Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 21/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |








1. हाल ही में किस राज्य में "मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा" का शुभारंभ किया गया है?
उड़ीसा
  1. उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के द्वारा बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से "मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा" का शुभारंभ किया गया |
  2. "मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा" योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को ओडिशा के दूर-दराज के इलाकों में भेजा जाएगा |
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • Formation: 01 April 1936
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

2. हाल ही में कहां तीन दिवसीय "इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल" का उद्घाटन किया गया है?
हल्द्वानी
  1. उत्तराखंड के हल्द्वानी में तीन दिवसीय "इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल" का उद्घाटन किया गया है |
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Formation: 09 November 2000
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी
  • Governor: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

3. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में "प्रधानमंत्री जन धन योजना" (PMJDY) के अंतर्गत 44.05 करोड़ से भी अधिक खाता खुल चुके हैं, इस योजना का शुरुआत कब किया गया था?
- 2014
  • 8 दिसंबर 2021 तक के लिए जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में "प्रधानमंत्री जन धन योजना" (PMJDY) के अंतर्गत 44.05 करोड़ खाता खुल चुके हैं और इन ख़ाताओं में 1,47,812 करोड़ रुपए भी जमा है |
  • PMJDY: Pradhan Mantry Jan Dhan Yojana
  • 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाल किले की प्राचीर से इस योजना का घोषणा किया गया था और 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में लॉन्च कर दिया गया |
  • इस योजना के तहत देश के हर नागरिक के पास एक बचत खाता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साधारण शर्तों और कम से कम कागजातों के साथ बचत खाता खोलने का सुविधा दिया गया |

4. हाल ही में किसे चीन के लिए नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
प्रदीप कुमार रावत
  • प्रदीप कुमार रावत चीन में नए भारतीय राजदूत के रूप में निवर्तमान विक्रम मिश्री का जगह लेंगे |
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

5. देश के छह करोड़ विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए किस कंपनी ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ समझौता किया है?
इंफोसिस (Infosys)
  1. देश के ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के 6 करोड से भी अधिक विद्यार्थियों को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इंफोसिस ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ हाथ मिलाया है |
  2. Infosis
  3. इंफोसिस लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है।
  • Founded: 02 July 1981
  • HQ: Banglore, Karnataka
  • Chairman: Nandan Nilekani

6. हाल ही में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा जारी "मोस्ट इन्नोवेटिव इंस्टिट्यूशन" की सूची में कौन पहले स्थान पर है?
आईआईटी रुड़की
  • CII: Confederation of Indian Industry
  • कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा जारी "मोस्ट इन्नोवेटिव इंस्टिट्यूशन" की सूची में आईआईटी मद्रास दूसरे स्थान पर है |

7. हाल ही में कौन चिल्ली के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले सबसे युवा राष्ट्रपति बन गए हैं?
गेब्रियल बोरिक
  • चिल्ली के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में 11 मार्च 2022 को शपथ ग्रहण करेंगे |
  • Chile
  • Capital: Santiago
  • Currency: Chilean Peso
  • President:?

8. हाल ही में जारी पुस्तक "गजपति: ए किंग विदआउट ए किंगडम" किनके द्वारा लिखा गया है?
अशोक बल
  • अशोक बल द्वारा लिखित पुस्तक "गजपति: ए किंग विदआउट ए किंगडम" का विमोचन उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के द्वारा किया गया |
  • यह पुस्तक सूर्यवंशी गजपति कपिलेंद्र देव से शुरू होने वाले गजपति राजाओं के इतिहास से संबंधित है |

9. हाल ही में कब "गुड गवर्नेंस सप्ताह" मनाया गया है?
-> 20 से 26 दिसंबर
  • केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के साथ "गुड गवर्नेंस सप्ताह" मनाया गया है |

10. जल्द ही जारी होने वाली पुस्तक "बैचलर डैड: माय जर्नी टू फादरहुड एंड मोर" किनके द्वारा लिखा गया है?
तुषार कपूर
  • अभिनेता तुषार कपूर द्वारा लिखित पुस्तक "बैचलर डैड: माय जर्नी टू फादरहुड एंड मोर" जनवरी 2022 में लांच किया जाएगा |
  • अभिनेता तुषार कपूर द्वारा लिखित इस पुस्तक में पिताधर्म पर प्रकाश डाला गया है |

11. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी को "गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है?
सेल (SAIL)
  1. सेल के द्वारा कार्बन फुटप्रिंट में कमी, अनुसंधान एवं विकास, कार्बन सिंक का निर्माण, एलईडी में क्रमिक बदलाव, नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा बढ़ाने इत्यादि महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए "गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है |

12. हाल ही में किसने 'बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2021' का पुरस्कार जीता है?
एम्मा रादुकानु
  1. ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी, एम्मा रादुकानु ने 'बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2021' का पुरस्कार जीता है |
  2. इंग्लैंड के पुरुष फुटबॉल टीम को 'बीबीसी स्पोर्ट्स अवार्ड 2021' का टीम ऑफ द ईयर चुना गया है |
  3. जबकि फुटबॉल के कोच, गैरेथ साउथगेट (इंग्लैंड) को 'बीबीसी स्पोर्ट्स अवार्ड 2021' का कोच ऑफ द ईयर चुना गया है |
  • BBC: British Broadcasting Corporation
  • Founded: 14 November 1922
  • HQ: London, England
  • Director: Fran Unsworth









Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts