 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' मनाया गया है?
3 मई
  • हर साल 3 मई को 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
  • 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' का यह विशेष दिन पत्रकारिता की भावना का जश्न मनाता है और पत्रकारों के समर्पण को पहचानता है |
  • 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' की विषय (Theme) 2022: "डिजिटल घेराबंदी के तहत पत्रकारिता" (Journalism under digital siege)

4. हाल ही में मिशन ''सागर IX'' के द्वारा किस देश को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है?
श्रीलंका
  • भारत सरकार ने भारतीय नौसेना के जहाज 'आईएनएस घरियाल' के द्वारा मिशन ''सागर IX'' के तहत श्रीलंका को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है |
  • Sri Lanka
  • Capital: 1. Colombo (Executive Capital) 2. Sri Jayawardenepura Kotte (Legislative Capital)
  • Currency: Sri Lankan Rupee
  • PM: Mahindra Rajapaksa
  • President: Gotabaya Rajapaksa

5. हाल ही में राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है?
महेश नगर हाल्ट
  • राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम ''महेश नगर हॉल्ट'' रखा गया है |
  • भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से ठाणे स्टेशन के बीच 34 किमी की दूरी के लिए चलाई गई थी।
    रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च
  • रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी।
    भारतीय रेलवे में कुल
  • भारतीय रेलवे में कुल 18 रेलवे जोन (कोलकाता मेट्रो सहित) हैं।
  • भारत के पहले रेल मंत्री: जॉन मथाई
  • वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री: श्री अश्विनी वैष्णव
  • रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारीविनय कुमार त्रिपाठी

6. हाल ही में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
संगीता सिंह
  • 30 अप्रैल 2022 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष जगन्नाथ विद्याधर महापात्र के सेवानिवृत्त होने पर संगीता सिंह को इसके अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है |
  • CBDT: Central Board of Direct Taxes
  • Formation: 1944
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Sangeeta Singh (Add Charge)

7. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस दिन को 'उज्वला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है?
1 मई
  • पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 मई को उज्वला दिवस के रूप में मनाने का घोषणा किया गया है |
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 1 मई 2016 को ही केंद्र सरकार की ''उज्वला योजना'' का शुरूआत किया गया था |
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री: श्री हरदीप सिंह पुरी

8. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा ''मुख्यमंत्री मितान योजना'' का शुभारंभ किया गया है?
छत्तीसगढ़
  • मितान का मतलब मित्र होता है |
  • इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ के निवासी लगभग सौ सार्वजनिक सेवाओं का लाभ अपने दरवाजे पर उठा सकते हैं |
  • Chhattisgarh
  • Capital: Raipur
  • Formation: 01 November 2000
  • CM: Bhupesh Baghel
  • Governor: Anusuiya Uikey

9. हाल ही में आयोजित 'संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट 2022' किस राज्य ने जीता है?
केरल
  • केरल की ही तिरुवंतपुरम में आयोजित 'संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट 2022' में केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर खिताब अपने नाम किया है |
  • संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट, फुटबॉल खेल से संबंधित लोकप्रिय खेल है |
  • Kerala
  • Capital: Thiruvananthapuram
  • CM: Pinarayi Vijayan
  • Governor: Arif Mohammad Khan

10. हाल ही में कहां भारत के पहले इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया है?
बिहार
  • बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में भारत के पहले इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया है |
  • इस इथेनॉल उत्पादन से पेट्रोल की लागत कम करने और राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।
  • एक निजी निवेशक द्वारा स्थापित 105 करोड़ रुपये का संयंत्र केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार की इथेनॉल उत्पादन और संवर्धन नीति -2021 को मंजूरी देने के बाद से विकसित पहला संयंत्र है।
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan










Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts