Weekly-Current-Affairs-in-hindi-english-one-liners-weekly-gk-updates-by-Tar-Education


Join us via


Weekly Current Affairs 12April to 18 April 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


1. हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य का कोविड वैक्सीनेशन एंबेसडर किस अभिनेता को बनाया है?
- सोनू सूद
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore

2. हाल ही में कौन सा देश दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौता, RCEP (रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप) को मंजूरी दिया है?
- सिंगापुर
  • RCEP: The Regional Comprehensive Economic Partnership
  • RCEP: 10 आसियान देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया सहित कुल 15 प्रतिभागी देशों का एग्रीमेंट है

3. हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया?
- 11 अप्रैल
  • यह दिवस श्री महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती का भी प्रतीक होता है
  • Theme 2021: 'Stay at home during coronavirus, keep mother and newborn safe from coronavirus'

4. शंघाई रैंकिंग कंसलटेंसी द्वारा जारी "वैश्विक विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग 2020 (AEWU) के अनुसार भारत के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों में शीर्ष स्थान किस संस्थान ने प्राप्त किया है?
- IISc बंगलुरु
  • इस सूची में भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा 'कोलकाता विश्वविद्यालय' को मिला है
  • वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संस्थान 'हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैंब्रिज यूनाइटेड स्टेट्स' है

5. हाल ही में 'विश्व पार्किसन दिवस' कब मनाया गया?
- 11 अप्रैल
  • यह दिवस बढ़ते तंत्रिका तंत्र विकार पार्किसन रोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है

6. हाल ही में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी FlipKart के द्वारा कहां पर एशिया का सबसे बड़ा 'पूर्ति केंद्र' (supply centre) स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- हरियाणा
  • FlipKart
  • Established: October 2007
  • HQ: Bengaluru
  • CEO: कल्याण कृष्णमूर्ति

7. हाल ही में किसे 'नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाईड  इकोनॉमिक रिसर्च' (NCAER) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
- पूनम गुप्ता
  • NCAER: The National Council of Applied Economic Research
  • Chairman: नंदन नीलेकणी

8. हाल ही में कौन सा नगर निगम 'ग्रीन बांड' जारी करने वाला देश का पहला नगर निगम बन गया है?
- गाजियाबाद नगर निगम
  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला नगर निगम भी गाजियाबाद नगर निगम में ही है

9. हाल ही में जाने-माने शूटिंग कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- संजय चक्रवर्ती

10. हाल ही में UAE का शीर्ष नागरिक पुरस्कार किस भारतीय मूल के व्यवसाई को प्रदान किया गया है?
- MA Yusuff Ali
  • संयुक्त अरब अमीरात(UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

11. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बीमा पॉलिसीयां बेचने के लिए किस बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है?
- Bharti AXA
  1. Bharti AXA HQ: Mumbai
  2. Established:
  3. Tagline: सुरक्षा का नया नजरिया
  • Fincare Small Finance Bank
  • Established: 2017
  • HQ: Bengaluru
  • Tagline: Banking on More

12. 30वें BASIC जलवायु परिवर्तन पर मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी किस देश के द्वारा की गई?
- भारत
  • केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री: प्रकाश जावड़ेकर
  • BASIC: Brazil, South Africa, India, China

13. पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की इंधन खपत में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है?
- 9.1%
  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: धर्मेंद्र प्रधान

14. प्रसिद्ध अभिनेता जिन्होंने टीवी धारावाहिक महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थी, का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- सतीश कौल

15. हाल ही में किस देश के द्वारा अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के नाम का घोषणा किया गया है?
- संयुक्त अरब अमीरात
  • संयुक्त अरब अमीरात(UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

16. हाल ही में किस पेमेंटस बैंक के द्वारा "रिवार्ड्स 123" बचत खाता लांच किया गया है?
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  1. यह विशेष बचत खाता ग्राहकों को डिजिटल रूप से बचत करने और लेन-देन करने पर रिवार्ड्स प्रदान करेगा
  • Airtel Payment Bank
  • Established: 2017
  • HQ: New Delhi
  • MD & CEO: Anubrata Biswas

17. हाल ही में किस फिल्म निर्माता को फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान "नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स" से सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- गुनीत मोंगा

18. हाल ही में "मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस" कब मनाया गया?
- 12 अप्रैल

19. हाल ही में Covid-19 से लड़ने के लिए रुसी वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है, इस वैक्सीन का नाम क्या है?
- Sputnik V
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

 20. हाल ही में किसके द्वारा "AICTE  लीलावती पुरस्कार 2020" प्रदान किया गया?
- रमेश पोखरियाल निशंक
  • AICTE: All India Council For Technical Education
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री: रमेश पोखरियाल निशंक
  • यह पुरस्कार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है

21. हाल ही में नागर विमानन मंत्रालय ने किस देश के साथ "एयर-बबल समझौता" किया है?
- श्रीलंका
  •  इस तरह की समझौते के तहत दोनों देश एक दूसरे के यहां प्रतिबंधित स्थितियों में भी  यात्रा कर सकेंगे
  •  इसके साथ ही भारत कुल 28 देशों के साथ ऐसे समझौता कर चुका है

22. हाल ही में भारी तबाही मचाने वाला  उष्णकटिबंधीय चक्रवात "सेरोजा" किस देश को प्रभावित किया है?
- ऑस्ट्रेलिया
  • Australia
  • Capital: Canberra
  • Currency: Australian Dollar
  • PM: Scott Morrison

23. संस्कृत भाषा  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांग्लादेश में कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया?
- 'लिटिल गुरु'
  • Bangladesh
  • Capital: Dhaka
  • PM: Sheikh Hasina
  • President: Abdul Hamid

24. ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2021  का 74वां संस्करण का घोषणा किया गया:-
  1. BAFTA: British Academy off Film and Television Arts
  2. Established: 16 April 1947
  3. HQ: London, UK
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: Nomadland
  • सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: Chloe Zhao (फिल्म "Nomadland" के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: Anthony Hopkins (फिल्म "The Father" के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: Frances McDormand (फिल्म "Nomadland" के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म: Soul
  • सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म: The Present

25. हाल ही में किसे नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति किया गया है?
- सुशील चंद्रा
  •  वे सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे

26. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दिल्ली में 500 बेड वाला कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने का घोषणा किया है, DRDO के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
- जी. सतीश रेडी
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

27. पोषक और संतुलित आहार की जरूरत का संदेश फैलाने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के द्वारा कौन सी मिशन की शुरुआत की गई?
- आहार क्रांति

28. हाल ही में किस देश ने 3000 वर्ष पुरानी शहर "लॉस्ट गोल्डन सिटी" की खुदाई की है?
- मिस्र
  • मिस्र के लक्सर में ईस शहर की खुदाई की गई है जिसे "राइज ऑफ एटेन" के नाम से भी जाना जाता है
  • मिस्र (Egypt)
  • Capital: Cairo
  • Currency: Egyptian Pound

29. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने "इंडियन एयर फोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2021" का उद्घाटन किया, वर्तमान में इंडियन एयर फोर्स की प्रमुख कौन है?
- RKS Bhadauria
  • Indian Air Force (IAF)
  • Established: 8 October 1932
  • IAF Chief/Air Chief Marshal: RKS Bhadauria
  • Air Force Day: 8 October
  • IAF Motto: Touch the Sky with Glory

30. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कारोबार में सुगमता लाने और आयातकों/निर्यातकों को सूचना तक त्वरित पहुंच के लिए कौन सी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
- DGFT Trade Facilitation App
  • DGFT: Directorate General of Foreign Trade
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग: मंत्री पीयूष गोयल

31. हाल ही में किसके द्वारा ऑनलाइन डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन (ODR) हैंडबुक लॉन्च करने का घोषणा किया गया है?
- नीति आयोग
  1. यह बिना अदालतों में जाए विशेष रुप से छोटे और मध्य स्तर के मामलों का डिजिटल तकनीक और वैकल्पिक समाधान का उपयोग करके विवादों का समाधान करने में सक्षम करेगा
  • NITI Aayog: The National Institution for Transforming India
  • Established: 01 January 2015
  • Chairman: PM of India
  • Vice Chairman: Rajiv Kumar
  • CEO: Amitabh Kant

32. हाल ही में ऑनलाइ गेमिंग प्लेटफार्म "SportzXchange" ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- पृथ्वी शाॅ

33. पेमेंट गेटवे कंपनी 'बिल डेस्क' ने ऑनलाइन भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए किसके साथ समझोता किया है?
- J.P. Morgan

34. SwitchON फाउंडेशन ने किसानों को सोलर पंप खरीदने हेतु वित्त की पेशकश करने के लिए किस बैंक के साथ समझोता किया है?
- PNB
  • PNB HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"

35. हाल ही में रूस के संसद द्वारा पारित एक कानून के अनुसार रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कब तक अपने पद पर बने रह सकते हैं?
- 2036
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

36. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 'World Bank-IMF 2021' की 103वीं विकास समिति की बैठक में भाग लिया, विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है?
- वॉशिंगटन DC, USA
  • World Bank
  • Established: जुलाई 1944
  • HQ: Washington, D.C., United States
  • President: David Malpass
  • Members: 189

37. किस बैंक ने 'मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' में 12.99% हिस्सेदारी खरीद कर सह-प्रमोटर बन गया है?
- एक्सिस बैंक
  • Axis Bank HQ: Mumbai
  • Tagline: बढ़ती का नाम जिंदगी
  • CEO: अमिताभ चौधरी

38. हाल ही में किस दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड का 102वी वर्षगांठ मनाया गया?
- 3 अप्रैल
  • 13 अप्रैल 1919 को जनरल रेजीनाल्ड डायर ने पंजाब के अमृतसर में जालियांवाला बाग में निहत्थे भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलवा दिया था

39. हाल ही में किसे 'नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी' (NADA) का महानिदेशक बनाया गया है?
- सिद्धार्थ सिंह लोंग्जाम
  • NADA, खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं व अन्य सामग्री के सेवन से रोकता है
  • NADA: National Anti Doping Agency
  • Established: 24 November 2005
  • HQ: New Delhi
  • Brand Ambassador: Suniel Shetty

40. कौन सा जिला प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- उधमपुर
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

41. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को मार्च महीने के लिए 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड' के लिए चुना गया है?
- भुवनेश्वर कुमार
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney
  • ICC has announced a global partnership with learning startup BYJU'S till 2023

42. हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती किस दिन मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था
  • यह उनका 130वी जयंती है
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है

 43. हाल ही में "विश्व चगास रोग दिवस" कब मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • यह उष्णकटिबंधीय परजीवी रोग है जिसकी रोकथाम के बारे में लोगों मे जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है
  • WHO द्वारा मई 2019 मे इस दिवस की मंजूरी दी गई
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom
44. हाल ही में भारत का पहला 'LNG स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट' कहां लगाया गया?
- महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में H-energy के जयगढ़ टर्मिनल पर लगाया गया
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

45. पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा डिजिटल रूप से ग्राहकों को सेल्फ सर्वीस प्रदान करने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत की गई है?
- PNB@Ease
  • इस पहल के अंतर्गत ग्राहक खुद से खाता खोलना, लोन प्राप्त करना, कार्ड जारी करना आदि अन्य सुविधाएं ले सकते हैं
  • PNB HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"

46. मत्स्य किसानों और खरीदारों को जोड़ने हेतु कौन सी एक "इलेक्ट्रॉनिक बाजार प्लेटफार्म" लांच की गई है?
- e-SaNta
  • यह प्लेटफॉर्म केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा लांच किया गया

47. हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी को 'सर रिचर्ड हैडली' पदक प्रदान किया गया?
- केन विलियमसन
  • केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर है

48. नीति आयोग के द्वारा पोषण और स्वास्थ्य पर कौन सी डिजिटल संग्रह लॉन्च किया गया है?
- पोषण ज्ञान
  • यह डिजिटल संग्रह नीति आयोग, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, और सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज, अशोका यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से लांच किया गया

49. हाल ही में 'गुइलेर्मो अल्बर्टो सैंटियागो लास्सो मेंडोजा' को इक्वाडोर का राष्ट्रपति चुना गया है, इक्वाडोर का राजधानी कहां है?
- Quito
  • Ecuador
  • Capital: Quito
  • Currency: US $
50. 'मानवाधिकार का टाइटन' कहे जाने वाले 'इब्र अब्दुर रहमान' का निधन हो गया, वह किस देश के मानवाधिकार आइकन थे?
- पाकिस्तान
  • उनका जन्म भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले हरियाणा में 1930 में हुआ था

51. हाल ही में किस देश ने दुनिया के सबसे ऊंचे रडार स्टेशन पर 5G सिग्नल बेस खोला है?
- चीन
  • 'गणबाल रडार स्टेशन' सबसे ऊंचा रडार स्टेशन है
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

52. हाल ही में किसे 'नेशनल अवार्ड फॉर इन्नोवेशन ट्रेनिंग प्रैक्टिसेज 2019-20' प्रदान किया गया है?
- HAL
  • HAL: Hindustan Aeronautics Limited
  • Established: 23 December 1940
  • Head Quarter: Bengaluru
  • Chairman: R. Madhavan

53. हाल ही में कौन सा देश वित्तीय क्षेत्र को विनियमित करने के लिए जलवायु परिवर्तन कानून पेश करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
- न्यूजीलैंड
  • New Zealand
  • Capital: Wellington
  • Currency: New Zealand Dollar
  • PM: Jacinda Ardern

54. नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए NITI आयोग का अटल इन्नोवेशन मिशन (AIM) किसके साथ समझौता किया है?
- डेनमार्क
  • दोनों देशों ने स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SoI) पर हस्ताक्षर किए
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन
  • creation of the first energy island: Denmark

55. हाल ही में जाने-माने हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- बलवीर सिंह जूनियर
  • उन्होंने भारतीय सेना में आपातकालीन कमीशन अधिकारी के रूप में भी काम किया

56. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2021 की मेजबानी आभासी तरीके से किस शहर के द्वारा किया जाएगा?
- सविल
  • सविल, स्पेन का एक शहर है
  • यह पुरस्कार विभिन्न खेलों में विशेष प्रदर्शन और योगदान करने के लिए प्रदान किया जाता है

57. हाल ही में 'छठे रायसीना डायलॉग 2021' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
- नरेंद्र मोदी
  • Theme 2021: "ViralWorld: Outbreak, Outliers and Out of Control"

58. हाल ही में योगेश प्रवीण का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
- इतिहासकार

59. हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय पगडी दिवस' कब मनाया गया?
- 13 अप्रैल
  • मुख्यतः यह दिवस गुरु नानक देव की जयंती और बैसाखी त्योहार का प्रतीक है

60. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार किस बल्लेबाज ने पुरुष ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- बाबर आजम
  • बाबर आजम, पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज हैं
  • दूसरे स्थान: विराट कोहली
  • तीसरा स्थान: रोहित शर्मा
  • बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं, भारत के तरफ से इस सूची में जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर है
  • ऑल राउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन है
61. हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी "Elista" ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
- सुरेश रैना

62. हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर कितनी प्रतिशत हो गई है?
- 5.52%
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), मिनिस्ट्री आफ स्टैटिसटिक्स एंड प्रोगाम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) के अंतर्गत कार्य करता है
  • MoSPI मंत्री: राव इंद्रजीत सिंह
  • सांख्यिकी दिवस: 29 जून

63. केंद्रीय कानून मंत्री के द्वारा 'राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग' (NCSCs) का ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल लांच किया गया, वर्तमान में केंद्रीय कानून मंत्री कौन है?
- रविशंकर प्रसाद
  • रविशंकर प्रसाद का संसदीय क्षेत्र पटना साहिब, बिहार है

64. किसानों की आय बढ़ाने, फार्मिंग खर्च में कमी लाने और नई तकनीक से कृषि कार्य करने हेतु कृषि मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
  • Microsoft: MS
  • Microsoft CEO: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, US

65. विश्व कला दिवस (World Art Day) किस दिन मनाया गया?
- 15 अप्रैल
  • प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में रचनात्मक गतिविधि और ललित कला में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है

66. हाल ही में किस दिन 'राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस' मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • Theme: "Maintenance of Fire Safety Equipment is Key to Mitigate Fire Hazards"

67. 'इंटरनेशनल डे फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन 2021' किस दिन मनाया गया?
- 12 अप्रैल
  • Theme: "Access to Essential Services"
  • सड़क पर गुजर-बसर करने वाले वैसे बच्चे जिनका कोई नहीं है उनका देखरेख करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और समाज में बराबर का दर्जा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है

68. हाल ही में 37वां सियाचिन दिवस किस दिन मनाया गया?
- 13 अप्रैल
  • यह दिवस भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उत्तरी सीमा सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं

69. हाल ही में किस भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने "पोलगर चैलेंज 2021" जीता है?
- आर. प्रगनंदा
  • चेन्नई के रहने वाले 'आर. प्रगनंदा' उज्बेकिस्तान 'नोदिरबेक अब्दुसताटोरोव' को हराकर यह खिताब अपने नाम किया

70. हाल ही में भारत का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के द्वारा लोगों की मानसिक भलाई हेतु कौन सी मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है?
- 'MANAS'
  • MANAS: Mental Health and Normalcy Augmentation System
  • भारत का मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार: के. विजय राघवन

71. आम लोगों तक बागवानी को बढ़ावा, देने विभिन्न फूल, पौधों के मूल्य और गुणवत्ता प्राप्त करने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा कौन सी पोर्टल की शुरुआत की गई?
- नेशनल नर्सरी पोर्टल
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: नरेंद्र सिंह तोमर

72. नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) ने भारत के सभी सहकारी समितियों के विकास कार्य को बल देने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय बैंक से ऋण समझौता किया है?
- ड्यूश बैंक
  • ड्यूश बैंक जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है
  • यह ऋण समझौता 600 करोड़ रुपए का है

73. हाल ही में बंगाली नववर्ष "पोइला बोइशाख" किस दिन मनाया गया?
- 15 अप्रैल
  • यह दिवस बंगाली समुदाय के नववर्ष का प्रतिक है

74. हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर किस दिन "हिमाचल दिवस" मनाया गया?
- 15 अप्रैल
  1. 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन एक अलग प्रांत के रूप में किया गया
  2. और 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ
  3. First state in India to implement e-cabinet
  • Himachal Pradesh
  • Capital: Shimla (Summer), Dharamshala (Winter)
  • CM: Jai Ram Thakur
  • Governor: Bandaru Dattatreya

75. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO) ने 'गगनयान मिशन' में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
- फ्रांस
  • फ्रांस का अंतरिक्ष एजेंसी 'CNES' इसरो का मदद करेगा
  • गगनयान मिशन भारत द्वारा पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है
  • ISRO: Indian Space Research Organisation
  • SRO Established: 15 August 1969
  • ISRO HQ: Bengaluru
  • ISRO Chairman: K. Shivan

76. हाल ही में आयोजित "मास्को फिल्म फेस्टिवल 2021" में किस भारतीय मराठी फिल्म को "बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर अवार्ड" प्रदान किया गया है?
- पगल्या (Puglya)

77. "इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021" में भारत किस स्थान पर है?
- 49th
  • यह इंडेक्स फेसबुक और 'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' के द्वारा जारी किया गया है
  • इस सूची में स्वीडन पहले स्थान पर है



 78. हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के द्वारा पुस्तक "Believe - What Life and Cricket Taught Me" लिखा गया है?
- सुरेश रैना

79संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के द्वारा 2022 तक चंद्रमा पर कौनसी पहली रोवर भेजने का घोषणा किया गया है?
- राशिद
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

80. हाल ही में ई-कमर्स कंपनी अमेजन के द्वारा SME  क्षेत्र को डिजिटल बनाने और निवेश करने के उद्देश्य से कितनी राशि का 'वेंचर फंड लॉन्च' किया है?
- 250 मिलियन डॉलर

81. हाल ही में विश्व आवाज दिवस (World Voice Day) कब मनाया गया?
- 16 अप्रैल
  • मानव जीवन में आवाज का महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से यह दिवस प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को मनाया जाता है
  • "विश्व आवाज दिवस" की शुरुआत सबसे पहले सन 1999 में ब्राजील के राष्ट्रीय आवाज दिवस के रूप में हुई थी बाद में यह विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा

82. 'एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2021' में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है?
- Sarita Mor
  • इस चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान के अलमाटी में 13 से 18 अप्रैल तक हो रहा है

83. 'PM-CARES' कोष से कितने अस्पतालों को खोलने का घोषणा किया गया है जिनके पास अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट होगा?
- 100

84. हाल ही में किसके द्वारा "EatSmart Cities Challenge & Transport 4 All Challenge" को लांच किया गया?
- श्री हरदीप सिंह पुरी
  • श्री हरदीप सिंह पुरी, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हैं
  • इसका उद्देश्य विभिन्न शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा जागृत करना, स्टार्टअप को बढ़ावा देना और समग्र विकास करना है

85. हाल ही में आयोजित 'राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद' की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
- पीयूष गोयल
  • पीयूष गोयल वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं
  • इसका उद्देश्य स्टार्टअप और नवाचार की पोषण हेतु मजबूत परिस्थितिकी तंत्र बनाना है

86. हाल ही में किस संस्था के द्वारा 'स्टेट ऑफ़ वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट 2021' जारी किया गया है?
- UNFPA
  • UNFPA: United Nations Population Fund
  • यह रिपोर्ट "My Body is My Own" के नाम से प्रकाशित की गई है
  • इस रिपोर्ट के अनुसार विकासशील देशों की लगभग आधी महिलाओं को अपने शरीर संबंधी निर्णय लेने का अधिकार नहीं है


87. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवन पर आधारित चार पुस्तकों का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया इन पुस्तकों को किसके द्वारा लिखा गया है?
- किशोर मकवाना
वें पुस्तके हैं- 1.राष्ट्र दर्शन 2.जीवन दर्शन 3.व्यक्ति दर्शन 4.आयाम दर्शन


88. हाल ही में हैती मे बढ़ रही अशांति की स्थिति के बाद हैती के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
- जोसेफ जूटे
  • और नए प्रधानमंत्री के रुप में क्लाउड जोसेफ को नियुक्त किया है गया है
  • Haiti
  • Capital: Port-au-Prince
  • Currency: Haitian Grourde

89. हाल ही में किसे हैती का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है?
- क्लाउड जोसेफ
  • Haiti
  • Capital: Port-au-Prince
  • Currency: Haitian Grourde

90. विजडन अल्मनैक अवार्ड 2021 में किसे 2010 के दशक का वनडे क्रिकेटर चुना गया है?
विराट कोहली
  • विजडन अल्मनैक अवार्ड को "बाइबिल ऑफ क्रिकेट" के रूप में भी जाना जाता है
  • सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल की 50वीं वर्षगांठ पर 1971 से 2021 के बीच प्रत्येक दशक से एक क्रिकेटर का चयन किया गया है
  • कपिल देव को 1980 के दशक के लिए वनडे क्रिकेटर चुना गया है
  • सचिन तेंदुलकर को 1990 के दशक के वनडे क्रिकेटर चुना गया है
  • ऑस्ट्रेलिया के Beth Mooney को 'लीडिंग वीमेन क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड' चुना गया है
  • इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes को 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है
  • वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर Kieron Pollard को लीडिंग 'T20 क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड' चुना गया है

91. हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया गया?
- 17 अप्रैल
  • यह दिवस हीमोफीलिया और अन्य रक्तस्त्राव विकारों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है
  • यह एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें खून का थक्का बनना बंद हो जाता है और यह बीमारी पुरुषों में औरतों के द्वारा फैलता है
  • यह दिवस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक श्राबेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है
  • Theme 2021: Adapting to change: Sustaining care in a new world

92. हाल ही में किसे 78वें 'वेनिस फिल्म फेस्टिवल का गोल्डन लायन फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' प्रदान करने का घोषणा किया गया है?
- रॉबर्टो बेनिग्नी

93. हाल ही में CBI के पूर्व निदेशक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- रंजीत सिन्हा
  • वर्तमान में CBI के निदेशक प्रवीण सिन्हा है
  • CBI: The Central Bureau of Investigation
  • Established: 01 April 1963
  • HQ: New Delhi
  • Director: Praveen Sinha

94. 8वें इंडिया-किर्गिस्तान स्पेशल फोर्स अभ्यास "खंजर" का शुभारंभ कहां किया जा रहा है?
- बिश्केक
  • बिश्केक, किर्गिस्तान की राजधानी है

95. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान पर 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया है, उनका नाम क्या है?
- Heath Streak
  1. उनपर यह प्रतिबंध एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के आरोप में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay

96. अमेरिका के राष्ट्रपति 'जो बिडेन' ने किसे NASA के अगले प्रशासक के रूप में नामांकित किया है?
- Bill Nelson
  • NASA: National Aeronautics and Space Administration
  • Established: 01 October 1958
  • HQ: Washington, D.C., USA
  • Administrator: Bill Nelson

97. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को किस स्मार्टफोन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- TECNO
  • TECNO, हॉन्ग कॉन्ग की एक मोबाइल कंपनी है
  • भारत में इस कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है

98. हाल ही में किस विदेशी बैंक ने भारत शहीत 13 देशों में अपने उपभोक्ता बैंकिंग परिचालन को बंद करने का घोषणा किया है?
- CitiBank
  • CitiBank Established: 1812
  • HQ: New York, USA

99. भारत सरकार ने COVID-19 के कारण प्रतिबंध के बाद विदेशी लोगों के लिए पुनः कितने देशों के लिए 'ई-वीजा' सुविधा बहाल कर दिया है?
-156
  • चुकी यह सुविधा कुल 171 देशों के लिए उपलब्ध है परंतु COVID-19 के कारण फिलहाल 156 देशों के लिए ही 'ई-वीजा' शुरू की गई है

100. हाल ही में सागरमाला परियोजना के तहत किस राज्य में 'रोपैक्स जेटी' (ROPAX Jetty) परियोजना को मंजूरी दी गई है?
- ओडिशा
  1. इस परियोजना में कुल लागत 110.60 करोड़ रुपए है, जिसमें 50% केंद्र सरकार और 50% राज्य सरकार खर्च करेगी
  2. इस परियोजना से उड़ीसा के दो जिलें भद्रक और केंद्रपारा के बीच लगभग 200 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

101. हाल ही में पूर्व चुनाव आयुक्त का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- G.V.G. कृष्णमूर्ति
  • वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त: सुशील चंद्रा (24th)

102. हाल ही में एक पद्मश्री अवार्डी प्रसिद्ध तमिल अभिनेता का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- विवेक

103. हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली अक्षय ऊर्जा खरीद समझौते को मंजूरी दी है?
- FaceBook
  • फेसबुक, कर्नाटक में स्थित 32 मेगा वाट पवन ऊर्जा परियोजना से खरीद करेगा
  • Facebook
  • Established: February 2004
  • HQ: Menlo Park, California, United States
  • CEO: Mark Zuckerberg

104. हाल ही में बांग्लादेश के जाने-माने अभिनेत्री और नेशनल फिल्म अवार्डी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- सारा बेगम कबोरी


105. हाल ही में SBI जनरल इंश्योरेंस ने अपने बीमा उत्पादों को बेचने के लिए किस क्षेत्रीय बैंक के साथ समझौता किया है?
- UBKGB
  • UBKGB: Uttarbanga Kshetriya Gramin Bank
  • UBKGB HQ: Coochbehar, West Bangal

106. हाल ही में किस ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के द्वारा भारत का पहला 'आधार आधारित SIP भुगतान सुविधा' लॉन्च किया है?
- ETMONEY
  • SIP: Systematic Investment Plan

107. हाल ही में किस बैंक ने "पे बाय बैंक ऐप" के माध्यम से भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए MasterCard  के साथ समझौता किया है?
- RBL Bank
  • RBL Bank
  • Established: August 1943
  • HQ: Mumbai
  • Tagline: Apno ka Bank
  • MD & CEO: Vishwavir Ahuja

108. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नियमों को और आसान और अनुपालन को कम करने के उद्देश्य से कौन सी पहल की शुरुआत की है?
- RRA 2.0
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. ? 

109. सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से चलने वाले माइक्रो ग्रिड और वाटर पंप स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- Tata Power

110. हाल ही में किस प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित चिकित्सक का निधन हो गया?
- डॉ. ककरला सुब्बा राव







Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts