Daily OneLiner Current Affairs: 06/10/2023
नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का घोषणा किया गया है?
- मध्यप्रदेश
2. हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा जारी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीती के अनुसार रेपो रेट कितना रखा गया है?
- 6.5% (Reverce Repo Rate:3.35%, Bank Rate: 6.75%, GDP Growth: 6.5%)
3. हाल ही में किसे मणिपुरी भाषा में बाल साहित्य पुरस्कार देने का घोषणा किया गया है?
- दिलीप नोंगमैथेम
4. हाल ही में किस भारतीय मूल की नागरिक को जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में 'स्पिनोज़ा पुरस्कार' प्राप्त हुआ?
- डॉ जोइता गुप्ता
5. हाल ही में किसे साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार 2023 प्रदान करने का घोषणा किया गया है?
- जॉन फॉस
6. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन का कार्यकाल अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है उनका नाम क्या है?
- दिनेश खरा
7. हाल ही में दूरसंचार की दिग्गज कंपनी नोकिया ने भारत में कहाँ अपने 6 Gलैब खोला है?
- बेंगलुरु
8. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहा भारत का पहला हाईटेक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है?
- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में 'सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय' की स्थापना का मंजूरी दिया है?
- तेलंगाना
10. हाल ही में किस राज्य की प्राकृतिक रूप से किण्वित "याक चुरपी पनीर" को भौगोलिक संकेत (GI Tag) मिला है?
- अरुणाचल प्रदेश
11. हाल ही में भारत सरकार किस देश के साथ मिलकर पेमेंट कार्ड स्कीम बेस्ड ऑन रुपे कार्ड लॉन्च किया है?
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
12. हाल ही में की से जनरल इन्श्योरेन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
- रामास्वामी एन
13. हाल ही में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MAKPA) के वयोवृद्ध नेता का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- अनाथालावत्तोम आनंदन
******
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
Get more General Knowledge(GK) Click Here
To Read Daily Vocabulary Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...