Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 01/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल का शुरूआत किया गया है?
- DigiSaksham
  • 'DigiSaksham' के माध्यम से मुफ्त में डिजिटल कौशल प्रदान किया जाएगा |
  • केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री: श्री भूपेंद्र यादव
  • इस तरह के डिजिटल कौशल का लाभ नेशनल कैरियर सेंटर (NCS) पोर्टल के वेबसाइट (www.ncs.gov.in) पर उठाया जा सकता है |

2. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस' मनाया गया?
- 1 अक्टूबर
  • 'अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस' का विषय (Theme) 2021: Coffee's Next Generation
  • प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को कॉफी से संबंधित उत्पाद की उत्पादन में लगे किसान और अन्य कार्यकर्ता के सम्मान में 'अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस' मनाया जाता है |
  • पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस' जापान के द्वारा मनाया गया था उसके बाद अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन के द्वारा 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस' मनाया जाने लगा |

3. हाल ही में किस दिन 'विश्व शाकाहारी दिवस' मनाया गया?
- 1 अक्टूबर
  • वैश्विक स्तर पर शाकाहारी व्यवहार, स्वास्थ्य, वातावरण और मानवीय लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को 'विश्व शाकाहारी दिवस' मनाया जाता है |

4. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में 'अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण' (IFSCA) का विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?
- सी.के. मिश्रा
  • सी.के. मिश्रा के अध्यक्षता में गठित 'अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण' (IFSCA) का विशेषज्ञ समिति प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्राधिकारों में स्थायी वित्त में नियामक प्रथाओं का अध्ययन करेगी और आईएफएससी में विश्व स्तरीय स्थायी वित्त केंद्र विकसित करने के लिए मजबूत ढांचे की सिफारिश करेगी।

5. हाल ही में जारी 'Hurun India Rich List 2021' में कौन भारत का सबसे धनी व्यक्ति के रूप में बताए गए हैं?
- मुकेश अंबानी
  • 'Hurun India Rich List 2021' में मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ पूंजी के साथ लगातार दसवें सबसे धनी व्यक्ति के रूप में बने हुए हैं |
  • इस सूची में अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी 5,05,900 करोड़ पूंजी के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं |
  • 'Hurun India Rich List 2021' के अनुसार पिछले वर्ष 58 अरबपतियों के मुकाबले अब भारत में कुल 237 अरबपतियां हैं |

6. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग/वृद्ध व्यक्ति दिवस' मनाया गया?
- 1 अक्टूबर
  1. 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग/वृद्ध व्यक्ति दिवस' का विषय (Theme) 2021: 'Digital Equity for All Ages'
  2. सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में वायु नमन कार्यक्रम आयोजित करेगी |
  3. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा बुजुर्ग लोगों की सहायता के लिए 'Elder Line' लॉन्च किया गया है |
  4. सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में वायु नमन कार्यक्रम आयोजित करेगी
  5. 'Elder Line' के तहत अब बुजुर्ग व्यक्ति टोल फ्री नंबर 14567 और बात करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं |
  6. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री: डॉ वीरेंद्र कुमार
  7. वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 1 अक्टूबर को बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों जैसे कि बुढ़ापा और बड़े दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, और समाज में वृद्ध लोगों द्वारा किए गए योगदान की सराहना करना हैं।
  8. पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 14 दिसंबर 1990 को 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग/वृद्ध व्यक्ति दिवस' को मनाने का फैसला किया गया था |
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

7. हाल ही में भारत सरकार ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
- संयुक्त राज्य अमेरिका
  • US President: Joe Biden (46th)
  • US Capital: Washington DC

8. हाल ही में किसे आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
- विनोद अग्रवाल
  • आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) केंद्र सरकार और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ सिर्फ उद्योग संघों द्वारा चलाया जाता है जो ऑटो उद्योग के लिए क्षेत्र कौशल परिषद है इसका उद्देश्य आटोमोटिव उद्योग के विकास और प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना है |

9. हाल ही में जारी 'डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2021' में भारत का रैंक क्या है?
- 59वां
  • 'डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2021' में लगातार दूसरी बार डेनमार्क पहले स्थान पर बना हुआ है तथा दूसरे स्थान पर साउथ कोरिया और तीसरे स्थान पर फिनलैंड है |

10. हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के द्वारा कौनसी पृथ्वी निगरानी उपग्रह लांच किया गया है?
- 'Landsat 9'
  • NASA: National Aeronautics and Space Administration
  • Established: 01 October 1958
  • HQ: Washington, D.C., USA
  • Administrator: Bill Nelson

11. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना 2021' लॉन्च किया गया है?
राजस्थान
  1. राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 'मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना 2021' लॉन्च किया |
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • Formation: 30 March 1949
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts