Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 04,05-April-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |

Read in English>>


Daily Quiz>>

1. हाल ही में किस देश के द्वारा जानवरों के लिए दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन बनाया गया है?
- रूस
  1. इस वैक्सीन नाम Carnivac-Cov है
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

2. हाल ही में कौन सी डिजिटल पेमेंट कंपनी UPI पर एक बिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है?
- PhonePe
  • PhonePe
  • Established: 2015
  • HQ: Bengaluru

3. हाल ही में "संकल्प से सिद्धि विलेज एंड डिजिटल कनेक्ट ड्राइव" किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
- TRIFED
  • उद्देश्य: गांवों में "वन धन विकास केंद्र" खोलना
  • TRIFED: Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India Limited

4. हाल ही में भौतिक शास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता 'इसामु आकासाकी' का निधन हो गया उनका संबंध किस देश से था?
- जापान
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM: Yoshihide Suga

5. हाल ही में "राष्ट्रीय समुद्री दिवस" कब मनाया गया?
- 5 अप्रैल
  • उद्देश्य: अंतरमहाद्वीपीय वाणिज्य एवं अर्थव्यवस्था के बारे में जागरूकता फैलाना

6. हाल ही में कौन सा राज्य सभी को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है?
- राजस्थान
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashok Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

7. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के जीवन पर आधारित जारी पुस्तक "मनोहर पर्रिकर: ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ" किसके द्वारा लिखा गया है?
- नितिन गोखले
  • मनोहर पारिकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके थे

8. हाल ही में "टयूलिप फेस्टिवल" का उद्घाटन कहां किया गया?
- श्रीनगर
  • पर्यटकों को लुभाने के लिए यहा 64 से अधिक किस्मों के 15 लाख से अधिक फूल लगाए गए हैं जिसका उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा किया गया

9. कौन सा राज्य PM-KUSUM योजना के तहत कृषि आधारित सौर ऊर्जा परियोजना लागू करने वाला पहला राज्य बन गया?
- राजस्थान
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashok Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

10. हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस' (International Day for Mine Awareness) कब मनाया गया?
- 4 अप्रैल
  • Theme 2021: दृढ़ता, साझेदारी और प्रगति (Perseverance, Partnership, and progress)

11. हाल ही में किस प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा दृष्टि बाधित लोगों के लिए "स्पर्श-संवेदनशील घड़ी" विकसित किया गया है?
- IIT कानपुर

12. किस राज्य सरकार के द्वारा COVID टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष "उपहार योजना" की शुरुआत की गई है?
- उत्तर प्रदेश
  • वैसे लोग जो कोविड-19 का टीकाकरण करा चुके हैं उन लोगों के बीच एक लकी ड्रॉ कराया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

13. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस (International Day of Conscience) कब मनाया गया?
- 5 अप्रैल

14. हाल ही में किस प्रसिद्ध फिल्म और टीवी अभिनेत्री का निधन हो गया है?
- शशिकला

15. शोधकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पश्चिमी घाटों में जीनस "Argyreia" से संबंधित फूल की एक नई प्रजाति की खोज किया है, इस फूल का नाम किस राजनेता के नाम पर रखा गया है?
- शरद पवार
  • इस प्रजाति का नाम "आर्गिरिया शरदचंद्रजी" रखा गया है (AIIB)

15. विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के द्वारा पंजाब में 'नहर आधारित पेयजल परियोजना' के लिए कितनी राशि की ऋण को मंजूरी दी गई है?
- $300 USD
  1. यह राशि भारतीय मुद्रा में 2190 करोड़ रुपए के बराबर है
  • World Bank
  • Established: जुलाई 1944
  • HQ: Washington, D.C., United States
  • President: David Malpass
  • Members: 189

16. हाल ही में 'भगवती सिंह' का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
- राजनीति
  • वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री थे

17. भारत सरकार द्वारा महिलाओं की सहयोग के लिए 'UN WOMEN' में कितनी राशि का योगदान दिया गया?
- $ 3लाख


Read in English>>


Daily Quiz>>


Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts