Best Model Practice Set Previous Year Question Paper for Railway NTPC Group D SSC CGL CHSL MTS NDA State Level Exams



Join us via







1. हाल ही में आयोजित क्रिकेट "अंडर-19 एशिया कप 2021" का फाइनल मुकाबला किस टीम ने जीता है?
a)      भारत/India
b)      साउथ कोरिया/South Korea
c)      बांग्लादेश/Bangladesh
d)      मलेशिया/Malaysia
 
  1. "अंडर-19 एशिया कप 2021" के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर यह खिताब जीत लिया है |
  2. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की यह आठवीं जीत है | "अंडर-19 एशिया कप" के फाइनल मुकाबले में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है |
  3. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 31 दिसंबर 2021 को खेला गया है |
  4. "अंडर-19 एशिया कप 2021" में भारतीय टीम के कप्तान यश धुल्ल थे |
  5. "अंडर-19 एशिया कप" 50 ओवर के प्रारूप में प्रत्येक 2 वर्ष पर आयोजित किया जाता है इसका पहला संस्करण 1989 में खेला गया था |
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah

2. हाल ही में कौन विश्व का सबसे लंबा मेट्रो लाइन वाला शहर बन गया है?
a)      पुर्तगाल/Portugal
b)      शंघाई/Shanghai
c)      न्यूजीलैंड/New Zealand
d)      दक्षिण कोरिया/South Korea
 
  1. चीन के बड़े शहरों में से एक शंघाई में 508 मेट्रो स्टेशनों के साथ 831 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का जाल बिछाया जा चुका है जो दुनिया में सबसे लंबा मेट्रो लाइन बन गया है |
  2. शंघाई मेट्रो वर्ष 1993 में शुरू किया गया था |
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

3. निम्नलिखित में से जंतु जगत का सबसे बड़ा समूह कौनसा है जिसमें कीड़े-मकोड़े भी शामिल है?
a) प्लेटीहेलेमिंथ
b) ऐनेलिडा
c) आर्थ्रोपोडा
d) एस्केलमिन्थ

  • आर्थ्रोपोडा समूह के सदस्य सभी प्रकार के आवासों जैसे- जलीय, स्थलीय, भूमिगत, वायु आदि में पाए जाते हैं |
  • इनका वाह्य कंकाल काइटिन नामक कार्बोहाइड्रेट का बना होता है |
  • तिलचट्टा (तिलचट्टा के हृदय में 13 कोष्ठक होते हैं), मच्छर, मक्खी, झींगा, केकड़ा आदि इस समूह के प्रमुख जंतु है |
  • इनका परिसंचरण तंत्र खुला तथा रक्तविहीन होता है जिसे हिमोलिम्फ कहते हैं |
  • नोट:-  केंचुआ, लीच, जोंक आदि ऐनेलिडा संघ का जंतु होते हैं |

4. निम्नलिखित में से सबसे भारी तत्व कौनसा है?
a) कार्बन
b) ऑक्सीजन
c) हाइड्रोजन
d) ओसमियम

  • यह डी-ब्लॉक का तत्व है |
  • इसका संकेत: Os,  परमाणुभार: 190,  परमाणुसंख्या: 76 होता है |
  • यह आवर्त सारणी के 6वें आवर्त तथा VIII B वर्ग में है |

5. निम्नलिखित में से किन शासकों के द्वारा खजुराहो का मंदिर बनवाया गया था?
a) चंदेल
b) सोलंकी
c) परमार
d) चौहान
  • खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है |
  • खजुराहो चंदेलों की राजधानी थी |
  • जबकि कालिंजर के पास महोवा चंदेल की प्रारंभिक राजधानी थी |

6. निम्नलिखित में से किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विरुद्ध युद्ध के लिए भेजा था?
a) मानसिंह
b) जय सिंह
c) आदिल शाह
d) बहादुर शाह जफर


7. सूर्य और चंद्रमा द्वारा गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से पृथ्वी को एक ही दिशा में खींचने के कारण क्या उत्पन्न होता है?
a) लघु ज्वार-भाटा
b) ज्वार
c) बृहत ज्वार-भाटा
d) भाटा

  • जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जाते हैं, उस समय बहुत अधिक आयाम वाले ज्वार आते हैं।
  • सूर्य और चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल एक ही दिशा में कार्य करता है, जिससे यह मजबूत हो जाता है और उच्च ज्वार अधिक उच्च और निम्न ज्वार सामान्य ज्वार की तुलना में अधिक कम होता है।

8. हाल ही में किस दिन "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" मनाया गया है?
a) 23 नवम्बर
b) 22 मई
c) 24 मार्च
d) 24 दिसंबर 
  • "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" का विषय (Theme) 2021: "प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना"
  • उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार प्रथाओं जैसे जमाखोरी, नकली विज्ञापन, झूठे उपहार प्रस्ताव और कई अन्य के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" मनाया जाता है |
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और वितरण मंत्री: श्री पीयूष गोयल

9. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था?
a) 1978
b) 1973
c) 1989
d) 1961

  • 44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से विधिक अधिकार में परिवर्तित किया गया |

10. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा किया जाता है?
a) नीति आयोग
b) एनएसओ
c) योजना आयोग
d) वित्त मंत्रालय

  • भारत में राष्ट्रीय आय की गणना राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा किया जाता है |
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए नोडल निकाय है।
  • भारत की राष्ट्रीय आय की गणना का पहला प्रयास दादाभाई नौरोजी ने 1867-68 में किया था।

11. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौनसा विकल्प सही है?
DPA, JKE, PFI,?
a) WBN
b) WZM
c) VAM
d) VZM

12. किसी निश्चित कूट भाषा में PENCIL को 65 के रूप में लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में ERASER को कैसे लिखा जाएगा?
a) 66
b) 71
c) 65
d) 72

13. दिए गए डाइस में छह के विपरीत आने वाली संख्या को ज्ञात करें?
a) 2
b) 5
c) 3
d) 1


14. 2,8,2,3,5,9,7,4,3 का परिसर ज्ञात करें?
a) 21.5
b) 7
c) 1
d) 4.93


15. एक व्यक्ति कॉलेज से घर जाने के क्रम में तीन बार बाएं, दो बार दाएं, पुनः एक बार बाएं, अंत में तीन बार दाएं घूमता है यदि प्रारंभ में वह व्यक्ति पूर्व दिशा में था तो अब वह किस दिशा में है?
a) उत्तर
b) पूर्व
c) दक्षिण
d) पश्चिम


16. दिए गए गणितीय मान के अंत में आने वाले शून्यों की संख्या ज्ञात करें?
a) 52
b) 42
c) 32
d) 22


17.दिए गए गणितीय मान का क्रमशः महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात करें?
a) 
b) 
c) 
d) 


18. 10 व्यक्तियों का औसत वजन 3.5 kg बढ़ जाता है यदि एक व्यक्ति जिसका वजन 50kg था, के स्थान पर दूसरा नया व्यक्ति आ जाता है तो उस नए व्यक्ति का वजन ज्ञात करें?
a) 75
b) 85
c) 95
d) 65


19. एक विक्रेता 50 किलोग्राम चावल में से कुछ भाग 10% लाभ पर और कुछ भाग 5% की हानि पर बेचता है और इस पूरे सौदे में उसे कुल 7% लाभ होता है तो ज्ञात करें कि 10% लाभ वाले सौदे में उसने कितने चावल बेचे?
a) 10 kg
b) 30 kg
c) 40 kg
d) 20 kg


20. एक दुकानदार एक कुर्सी को 10% लाभ पर बेचता है यदि वह इसे 5% कम पर खरीदा होता और ₹80 अधिक में बेचता तो उसे 20% का लाभ होता, कुर्सी का क्रय मूल्य ज्ञात करें?
a) ₹1000
b) ₹1500
c) ₹2500
d) 2000


इस प्रैक्टिस सेट का समाधान के लिए इस वीडियो को देखें👇👇






Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts