Daily Current Affairs 01-02-2021 II दैनिक कर्रेंट अफेयर्स 01-02-2021 by Tar Education


Join us via



1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतिम द्वी मासिक मौद्रिक नीति जारी की जिसके अनुसार विभिन्न  दर निम्न प्रकार से
Repo Rate : 4.0%
Reverse Repo Rate : 3.35%
MSF & Bank Rate : 4.25%
CRR(Cash Reserve Ratio) : 3%
SLR : 18%

2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत का विकास दर कितने प्रतिशत का अनुमान लगाया है ?
-10.5%
RBI Governor : Shaktikant Das(25th)
स्थापना : 01 April  1935
राष्ट्रीयकरण : 01January 1949

3. हाल ही में किसे "अलर्ट बीइंग आइकन अवार्ड" से सम्मानित किया गया है ?
- ए आर रहमान

4. आयशा अजीज भारत में सबसे कम उम्र की महिला पायलट बन गई है वह किस राज्य से संबंध रखती है ?
- जम्मू कश्मीर

5. हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
- एस.एन. सुब्रमण्यन 

6. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(NCRB-National Crime Record Bureau) के दूसरे(2nd) क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क & सिस्टम(CCTNS-Crime and Criminal Tracking Network & System) हैकथॉन और साइबर चैलेंज 2020-21 का उद्घाटन कहां किया गया ?
-नई दिल्ली

7. वाणिज्य मंत्रालय ने भारतीय उद्योग में गुणवत्ता और उत्पादकता को और बेहतर करने के लिए किस नाम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया ?
- उद्योग मंथन
वाणिज्य मंत्री : पियूष गोयल

8. किस देश के द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र के रक्षा मंत्रियों का कॉन्क्लेव का अध्यक्षता किया गया ?
-भारत
रक्षा मंत्री : श्री राजनाथ सिंह

9. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसान की आय दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्री ने गेलवेनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन-गोवर्धन(GOBAR-DHAN) योजना को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल शुरू किया, वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री कौन है ?
- श्री नरेंद्र सिंह तोमर

10. किस राज्य में अपना पहला मानव दूध बैंक(Human Milk Bank) खोलने का घोषणा किया गया है ?
- केरल
राजधानी : तिरुवंथपुरम
मुख्यमंत्री : पीनारायी विजयन
राज्यपाल : आरिफ मोहम्मद खान

11. हाल ही में किस देश ने परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल "गजनवी" का परीक्षण किया ?
-पाकिस्तान
प्रधानमंत्री : इमरान खान
राष्ट्रपति : आरिफ अल्वी
राजधानी : इस्लामाबाद
मुद्रा : पाकिस्तानी रुपया

12. आंध्र प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा पंचायत चुनावों में अनियमितताओं पर शिकायत प्राप्त करने के लिए किस नाम से एक ऐप लॉन्च किया है ?
-"ई-वाच" एप
राजधानी : १.विशाखापट्टनम, २.अमरावती, ३.कुरनूल
मुख्यमंत्री : YSR जगन मोहन रेड्डी
राज्यपाल : बिस्वभुसान हरिचंदन

13. दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए किस नाम से एक अभियान शुरू किया है ?
-स्विच डेल्ही
मुख्यमंत्री : अरविंद केजरीवाल
उपराज्यपाल : अनिल बैजल


Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts