Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 11-12 April 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


1. हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य का कोविड वैक्सीनेशन एंबेसडर किस अभिनेता को बनाया है?
- सोनू सूद
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore

2. हाल ही में कौन सा देश दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौता, RCEP (रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप) को मंजूरी दिया है?
- सिंगापुर
  • RCEP: The Regional Comprehensive Economic Partnership
  • RCEP: 10 आसियान देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया सहित कुल 15 प्रतिभागी देशों का एग्रीमेंट है

3. हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया?
- 11 अप्रैल
  • यह दिवस श्री महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती का भी प्रतीक होता है
  • Theme 2021: 'Stay at home during coronavirus, keep mother and newborn safe from coronavirus'

4. शंघाई रैंकिंग कंसलटेंसी द्वारा जारी "वैश्विक विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग 2020 (AEWU) के अनुसार भारत के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों में शीर्ष स्थान किस संस्थान ने प्राप्त किया है?
- IISc बंगलुरु
  • इस सूची में भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा 'कोलकाता विश्वविद्यालय' को मिला है
  • वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संस्थान 'हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैंब्रिज यूनाइटेड स्टेट्स' है

5. हाल ही में 'विश्व पार्किसन दिवस' कब मनाया गया?
- 11 अप्रैल
  • यह दिवस बढ़ते तंत्रिका तंत्र विकार पार्किसन रोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है

6. हाल ही में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी FlipKart के द्वारा कहां पर एशिया का सबसे बड़ा 'पूर्ति केंद्र' स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- हरियाणा
  • FlipKart
  • Established: October 2007
  • HQ: Bengaluru
  • CEO: कल्याण कृष्णमूर्ति

7. हाल ही में किसे 'नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाईड  इकोनॉमिक रिसर्च' (NCAER) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
- पूनम गुप्ता
  • NCAER: The National Council of Applied Economic Research
  • Chairman: नंदन नीलेकणी

8. हाल ही में कौन सा नगर निगम 'ग्रीन बांड' जारी करने वाला देश का पहला नगर निगम बन गया है?
- गाजियाबाद नगर निगम
  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला नगर निगम भी गाजियाबाद नगर निगम में ही है

9. हाल ही में जाने-माने शूटिंग कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- संजय चक्रवर्ती

10. हाल ही में UAE का शीर्ष नागरिक पुरस्कार किस भारतीय मूल के व्यवसाई को प्रदान किया गया है?
- MA Yusuff Ali
  • संयुक्त अरब अमीरात(UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

11. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बीमा पॉलिसीयां बेचने के लिए किस बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है?
- Bharti AXA
  1. Bharti AXA HQ: Mumbai
  2. Established:
  3. Tagline: सुरक्षा का नया नजरिया
  • Fincare Small Finance Bank
  • Established: 2017
  • HQ: Bengaluru
  • Tagline: Banking on More

12. 30वें BASIC जलवायु परिवर्तन पर मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी किस देश के द्वारा की गई?
- भारत
  • केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री: प्रकाश जावड़ेकर
  • BASIC: Brazil, South Africa, India, China

13. पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की इंधन खपत में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है?
- 9.1%
  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: धर्मेंद्र प्रधान

14. प्रसिद्ध अभिनेता जिन्होंने टीवी धारावाहिक महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थी, का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- सतीश कौल

15. हाल ही में किस देश के द्वारा अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के नाम का घोषणा किया गया है?
- संयुक्त अरब अमीरात
  • संयुक्त अरब अमीरात(UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

16. हाल ही में किस पेमेंटस बैंक के द्वारा "रिवार्ड्स 123" बचत खाता लांच किया गया है?
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  1. यह विशेष बचत खाता ग्राहकों को डिजिटल रूप से बचत करने और लेन-देन करने पर रिवार्ड्स प्रदान करेगा
  • Airtel Payment Bank
  • Established: 2017
  • HQ: New Delhi
  • MD & CEO: Anubrata Biswas

17. हाल ही में किस फिल्म निर्माता को फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान "नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स" से सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- गुनीत मोंगा

18. हाल ही में "मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस" कब मनाया गया?
- 12 अप्रैल



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts