Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 15 April 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


1. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार किस बल्लेबाज ने पुरुष ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- बाबर आजम
  • बाबर आजम, पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज हैं
  • दूसरे स्थान: विराट कोहली
  • तीसरा स्थान: रोहित शर्मा
  • बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं, भारत के तरफ से इस सूची में जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर है
  • ऑल राउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन है

2. हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी "Elista" ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
- सुरेश रैना

3. हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर कितनी प्रतिशत हो गई है?
- 5.52%
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), मिनिस्ट्री आफ स्टैटिसटिक्स एंड प्रोगाम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) के अंतर्गत कार्य करता है
  • MoSPI मंत्री: राव इंद्रजीत सिंह
  • सांख्यिकी दिवस: 29 जून

4. केंद्रीय कानून मंत्री के द्वारा 'राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग' (NCSCs) का ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल लांच किया गया, वर्तमान में केंद्रीय कानून मंत्री कौन है?
- रविशंकर प्रसाद
  • रविशंकर प्रसाद का संसदीय क्षेत्र पटना साहिब, बिहार है

5. किसानों की आय बढ़ाने, फार्मिंग खर्च में कमी लाने और नई तकनीक से कृषि कार्य करने हेतु कृषि मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
  • Microsoft: MS
  • Microsoft CEO: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, US

6. विश्व कला दिवस (World Art Day) किस दिन मनाया गया?
- 15 अप्रैल
  • प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में रचनात्मक गतिविधि और ललित कला में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है

7. हाल ही में किस दिन 'राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस' मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • Theme: "Maintenance of Fire Safety Equipment is Key to Mitigate Fire Hazards"

8. 'इंटरनेशनल डे फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन 2021' किस दिन मनाया गया?
- 12 अप्रैल
  • Theme: "Access to Essential Services"
  • सड़क पर गुजर-बसर करने वाले वैसे बच्चे जिनका कोई नहीं है उनका देखरेख करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और समाज में बराबर का दर्जा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है

9. हाल ही में 37वां सियाचिन दिवस किस दिन मनाया गया?
- 13 अप्रैल
  • यह दिवस भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उत्तरी सीमा सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं

10. हाल ही में किस भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने "पोलगर चैलेंज 2021" जीता है?
- आर. प्रगनंदा
  • चेन्नई के रहने वाले 'आर. प्रगनंदा' उज्बेकिस्तान 'नोदिरबेक अब्दुसताटोरोव' को हराकर यह खिताब अपने नाम किया

11. हाल ही में भारत का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के द्वारा लोगों की मानसिक भलाई हेतु कौन सी मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है?
- 'MANAS'
  • MANAS: Mental Health and Normalcy Augmentation System
  • भारत का मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार: के. विजय राघवन

12. आम लोगों तक बागवानी को बढ़ावा, देने विभिन्न फूल, पौधों के मूल्य और गुणवत्ता प्राप्त करने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा कौन सी पोर्टल की शुरुआत की गई?
- नेशनल नर्सरी पोर्टल
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: नरेंद्र सिंह तोमर

13. नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) ने भारत के सभी सहकारी समितियों के विकास कार्य को बल देने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय बैंक से ऋण समझौता किया है?
- ड्यूश बैंक
  • ड्यूश बैंक जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है
  • यह ऋण समझौता 600 करोड़ रुपए का है

14. हाल ही में बंगाली नववर्ष "पोइला बोइशाख" किस दिन मनाया गया?
- 15 अप्रैल
  • यह दिवस बंगाली समुदाय के नववर्ष का प्रतिक है

Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts