Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 14 April 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में किसे 'नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी' (NADA) का महानिदेशक बनाया गया है?
- सिद्धार्थ सिंह लोंग्जाम
  • NADA, खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं व अन्य सामग्री के सेवन से रोकता है
  • NADA: National Anti Doping Agency
  • Established: 24 November 2005
  • HQ: New Delhi
  • Brand Ambassador: Suniel Shetty

2. कौन सा जिला प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- उधमपुर
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

3. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को मार्च महीने के लिए 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड' के लिए चुना गया है?
- भुवनेश्वर कुमार
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney
  • ICC has announced a global partnership with learning startup BYJU'S till 2023

4. हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती किस दिन मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था
  • यह उनका 130वी जयंती है
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है

 5. हाल ही में "विश्व चगास रोग दिवस" कब मनाया गया?
- 14 अप्रैल
  • यह उष्णकटिबंधीय परजीवी रोग है जिसकी रोकथाम के बारे में लोगों मे जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है
  • WHO द्वारा मई 2019 मे इस दिवस की मंजूरी दी गई
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom
6. हाल ही में भारत का पहला 'LNG स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट' कहां लगाया गया?
- महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में H-energy के जयगढ़ टर्मिनल पर लगाया गया
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

7. पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा डिजिटल रूप से ग्राहकों को सेल्फ सर्वीस प्रदान करने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत की गई है?
- PNB@Ease
  • इस पहल के अंतर्गत ग्राहक खुद से खाता खोलना, लोन प्राप्त करना, कार्ड जारी करना आदि अन्य सुविधाएं ले सकते हैं
  • PNB HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"

8. मत्स्य किसानों और खरीदारों को जोड़ने हेतु कौन सी एक "इलेक्ट्रॉनिक बाजार प्लेटफार्म" लांच की गई है?
- e-SaNta
  • यह प्लेटफॉर्म केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा लांच किया गया

9. हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी को 'सर रिचर्ड हैडली' पदक प्रदान किया गया?
- केन विलियमसन
  • केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर है

10. नीति आयोग के द्वारा पोषण और स्वास्थ्य पर कौन सी डिजिटल संग्रह लॉन्च किया गया है?
- पोषण ज्ञान
  • यह डिजिटल संग्रह नीति आयोग, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, और सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज, अशोका यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से लांच किया गया

11. हाल ही में 'गुइलेर्मो अल्बर्टो सैंटियागो लास्सो मेंडोजा' को इक्वाडोर का राष्ट्रपति चुना गया है, इक्वाडोर का राजधानी कहां है?
- Quito
  • Ecuador
  • Capital: Quito
  • Currency: US $
12. 'मानवाधिकार का टाइटन' कहे जाने वाले 'इब्र अब्दुर रहमान' का निधन हो गया, वह किस देश के मानवाधिकार आइकन थे?
- पाकिस्तान
  • उनका जन्म भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले हरियाणा में 1930 में हुआ था

13. हाल ही में किस देश ने दुनिया के सबसे ऊंचे रडार स्टेशन पर 5G सिग्नल बेस खोला है?
- चीन
  • 'गणबाल रडार स्टेशन' सबसे ऊंचा रडार स्टेशन है
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

14. हाल ही में किसे 'नेशनल अवार्ड फॉर इन्नोवेशन ट्रेनिंग प्रैक्टिसेज 2019-20' प्रदान किया गया है?
- HAL
  • HAL: Hindustan Aeronautics Limited
  • Established: 23 December 1940
  • Head Quarter: Bengaluru
  • Chairman: R. Madhavan

15. हाल ही में कौन सा देश वित्तीय क्षेत्र को विनियमित करने के लिए जलवायु परिवर्तन कानून पेश करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
- न्यूजीलैंड
  • New Zealand
  • Capital: Wellington
  • Currency: New Zealand Dollar
  • PM: Jacinda Ardern

16. नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए NITI आयोग का अटल इन्नोवेशन मिशन (AIM) किसके साथ समझौता किया है?
- डेनमार्क
  • दोनों देशों ने स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SoI) पर हस्ताक्षर किए
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन
  • creation of the first energy island: Denmark

17. हाल ही में जाने-माने हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- बलवीर सिंह जूनियर
  • उन्होंने भारतीय सेना में आपातकालीन कमीशन अधिकारी के रूप में भी काम किया

18. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2021 की मेजबानी आभासी तरीके से किस शहर के द्वारा किया जाएगा?
- सविल
  • सविल, स्पेन का एक शहर है
  • यह पुरस्कार विभिन्न खेलों में विशेष प्रदर्शन और योगदान करने के लिए प्रदान किया जाता है

19. हाल ही में 'छठे रायसीना डायलॉग 2021' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
- नरेंद्र मोदी
  • Theme 2021: "ViralWorld: Outbreak, Outliers and Out of Control"

20. हाल ही में योगेश प्रवीण का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
- इतिहासकार

21. हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय पगडी दिवस' कब मनाया गया?
- 13 अप्रैल
  • मुख्यतः यह दिवस गुरु नानक देव की जयंती और बैसाखी त्योहार का प्रतीक है

Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts