1-2 March 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 1-2/03/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस बैंक के द्वारा 'प्रोजेक्ट बैंकसखी' शुरू करने का घोषणा किया गया है?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  1. ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए 'महाग्राम और सूनिवेश इंडिया फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' के सहयोग से 'बैंक ऑफ महाराष्ट्र' के द्वारा ओडिशा में 'प्रोजेक्ट बैंकसखी' शुरू करने का घोषणा किया गया है |
  2. 'प्रोजेक्ट बैंकसखी' के द्वारा ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ बैंक द्वारा घर-घर जाकर खाता खोलने की सुविधा दी जाएगी |
  • Bank of Maharashtra
  • Established: 16 September 1935
  • HQ: Pune
  • MD & CEO: A.S.Rajiv

2. हाल ही में किसे मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
संजय पांडे
  1. 1986 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के अधिकारी 'संजय पांडे' को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

3. हाल ही में किस दिन ''शून्य भेदभाव दिवस'' मनाया गया है?
1 मार्च
  • मुद्दों, हिंसा के मामलों या सामान्य हिंसा को भड़काने वाली मानसिकता के खिलाफ लड़ाई के लिए हर साल 1 मार्च को ''शून्य भेदभाव दिवस'' मनाया जाता है।
  • ''शून्य भेदभाव दिवस'' का विषय (Theme) 2022: 'Remove laws That Harm, Creat Laws That Empower'

4. हाल ही में 'प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022' का आयोजन कहां किया गया है?
नई दिल्ली
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry - CII) तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के संयुक्त प्रयास से 28वी 'प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022' का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है |
  • सिंगापुर इस बार 'भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022' का भागीदार देश है |
  • केंद्रीय राज्यमंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय: डॉ जितेंद्र सिंह

5. हाल ही में किसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
भूषण पटवर्धन
  1. NAAC: National Assessment and Accreditation Council
  2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा शिक्षाविद और अनुसंधान वैज्ञानिक, भूषण पटवर्धन को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है |
  3. मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC), यूजीसी द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय है जो कॉलेजों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और मान्यता प्रदान करता है |
  • UGC: University Grants Commission
  • Formation: 28 December 1953
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Mamidala Jagdesh Kumar

6. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 8.9%
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का जीडीपी विकास दर 8.9% प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है |
  • NSO: National Statistical Office

7. हाल ही में कब 'जनऔषधि दिवस सप्ताह' मनाया गया है?
-> 1-7 मार्च 2022
  • 7 मार्च 2022 को चौथा 'जनऔषधि दिवस' मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष में 1 से 7 मार्च 2022 तक 'जनऔषधि दिवस सप्ताह' मनाया जा रहा है |
  • जनऔषधि दिवस का विषय (Theme) 2022: "जन औषधि जन उपयोगी"
  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को नवंबर 2008 में भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई थी |
  • 'जनऔषधि दिवस सप्ताह' का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना हो के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है |
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री: श्री मनसुख मंडाविया

7. हाल ही में कहां राष्ट्रपति के द्वारा 'आरोग्य वनम' का उद्घाटन किया गया है?
दिल्ली
  • राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा राष्ट्रपति भवन में 'आरोग्य वनम' का उद्घाटन किया गया है |
  • 6.6 एकड़ में फैले 'आरोग्य वनम' को योग मुद्रा में बैठे मानव के आकार में विकसित किया गया है |
  • इसमें लगभग 215 जड़ी-बूटियाँ और पौधे जैसे नीम, तुलसी, बेल अश्वगंधा, आदि शामिल हैं जिनका उपयोग आयुर्वेद में चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

8. हाल ही में दिल्ली पुलिस के द्वारा कौनसी डिजिटल पहल लॉन्च किया गया है?
- 'अनुभूति और ई-चिट्टा'
  • दिल्ली पुलिस के द्वारा तीन नए डिजिटल पहल, 'अनुभूति, ई-चिट्टा' और क्यूआर-आधारित फीडबैक सिस्टम का शुभारंभ किया गया है |
  • 'अनुभूति': फीडबैक प्रबंधन प्रणाली जनता और पुलिस के बीच दोतरफा संचार स्थापित करेगी |
  • 'ई-चिट्टा': यह विभाग में 8 घंटे की शिफ्ट सुनिश्चित करेगा और कर्मियों की दक्षता और पारदर्शिता में वृद्धि करेगा |
  • Delhi
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Anil Baijal
  • Delhi Police Commissioner: Rakesh Asthana

9. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया है?
असम
  1. असम सरकार के द्वारा 6 महीने तक के लिए पूरे राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया गया है |
  2. यह घोषणा सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार की गई है।
  • Assam
  • Founded as the Constituent State of India (भारत के संघटक राज्य): 15 August 1947
    Country Statehood (
  • Country Statehood (भारतीय राज्य का दर्जा): 26 January 1950
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

10. हाल ही में कहां 'दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2022' का आयोजन करने का घोषणा किया गया है?
वियतनाम
  1. वियतनाम की राजधानी हनोई में 31वें 'दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2022' का आयोजन करने का घोषणा किया गया है |
  2. 31वें 'दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2022' का आयोजन 12 से 23 मई 2022 तक वियतनाम में किया जाएगा |
  • Vietnam
  • Capital: Hanoi
  • Currency: Vietnamese Dong
  • President: Nguyen Xuan Phuc
  • PM: Pham Minch Chinh CPV

11. हाल ही में किस मुख्यमंत्री की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक 'उंगलील ओरुवन' लॉन्च किया गया है?
एमके स्टालिन
  • तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री 'एम के स्टालिन' की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक 'उंगलील ओरुवन' को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख 'राहुल गांधी' के द्वारा लांच किया गया है |
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: आरएन रवी

12. हाल ही में किस दिन 'नागरिक लेखा दिवस' मनाया गया है?
2 मार्च
  • 2 मार्च 2022 को 46वें 'नागरिक लेखा दिवस' मनाया गया है हालांकि नागरिक लेखा दिवस प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को मनाया जाता है |
  • आईसीएएस (ICAS - The India Civil Accounts Service) भारत सरकार के लिए वित्तीय प्रबंधन सेवाओं के वितरण में मदद करता है, जैसे भुगतान सेवाएं, कर संग्रह प्रणाली का समर्थन करता है, सरकार-व्यापी लेखांकन, वित्तीय रिपोर्टिंग कार्य करता है, बजट अनुमान तैयार करता है और नागरिक मंत्रालयों में आंतरिक लेखा परीक्षा करता है।

13. हाल ही में कौन किसी फाउंडेशन द्वारा पूरी तरह से सोलराइज़ होने वाला पहला गांव बन गया है?
- 'दुधला'
  1. गुजरात का दुधला एक फाउंडेशन द्वारा पूरी तरह से सोलराइज़ होने वाला पहला गाँव बन गया है |
  2. वैश्विक सौर पैनल निर्माता और ईपीसी सेवा प्रदाता गोल्डी सोलर ने श्री रामकृष्ण नॉलेज फाउंडेशन (एसआरकेकेएफ) के साथ साझेदारी में दक्षिणी गुजरात के 'दुधला' गांव के सोलराइजेशन की आधारशिला रखी।
  3. लगभग 350 घरों और आंगनवाड़ी और ग्राम पंचायत जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों को बिजली देने के लिए 450 किलोवाट सौर रूफटॉप परियोजना का उपयोग किया जाएगा।
  • Gujarat
  • Formation: 01 May 1960
  • Capital: Gandhinagar
  • CM: Bhupendra Patel
  • Governor: Acharya Devvrat

14. हाल ही में किसने भारतपे (BharatPe) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है?
अशनीर ग्रोवर
  1. अशनीर ग्रोवर भारतीय फिनटेक कंपनी, भारतपे (BharatPe) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है |
  • BharatPe: BharatPe एक फिनटेक कंपनी है जो भारत के छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी यूपीआई भुगतान के लिए इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, कार्ड स्वीकृति के लिए भारत स्वाइप (पीओएस मशीन) और लघु व्यवसाय वित्तपोषण सहित फिनटेक उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करती है। यह छोटे व्यापारियों को भारतपे क्यूआर कोड के माध्यम से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से मुफ्त में भुगतान स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करता है। यह 3 से 12 महीने की अवधि के लिए 7 लाख व्यापारी ऋण भी प्रदान करता है।
  • Established: 20 March 2018
  • HQ: New Delhi
  • CEO: Suhail Sameer

15. हाल ही में जारी पुस्तक "द मिलेनियम योगी" किनके द्वारा लिखा गया है?
दीपम चटर्जी
  • भारतीय सेना के पूर्व कप्तान 'दीपम चटर्जी' के द्वारा पुस्तक "द मिलेनियम योगी: ए मॉडर्न-डे अबाउट रिक्लेमिंग वंश लाइफ" लिखा गया है |
  • यह पुस्तक जयशंकर प्रसाद के बारे में बताती है जिनकी एक उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा में एक अस्पस्ट लेकिन व्यापारिक वृद्धि हुई है |

16. हाल ही में किस टीम ने 'प्रो कबड्डी लीग' (PKL) का फाइनल मुकाबला जीता है?
दबंग दिल्ली
  • 'प्रो कबड्डी लीग' (PKL) का फाइनल मुकाबला में 'दबंग दिल्ली' ने 'पटना पाइरेट्स' टीम को हराकर 'प्रो कबड्डी लीग' (PKL) का फाइनल मुकाबला जीता है |
  • 'प्रो कबड्डी लीग' (PKL) के फाइनल मुकाबला का आयोजन कर्नाटक के बेंगलुरु में किया गया था |

17. हाल ही में किस दिन 'विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस' मनाया गया है?
1 मार्च
  • प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को दुनिया भर में नागरिक सुरक्षा के महत्व और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए 'विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस' मनाया जाता है |
  • इस दिवस का विशेष उद्देश्य नागरिक सुरक्षा, नागरिक रक्षा और आपातकालीन प्रबंधन के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है ताकि आपात स्थिति में नागरिक खुद को बचाने और आपदा के जोखिम को कम करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके |
  • 'विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस' का विषय (Theme) 2022: “Civil protection and management of displaced populations in the face of disasters and crises; The role of volunteers and the fight against the pandemic"







Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts