Railway NTPC Memory Based Questions All Questions Asked till Date By Tar Education

 Join us via


 601. बाल मृत्यु दर किस राज्य की सबसे अधिक है ?

- मध्य प्रदेश

* Capital : Bhopal

* CM : Shivraj Singh Chauhan

* Governor : Anandiben Patel


602. पुस्तक "पैराडाइज लॉस्ट" के लेखक कौन है ?

- मिल्टन


603. सम्यक आचरण किस धर्म से संबंधित है ?

- बौद्ध धर्म


604. पुस्तक "Lawland" के लेखक कौन है ?

- झूंपा लाहिरी


605. किस राज्य का साक्षरता दर सर्वाधिक है ?

- केरल


606. जिस प्रकार दिसपुर असम से संबंधित है उसी प्रकार देहरादून किससे संबंधित है ?

- उत्तराखंड, यह इस राज्य की राजधानी है


607. विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

- 23 May


608 . हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब पारित हुआ ?

- 1856


609. वायुमंडलीय परत आयनोस्फेयर का संबंध किससे है ?

- बेतार संचार से


610. पुलित्जर पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

- कोलंबिया विश्वविद्यालय


611. मल्टी आर्ट केंद्र "भारत भवन" कहां स्थित है ?

- भोपाल


612. सबसे पहला वनडे क्रिकेट मैच कब खेला गया था ?

- 5 जनवरी 1971

* इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच


613. सभी वायुमंडलीय  क्रियाएं जिनसे मौसम की अवस्थाएं बदलती है किस परत में होती है ?

- ट्रोपोस्फियर


614. 2019 का फाइनल क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच कहां खेला गया था ?

- लॉर्ड्स का मैदान(इंग्लैंड)


615. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

- दूरी का


616. किस राज्य के प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

- गोवा


617. इंजन की चाल मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

- टेकोमीटर


618. "CRY योजना" किससे संबंधित है ?

- बच्चों की खुशहाल बचपन सुनिश्चित करने


619. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ होता है ?

- निजी और पब्लिक सेक्टर का सह-अस्तित्व


620. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार की अवधारणा किस देश के संविधान से लिया गया ?

- अमेरिका


621. भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी है ?

- दामोदर घाटी परियोजना


622. SCO(शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन) की स्थापना कब की गई थी ?

- 15 जून 2001

* SCO : Shanghai Cooperation Organisation


623. प्लास्टर ऑफ़ ऑफ पेरिस का सूत्र क्या है ?

- (CaSo4)H2O


624. संयुक्त राष्ट्र महासंघ(UNO) के महासचिव कौन है ?

- एंटोनियो गुटेरेस, जो कि पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री हैं

* UNO : United Nations Organisations)

* UNO Established : 24 अक्टूबर 1945


625. रडार पद्धति किस तरंग पर कार्य करती है ?

- विद्युत चुंबकीय तरंग


626. खिलाफत आंदोलन कहां से शुरू हुआ था ?

इसका उत्तर आप कमेंट सेक्शन में जाकर खुद दे


627. गोलकोण्डा किला किस राज्य में है ?

- आंध्र प्रदेश


628. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)


629. कंप्यूटर का मॉनिटर किस प्रकार का डिवाइस है ?

- आउटपुट डिवाइस


630. " पटना कलाम पेंटिंग" किस राज्य से संबंधित है ?

- बिहार


631. रक्तचाप किस यंत्र से मापा जाता है ?

- स्फिगमोमैनोमीटर


632. ALU का पूर्ण रूप क्या है ?

- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit )


633. विजयनगर का खंडहर कहां है ?

- हंपी, कर्नाटक


634. आर्द्रता को किस उपकरण द्वारा मापा जाता है ?

- हाइग्रोमीटर


635. "मालगुडी डेज" के लेखक कौन है ?

- आर के नारायण


636. हाल ही में CMS-01 के नाम से उपग्रह किसके द्वारा लांच किया गया ?

- इसरो(ISRO)

* ISRO : Indian Space Research Organisation

* ISRO Established : 15 August 1969

* ISRO Chairman : K. Sivan


637. कीड़े मकोड़ों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

- एंटोंमोलॉजी


638. मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

- Anura


639. डोगरी भाषा का संबंध किस राज्य से है ?

- जम्मू कश्मीर


640. बेरोजगारों को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा कब शुरू किया गया था ?

- 2006, सन 2005 में अधिनियमित

* MNREGA : Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act


641. दूरसंचार के क्षेत्र में WLL  का पूर्ण रूप क्या है ?

- वायरलेस इन लोकल लुप


642. SAARC का पूर्ण रूप क्या है ?

- The South Asian Association of Regional Cooperation

* Established : 08 December 1985

* HQ : Kathmandu,Nepal


643. भूकंप कैसे मापा जाता है ?

- रिक्टर स्केल पर


644. प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब "ला लिगा" के ब्रांड अम्बेस्डर कौन है ?

- रोहित शर्मा


645. खून का थक्का जमने में कौन सा विटामिन सहयोग करता है ?

- विटामिन K


646. भारतीय निर्यात आयात बैंक(एक्सिम बैंक) कब हुई थी ?

- 1982

* EXIM Bank : Export-Import Bank of India

* HQ : Mumbai

* Secretary : Rahul Chhabra


647. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है ?

-12756 km


648. ATM मशीन का आविष्कार किसने किया था ?

- John Shepherd Barron

* ATM : Automated Teller Machine


649. टेलीग्राफी का आविष्कार किसने किया था ?

- मारकोनी


650. निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे अधिक प्रतिरोध होता है ?

- नाइक्रोम(विकल्प के अनुसार)



Please Share This Article with your Friends🙏🙏


इसका पार्ट-14 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here


अन्य सभी भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here


To Read Daily Current Affairs & PDF Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge Click Here

Join us via


Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts