Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 16,17/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किसने "इटालियन ओपन महिला एकल" खिताब जीता है?
- इगा स्विटेक
  • इगा स्विटेक, पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी हैं
  • उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा को हराकर यह खिताब अपने नाम किया

2. हाल ही में किसने "इटालियन ओपन पुरुष एकल" खिताब जीता है?
- राफेल नडाल
  • राफेल नडाल (Spain) ने नोवाक जोकोविच (Serbia) को हराकर यह खिताब अपने नाम किया

3. हाल ही में "राष्ट्रीय डेंगू दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 16 मई
  • यह दिवस डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
  • डेंगू, एडीज मच्छर के काटने से होता है

4. हाल ही में "इंटरनेशनल डे ऑफ लिविंग टुगेदर इन पीस" किस दिन मनाया गया?
- 16 मई
  • यह दिवस आपसी मतभेदों को दूर कर एक दूसरे को सम्मान करने और आने वाली पीढ़ियों को युद्ध की विपत्ति से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 मई को मनाया जाता है

5. हाल ही में "अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 16 मई
  1. Theme 2021: Trust Science
  2. यह दिवस भौतिक वैज्ञानिक और इंजीनियर 'थियोडोर मैमन द्वारा 1960 में लेजर के सफल ऑपरेशन की वर्षगांठ पर प्रत्येक वर्ष 16 मई को मनाया जाता है
  3. यह दिवस यूनेस्को के लक्ष्यों को पूरा करने पर प्रकाश भी डालता है
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director General: Audrey Azoulay

6. हाल ही में किसने "69वीं मिस यूनिवर्स 2020" का खिताब अपने नाम किया है?
- एंड्रिया मेजा
  • एंड्रिया मेजा, मेक्सिको का निवासी है
  • यह ख़िताब 2020 का है परंतु 2021 में वितरित किया जा रहा है
  • भारत के तरफ से एडलाइन क्वाड्रोस कैसलीनो चौथा स्थान हासिल किया है

7. हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- एम.एस. नरसिम्हन

8. मंगल ग्रह पर अपना पहला मार्स रोवर उतारने वाला कौन विश्व का दूसरा देश बन गया है?
- चीन
  1. चीन का पहला मार्स रोवर "झूरोंग" मंगल ग्रह पर उतरा है, इससे पहले यह कारनामा करने वाला एकमात्र देश अमेरिका था
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

9. हाल ही में किस दिन 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' (World Hypertension Day) मनाया गया?
- 17 मई
  • Theme 2021: "Measure Your Blood Pressure Accurately, Control it, Live Longer"

10. हाल ही में "विश्व दूरसंचार दिवस" (World Telecommunication Day) किस दिन मनाया गया?
- 17 मई

11. हाल ही में कब से कब तक 'छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह' मनाया गया?
- 17-23 मई 2021
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

12. हाल ही में जारी पुस्तक "सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीगयू एंड अलायंस" जो 16 मई को सिक्किम दिवस के अवसर पर जारी किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
प्रीत मोहन सिंह मलिक
  • Sikkim
  • Capital: Gangtok
  • CM: Prem Singh Tamang
  • Governor: Ganga Prasad

13. हाल ही में कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- राजीव सातव

14. Covid-19 रोगियों के इलाज हेतु DRDO के द्वारा बनाई गई कौन सी दवा को आपात काल प्रयोग के लिए अनुमति मिल गई है?
- 2-DG
  1. यह दवा 'DRDO और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज' के सहयोग से निर्मित हुआ है
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

15. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सब्जियों की होम डिलीवरी हेतु कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है?
- मोमा मार्केट
  • Manipur Capital: Imphal
  • CM: N. Biren Singh
  • Governor: Najma Heptulla

16. हाल ही में पूर्व सौराष्ट्र क्रिकेटर और BCCI रेफरी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- राजेंद्र सिंह जडेजा
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts