Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 10-04-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



Daily Quiz>>

1. प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अंबानी परिवार और अन्य पर अधिग्रहण कोड के नियमों के उल्लंघन के आरोप में ₹25 करोड़ का जुर्माना लगाया है, वर्तमान में SEBI के अध्यक्ष कौन हैं?
Ajay Tyagi
  • SEBI: Securities and Exchange Board of India
  • Established: 12 April 1992
  • HQ: Mumbai
  • Chairperson: Ajay Tyagi

2. उड़ीसा सरकार के द्वारा कोविड-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए कौनसा अभियान शुरू किया गया है?
मास्क अभियान
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

3. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने तमिलनाडु में परिवहन कनेक्टिविटी को सुचारू बनाने के लिए कितनी ऋण राशि की मंजूरी दी है?
- $ 484 मिलियन
  1. Tamil Nadu
  2. Capital: Chennai
  3. CM: Edappadi K. Palaniswami
  4. Governor: Banwarilal Purohit
  • ADB: Asian Development Bank
  • ADB established: 1966
  • ADB HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • ADB President: Masatsugu Asakawa

4. "राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020" लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कौन सी एक नई पहल की शुरुआत की है?
- SARTHAQ
  • SARTHAQ: Students and Teachers Holistic Advancement through Quality Education

5. हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- Prince Philip

6. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से आभासी रूप से मीटिंग करते हुए विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री कौन है?
- Mark Rutte
  • Netherland
  • Capital: Amsterdam
  • Currency: Euro
  • PM: Mark Rutte

7. हाल ही में किस दिन विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया?
- 10 अप्रैल
  • चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी की महत्व को दर्शाने के लिए यह दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है
  • यह दिवस होम्योपैथी के जनक कहे जाने वाले "Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann" की जयंती पर मनाया जाता है जिन्होंने होम्योपैथी की खोज की थी
  • Theme 2021: "Homeopathy- Roadmap for Integrative Medicine"

8. हाल ही में कौन सी म्यूच्यूअल फंड कंपनी 5 लाख करोड़ रुपए की AAMU को पार करने वाली देश की पहली म्यूच्यूअल फंड कंपनी बन गई है?
- SBI Mutual Fund
  • AAMU: Average Assets under Management

9. हाल ही में किस धावक को "छत्तीसगढ़ वीरानी पुरस्कार" से सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- दुती चंद
  • दुती चंद ओडिशा राज्य से संबंध रखती हैं
  • यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाता है
  • यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं के योगदान के लिए दिया जाता है

10. गरीब और कमजोर वर्ग छात्रों को गणित और विज्ञान क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया गया है?
- लैब ऑन व्हील्स
  • दिल्ली के शिक्षा मंत्री: मनीष सिसोदिया

11. हाल ही में किसे "WWE हॉल ऑफ फेम 2021" में शामिल किया गया है?
- The Great Khali
  • WWE: World Wrestling Entertainment

12. MSME के लिए क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए "U GRO कैपिटल" ने किसके के साथ साझेदारी की है?
- SBM बैंक इंडिया

13. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन के साथ आभासी रूप से उच्च स्तरीय मीटिंग किया, सेशेल्स की राजधानी कहां है?
- Victoria
  1. इस दौरान भारत ने सेशेल्स को 100 करोड़ रुपए के गश्ती जहाज "PS जोरोस्टर" प्रदान किया
  • Seychelles
  • Capital: Victoria
  • Currency: Rupee
  • President: Wavel Ramkalawan

14. हाल ही में बहरीन के विदेश मंत्री 'अब्दुल्लातिफ बिन रशिद अलजायनी' भारत के आधिकारिक दौरे पर थे, बहरीन की राजधानी कहां है?
Manama
  • Currency: Bahraini Dinar





Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts