Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 13/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. किस शहर को भारत का सबसे अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित शहर घोषित किया गया है?
- पुणे
  • यह घोषणा रियलिटी फॉर्म 'housing.com' के "स्टेट ऑफ हेल्थ केयर इन इंडिया रिपोर्ट" में किया गया है
  • इस सूची में अहमदाबाद दूसरे स्थान, बेंगलुरु तीसरे स्थान और मुंबई चौथे स्थान पर है
  • इस सूची में दिल्ली-एनसीआर सबसे निचले स्थान पर है

2. हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को "विश्व खाद्य पुरस्कार 2021" प्रदान किया गया?
- शकुंतला हरकसिंह
  • यह पुरस्कार उन्हें कृषि एवं खाद्य प्रणालियों के समग्र पोषण संवेदनशील दृष्टिकोण मैं उनके शोध के लिए दिया गया
  • यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली एशियाई महिला भी बन गई है

3. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) के द्वारा COVID-19 से प्रभावित कर्मचारियों के लिए कौन सी योजना लॉन्च किया गया है?
- 'आश्वासन'
  • CBIC: Central Board of Indirect Taxes and Customs
  • Established: 01 January 1964
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Pranab Kumar Das
  • CBDT Chairman: M. Ajeet Kumar

4. हाल ही में किस बैंक ने खाता खोलने के लिए 'वीडियो केवाईसी' सुविधा शुरू किया है?
- साउथ इंडियन बैंक
  • South Indian Bank
  • Established: 29 January 1929
  • HQ: Thrissur
  • Tagline: Experience Next Generation Banking

5. HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी वृधि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
- 10%
  • HDFC Bank
  • HQ: Mumbai
  • MD & CEO: शशिधर जगदीशन
  • Tagline: We Understand Your World

6. हाल ही में रेटिंग एजेंसी "केयर रेटिंग्स" के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.2%

7. IRDAI ने किस बीमा कंपनी पर थर्ड पार्टी मोटर बीमा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ₹30 लाख का जुर्माना लगाया है?
- SBI General Insurance
  • IRDAI: Insurance Regulatory and Development Authority of India
  • HQ: Hyderabad
  • Established: 1999
  • Chairman: Subhash Chandra Khuntia

8. हाल ही में महामारीविद कहे जाने वाले और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ का निधन हो गया उनका नाम क्या है?
- समरजीत जाना

9. हाल ही में CBI के पूर्व निदेशक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- के. राघोथमैन
  • CBI: The Central Bureau of Investigation
  • Established: 01 April 1963
  • HQ: New Delhi
  • Director: ?

10. हाल ही में श्रीलंका का एक-दिवसीय क्रिकेट टीम के लिए किसे कप्तान नामित किया गया है?
- कुसल परेरा
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

11. हाल ही में असमिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- होमेन बरगोहाईं

12. संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय खाताों में पैसा भेजने के लिए यूएई का 'Mashreq Bank' किस भारतीय बैंक के साथ समझौता किया है?
- Federal Bank
  • Federal Bank
  • HQ: Aluva (Kerala)
  • Established: April 28 1931
  • Tagline: Your Perfect Banking Partner

13. हाल ही में वर्ल्ड बैंक का "ग्लोबल रेमिटेंस रिपोर्ट" के अनुसार विदेशों से पैसे मंगाने के मामले में कौन सा देश सबसे ऊपर है?
- भारत
  1. भारत 2020 में $83 बिलियन के साथ शीर्ष पर है
  2. वही चीन $59.5 बिलियन के साथ दूसरे स्थान पर है
  • World Bank
  • Established: जुलाई 1944
  • HQ: Washington, D.C., United States
  • President: David Malpass
  • Members: 189

14. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने 'थ्री-इन-वन खाता' सुविधा प्रदान करने के लिए किस वित्तीय कंपनी के साथ समझौता किया है?
- Geojit
  1. Geojit Financial Services, और पंजाब नेशनल बैंक मिलकर निवेशकों के लिए एक साथ तीन सुविधाएं देंगे जैसे पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोलना, पीएनबी डिमैट अकाउंट खोलना और Geojit में ट्रेडिंग अकाउंट खोलना
  • PNB HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts