Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 03-04-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



1. हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- रामागुंडम
  • रामागुंडम, तेलंगाना के पेडापली डिस्ट्रिक्ट में है
  • यह संयंत्र नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) के द्वारा कमीशन किया जा रहा है
  • संयंत्र का क्षमता: 100 MW और 4.5 लाख फोटोवोल्टिक पैनल
  • अनुमानित लागत: 423 करोड़

2. पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा?
- ताशकंद, उज़्बेकिस्तान

3. हाल ही में "कलिंग रत्न पुरस्कार 2021" से किसे सम्मानित किया गया?
- विश्व भूषण हरिचंदन
  • यह पुरस्कार "सरला दास" की 600वी जयंती के अवसर पर सरला साहित्य के सहयोग से उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा दिया गया
  • विश्व भूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल है

4. हाल ही में 'भारतीय खाद्य सप्ताह' का आयोजन कहां किया गया?
- बीजिंग
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

5. हाल ही में क्षमता निर्माण आयोग (Capacity Building Commission) के अध्यक्ष के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है?
- आदिल जैनुलभाई
  • क्षमता निर्माण आयोग का कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी और मूल्यांकन तथा प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय और पर्यवेक्षण करना है

6. भारत का कौन सा रेलवे जोन देश का पहला पूर्ण विधुतिकृत भारतीय रेलवे जोन बन गया है?
- पश्चिम मध्य रेलवे
  • Railway Minister: Piyush Goyal
  • First Railway Minister of India: John Mathai

7. हाल ही में जारी पुस्तक "सुपारीपालन" का लेखक कौन है जिसका विमोचन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया?
- डॉ शैलेंद्र जोशी

8. हाल ही में RBI के किस पूर्व गवर्नर को 'ब्रिटानिया' का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है?
- उर्जित पटेल
वर्तमान RBI गवर्नर: शक्तिकांत दास (25th)

9. हाल ही में सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर किस तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है?
- 14 April

10. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को किस कंपनी का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- Digit Insurance

11. हाल ही में स्लोवाकिया की प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- एडुअर्ड हेगर
  • Slovakia
  • Capital: Bratislava
  • Currency: Euro
  • PM: Eduard Heger

12. पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- मल्लिका श्रीनिवासन

13. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के प्रभाव के कारण 2021 की पहली तिमाही में कितना 'चालू खाता शेष घाटा' दर्ज किया गया है?
- 1.7 बिलियन डॉलर
  • यह राशि भारत के GDP का 0.2% है

14. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा बिल पेमेंट्स भुगतान सेवाओं की पेशकश करने के लिए कौन सी एक नई प्लेटफार्म की स्थापना किया गया है?
- NPCI Bharat BillPay
  • NPCI (Nationa Payments Corporation of India)
  • यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्लेटफार्म है
  • Established: 2008
  • MD & CEO: Dilip Asbe

15. "ACI वर्ल्डवाइड" द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में डिजिटल भुगतान के मामले में भारत का स्थान क्या है?
- प्रथम
  • भारत 25.5 बिलियन लेनदेन के साथ 2020 में डिजिटल भुगतान मामले में सबसे ऊपर है
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में सभी लेनदेन का 71.7% डिजिटल रूप से होगा

16. बे ऑफ़ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC) की 17वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
- श्रीलंका
  • इसमें भारत के तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए
  • BIMSTEC: The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation
  • Established: 6 June 1997
  • HQ: Dhaka, Bangladesh
  • Members: India, Nepal, Myanmar, Thailand, Bangladesh, Sri Lanka and Bhutan

17. केंद्र सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए कितनी राशि की PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को मंजूरी दी है?
- 10900 करोड़

18. हाल ही में नेपाल में आयोजित "साउथ एशियन वुशू चैंपियनशिप" में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
- Aniyan Midhun

19. FASTags सुविधा प्रदान करने के लिए PhonePe ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
- ICICI Bank
  • ICICI: Industrial Credit and Investment Corporation of India
  • HQ: Mumbai
  • Established: 1994
  • MD & CEO: Sandeep Bakshi
  • Tagline: हम हैं नाख्याल आपका

20. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बेस रेट को 15 बेसिस प्वाइंट से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
- 7.18%
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. विभु प्रसाद कानूनगो 3. माइकल देवव्रत पात्रा 4. एम राजेश्वर राव

21. 'रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान' (DMSRDE) किसके साथ मिलकर भारतीय सेना के लिए एक लाइट वेट बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित किया है?
- DRDO
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

22. हाल ही में जारी पुस्तक "एग्रीकल्चर इन इंडिया कंटेंपररी चैलेंजेज- इन द कॉंटेक्सट ऑफ डबलिंग फार्मर्स इनकम" पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
- मोहन कांडा







Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts