Tar Education NTPC Questions Asked

Join us via

151. 2020 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?

-पॉल आर मिल्ग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को नीलामी के सिद्धांत और नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कारों में सुधार के लिए


152. सूर्य की चमकीली सतह को क्या कहा जाता है ?

-Photosphare


153. सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया ?

- अल्बर्ट आइंस्टीन


154. विदेशी धरती पर भारतीय ध्वज को फहराने वाला पहला भारतीय कौन था ?

- मैडम भीकाजी कामा


155. टिहरी जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ?

- उत्तराखंड


156. शिवकुमार शर्मा कौन से वाद्य यंत्र बजाने में प्रसिद्ध थे ?

- संतूर


157. टेक्सोनोमी के जनक किसे माना जाता है ?

- कैरोलस लाइनस


158. भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र कहां स्थापित हुआ था ?

- तारापुर, महाराष्ट्र,1969  में


159. साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?

- रविंद्र भवन दिल्ली


160. जापान की मुद्रा क्या है ?

- येन


161. UNDP(United Nation Development Program) की स्थापना कब हुई थी ?

- 22 November 1965, मुख्यालय - न्यूयॉर्क


162. Gully Boy  फिल्म को कौन सा अवार्ड दिया गया ?

- फिल्म फेयर अवार्ड का सर्वश्रेष्ठ फिल्म


163. रक्त परिसंचरण तंत्र का हिस्सा नहीं है

- बड़ी आंत


164. अदिश राशि - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, समय, ताप, कार्य, विद्युत धारा, दाब, उर्जा

         सदीश राशि - संवेग,वेग विस्थापन रेखीय संवेग…….


165. NNP(Net National Product)=GNP-मूल्यह्रास

        GNP=Gross National Product


166. BARC(Bhabha Atomic Research Centre)का मुख्यालय कहां है ?

-Trombay, महाराष्ट्र


167. प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था ?

- 1757


168. 49वी समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य है ?

- उत्तरी अमेरिका और कनाडा


169 .प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?

- मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप


170. संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने दिया था ?

- स्वराज पार्टी 1934 में


171.  अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है ?

- The Hague(Netherland)


172.जोजिला दर्रा कहां पर स्थित है ?

-लद्दाख मे


173. रेलवे बोर्ड के प्रथम सीईओ(CEO-Chief Executive Officer) कौन थे ?

-विनोद कुमार यादव(V.K.Yadav)

: वर्तमान(02.02.2021) में सुमित शर्मा रेलवे बोर्ड की सीईओ है


174. NITI Aayog (National Institution For Transforming India)के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

- श्री नरेंद्र मोदी

: नीति आयोग के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री ही होते हैं ,इसकी स्थापना 1 जनवरी 2015 को हुई


175. भारत में अंतरिक्ष आयोग एवं अंतरिक्ष विभाग की स्थापना कब हुई थी ?

-1972

Join us via

176. हीनयानऔर महायान किस धर्म से संबंधित है ?

- बौद्ध धर्म


177. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO-World Health Organisation) का वर्तमान में चेयरमैन कौन है ?

- Tedros Adhanom


178. उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर को किस वंश के शासकों ने बनवाया था ?

- गंग वंश के शासकों ने


179. रूस और अमेरिका को कौन सी जलसंधि अलग करती है ?

- बेरिंग जल संधि


180.  ऊर्जा का एस आई(SI-International System) मात्रक क्या है ?

-ऊर्जा


181. बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है ?

-पदमा


182. लोकसभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?

-552 (जिसमें 530 सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे और 20 सदस्य केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे और 2 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं)


183. हैदराबाद तथा सिकंदराबाद जुड़वा शहर के रूप में जाने जाते हैं


184. ट्रांजिस्टर का आविष्कार कब हुआ था ?

-1948


185. CSIR(Council Of Scientific & Industrial Research) के अध्यक्ष कौन हैं ?

- शेखर मांडे


186.महाभारत का मौलिक नाम क्या है ?

- जय संहिता


187.  पाकिस्तान के वर्तमान(२०२१) प्रधानमंत्री इमरान खान किस पार्टी से संबंध रखते हैं ?

- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ


188.  पंचतंत्र के लेखक कौन है ?

- विष्णु शर्मा


189.  सूर्य के निकटतम ग्रह कौन सा है ?

- बुध ग्रह


190.  मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई थी ?

-1906


191. RBI(Reserve Bank Of India) का मुख्यालय कहां है ?

- मुंबई( महाराष्ट्र), इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को तथा इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 को हुई थी, वर्तमान में(January 2021) इसके  25वे गवर्नर शक्तिकांत दास है


192.आयात- निर्यात बैंक( Exim Bank) की स्थापना कब हुई थी ?

-1982


193. जायकवाड़ीपरियोजना किस नदी पर स्थित है ?

- गोदावरी नदी


194. भारत के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री कौन थे ?

- मोरारजी देसाई


195. सुंदरवन डेल्टा किस नदी की द्वारा बनता है ?

-गंगा और ब्रह्मपुत्र


196. WTO(World Trade Organisation)के अध्यक्ष कौन है ?

- ,इसका हेड क्वार्टर जेनेवा(स्विट्जरलैंड) मैं है, इसकी स्थापना 1 जनवरी 1995 में हुई थी


मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की सड़क पर स्थित है ?

- दलाल स्ट्रीट


 197. महात्मा गांधी किस अधिवेशन का अध्यक्ष पहली और अंतिम बार बने थे ?

- बेलगांव अधिवेशन,1924


198. विश्व का सबसे ठंडा मरुस्थल कौन सा है ?

- गोबी मरुस्थल


199.काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में है ?

- असम


200. ब्रिटेन का राष्ट्रीय खेल क्या है ?

- क्रिकेट

Join us via


इसका भाग 5 पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें



इसका पार्ट-3 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here


अन्य सभी भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge Click Here

Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts