Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 12/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



1. हाल ही में किस कंपनी को "ग्रीन ऊर्जा अवार्ड" से सम्मानित किया गया है?
- IREDA
  1. IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड
  2. यह पुरस्कार इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा प्रदान किया गया
  • IREDA
  • Established: 11 March 1987
  • HQ: New Delhi


2. रेटिंग एजेंसी 'Moody's ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
- 9.3%
  • 'Moody's, एक अमेरिकी वित्तीय कंपनी है

3. हाल ही में जारी पुस्तक "लाइफ इन द क्लॉक टॉवर वैली" किसके द्वारा लिखा गया है?
- शकूर राथेर
  • शकूर राथेर, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के पत्रकार हैं और यह उनकी पहली पुस्तक है

4. हाल ही में आरबीआई ने किसे अपना कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है?
- जोस जे कट्टूर
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

5. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" मनाया गया?
- 12 मई
  • Theme 2021: 'Nurses: A Voice to Lead - A vision for future healthcare'

6. हाल ही में किसे 'नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड' (NARCL) का सीईओ नियुक्त किया गया है?
- पद्मकुमार एम नायर
  • यह कंपनी ऋण दाताओं की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को रिकवर करने के लिए काम करती है

7. ब्रोकरेज कंपनी 'Nomura' ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
- 10.8%
  • Nomura, एक जापानी ब्रोकरेज कंपनी है

8. हाल ही में किस बैंक ने "I Choose my Numbers" सुविधा लॉन्च किया है?
- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  1. इस सुविधा के अनुसार ग्राहक अपने बचत खाते या चालू खाते के अंतिम 10 अंकों को अपने अनुसार चुन सकते हैं
  • Jana Small Finance Bank
  • Established: 2008
  • HQ: Bengaluru
  • Tagline: 'पैसे का कदर'

9. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2022 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
- 10.1%

  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
    HQ: New York
    Secretary General: Antonio Guterres
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

10. जल जीवन मिशन के तहत "हर घर जल मिशन" को 100% पूरा करने वाला कौन केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
- पुदुचेरी
  1. पुदुचेरी से पहले अन्य कई राज्य इसे पूरा कर चुके हैं
  2. 'जल जीवन मिशन' को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था और इसे पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2024 तक रखा गया है
  • Puducherry
  • Capital: Puducherry
  • CM: N Rangasamy
  • Lieutenant Governor: Tamilisai Saoundrajan (addl. Charge)

11. हाल ही में कौनसा पोत अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानवरहित पोत बन गया है?
- Mayflower 400
  • इस पोत को 'IBM' और समुद्री अनुसंधान संगठन 'ProMare' के द्वारा बनाया गया है




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

 

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts