Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 17 April 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


1. विजडन अल्मनैक अवार्ड 2021 में किसे 2010 के दशक का वनडे क्रिकेटर चुना गया है?
विराट कोहली
  • विजडन अल्मनैक अवार्ड को "बाइबिल ऑफ क्रिकेट" के रूप में भी जाना जाता है
  • सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल की 50वीं वर्षगांठ पर 1971 से 2021 के बीच प्रत्येक दशक से एक क्रिकेटर का चयन किया गया है
  • कपिल देव को 1980 के दशक के लिए वनडे क्रिकेटर चुना गया है
  • सचिन तेंदुलकर को 1990 के दशक के वनडे क्रिकेटर चुना गया है
  • ऑस्ट्रेलिया के Beth Mooney को 'लीडिंग वीमेन क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड' चुना गया है
  • इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes को 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है
  • वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर Kieron Pollard को लीडिंग 'T20 क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड' चुना गया है

2. हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया गया?
- 17 अप्रैल
  • यह दिवस हीमोफीलिया और अन्य रक्तस्त्राव विकारों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है
  • यह एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें खून का थक्का बनना बंद हो जाता है और यह बीमारी पुरुषों में औरतों के द्वारा फैलता है
  • यह दिवस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक श्राबेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है
  • Theme 2021: Adapting to change: Sustaining care in a new world

3. हाल ही में किसे 78वें 'वेनिस फिल्म फेस्टिवल का गोल्डन लायन फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' प्रदान करने का घोषणा किया गया है?
- रॉबर्टो बेनिग्नी

4. हाल ही में CBI के पूर्व निदेशक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- रंजीत सिन्हा
  • वर्तमान में CBI के निदेशक प्रवीण सिन्हा है
  • CBI: The Central Bureau of Investigation
  • Established: 01 April 1963
  • HQ: New Delhi
  • Director: Praveen Sinha

5. 8वें इंडिया-किर्गिस्तान स्पेशल फोर्स अभ्यास "खंजर" का शुभारंभ कहां किया जा रहा है?
- बिश्केक
  • बिश्केक, किर्गिस्तान की राजधानी है

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान पर 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया है, उनका नाम क्या है?
- Heath Streak
  1. उनपर यह प्रतिबंध एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के आरोप में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay

7. अमेरिका के राष्ट्रपति 'जो बिडेन' ने किसे NASA के अगले प्रशासक के रूप में नामांकित किया है?
- Bill Nelson
  • NASA: National Aeronautics and Space Administration
  • Established: 01 October 1958
  • HQ: Washington, D.C., USA
  • Administrator: Bill Nelson

8. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को किस स्मार्टफोन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- TECNO
  • TECNO, हॉन्ग कॉन्ग की एक मोबाइल कंपनी है
  • भारत में इस कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है

9. हाल ही में किस विदेशी बैंक ने भारत शहीत 13 देशों में अपने उपभोक्ता बैंकिंग परिचालन को बंद करने का घोषणा किया है?
- CitiBank
  • CitiBank Established: 1812
  • HQ: New York, USA

10. भारत सरकार ने COVID-19 के कारण प्रतिबंध के बाद विदेशी लोगों के लिए पुनः कितने देशों के लिए 'ई-वीजा' सुविधा बहाल कर दिया है?
-156
  • चुकी यह सुविधा कुल 171 देशों के लिए उपलब्ध है परंतु COVID-19 के कारण फिलहाल 156 देशों के लिए ही 'ई-वीजा' शुरू की गई है

11. हाल ही में सागरमाला परियोजना के तहत किस राज्य में 'रोपैक्स जेटी' (ROPAX Jetty) परियोजना को मंजूरी दी गई है?
- ओडिशा
  1. इस परियोजना में कुल लागत 110.60 करोड़ रुपए है, जिसमें 50% केंद्र सरकार और 50% राज्य सरकार खर्च करेगी
  2. इस परियोजना से उड़ीसा के दो जिलें भद्रक और केंद्रपारा के बीच लगभग 200 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

12. हाल ही में पूर्व चुनाव आयुक्त का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- G.V.G. कृष्णमूर्ति
  • वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त: सुशील चंद्रा (24th)

13. हाल ही में एक पद्मश्री अवार्डी प्रसिद्ध तमिल अभिनेता का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- विवेक

14. हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली अक्षय ऊर्जा खरीद समझौते को मंजूरी दी है?
- FaceBook
  • फेसबुक, कर्नाटक में स्थित 32 मेगा वाट पवन ऊर्जा परियोजना से खरीद करेगा
  • Facebook
  • Established: February 2004
  • HQ: Menlo Park, California, United States
  • CEO: Mark Zuckerberg

15. हाल ही में बांग्लादेश के जाने-माने अभिनेत्री और नेशनल फिल्म अवार्डी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- सारा बेगम कबोरी


16. हाल ही में SBI जनरल इंश्योरेंस ने अपने बीमा उत्पादों को बेचने के लिए किस क्षेत्रीय बैंक के साथ समझौता किया है?
- UBKGB
  • UBKGB: Uttarbanga Kshetriya Gramin Bank
  • UBKGB HQ: Coochbehar, West Bangal

17. हाल ही में किस ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के द्वारा भारत का पहला 'आधार आधारित SIP भुगतान सुविधा' लॉन्च किया है?
- ETMONEY
  • SIP: Systematic Investment Plan

18. हाल ही में किस बैंक ने "पे बाय बैंक ऐप" के माध्यम से भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए MasterCard  के साथ समझौता किया है?
- RBL Bank
  • RBL Bank
  • Established: August 1943
  • HQ: Mumbai
  • Tagline: Apno ka Bank
  • MD & CEO: Vishwavir Ahuja

19. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नियमों को और आसान और अनुपालन को कम करने के उद्देश्य से कौन सी पहल की शुरुआत की है?
- RRA 2.0
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. ? 

20. सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से चलने वाले माइक्रो ग्रिड और वाटर पंप स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- Tata Power

21. हाल ही में किस प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित चिकित्सक का निधन हो गया?
- डॉ. ककरला सुब्बा राव



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts