26 May 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 26/05/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |









1. हाल ही में भारत और बांग्लादेश की नौसेनाओं के बीच कौनसी युद्धाभ्यास किया गया है?
बोंगोसागर
  • भारत और बांग्लादेश की नौसेनाओं के बीच "बोंगोसागर" युद्धाभ्यास के तीसरे संस्करण का आयोजन बांग्लादेश की मोंगला पोर्ट पर किया गया है |
  • भारतीय नौसेना के तरफ से 'कोरा और सुमेध' नौसेना जहाज युद्धाभ्यास में भाग लिया है |
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: R Hari Kumar
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

2. हाल ही में कौन भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बन गई हैं?
कैप्टन अभिलाषा बराक
  • कैप्टन अभिलाषा बराक (हरियाणा) कॉम्बैट आर्मी एविएशन कोर्स पूरा करने के बाद आर्मी एविएशन कॉर्प्स में कॉम्बैट एविएटर के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं |
  • CDS: Chief of Defense Staff?
  • Chief of Army Staff: General Manoj Pandey
  • Vice Chief of Army Staff: BS Raju (Baggavalli Somashekar Raju)
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

3. हाल ही में किस दिन ''राष्ट्रमंडल दिवस'' मनाया गया है?
24 मई
  • प्रत्येक वर्ष 24 मई को 54 राष्ट्रमंडल देशों के द्वारा राष्ट्रमंडल और शांति, समानता और लोकतंत्र के साझा मूल्यों को समझने के लिए ''राष्ट्रमंडल दिवस'' मनाया जाता है |
  • ''राष्ट्रमंडल दिवस'' विषय (Theme) 2022: 'Delivering a Common Future'

4. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कौनसी स्वदेशी तपेदिक संक्रमण त्वचा परीक्षण लॉन्च किया गया है?
- 'c-TB'
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के द्वारा स्वदेशी तपेदिक संक्रमण त्वचा परीक्षण 'c-TB' लॉन्च किया गया है |
  • दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "स्टॉप टीबी पार्टनरशिप" की 35वीं बोर्ड बैठक में 'मेड इन इंडिया' तपेदिक (टीबी) संक्रमण त्वचा परीक्षण, जिसे 'सी-टीबी' कहा जाता है, पेश किया गया |

5. हाल ही में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), तिरुचिरापल्ली में कौनसी सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन किया गया है?
परम पोरुल
  • 'परम पोरुल' अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन एनआईटी तिरुचिरापल्ली में किया गया है |
  • यह राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक संयुक्त पहल के तहत राष्ट्र को समर्पित है |
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): डॉ. जितेंद्र सिंह

6. हाल ही में किस ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
नरेंद्र बत्रा
  • नरेंद्र बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है |
  • नरिंदर बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख के रूप में अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने कार्यकाल के अंत में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।
  • IOA: Indian Olympic Association
  • Established: 1927
  • HQ: New Delhi
  • President:? (Narinder Batra-Step Dpwn)

7. हाल ही में किसे फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |
  • बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • वह एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी आधिकारिक तौर पर कान्स फिल्म समारोह में आठ फिल्मों का चयन और प्रदर्शन हुआ है।

8. हाल ही में जारी पुस्तक "लिसन टू योर हार्ट: द लंदन एडवेंचर" किनके द्वारा लिखा गया है?
- रस्किन बॉन्ड
  • रस्किन बॉन्ड ने अपने 88वें जन्मदिन (19 मई 2022) पर अपनी नवीनतम पुस्तक "लिसन टू योर हार्ट: द लंदन एडवेंचर" का विमोचन किया है |
  • पुस्तक में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन के चार वर्ष चैनल द्वीप समूह और इंग्लैंड में बिताए।
  • रस्किन बॉन्ड का जन्म 1934 में कसौली में हुआ था और वे देहरादून, शिमला, जामनगर और नई दिल्ली में पले-बढ़े।
  • उनका पहला उपन्यास "द रूम ऑन द रूफ" था |
  • रस्किन बॉन्ड को पद्म श्री (1999) और पद्म भूषण (2014) से सम्मानित किया जा चुका है |

9. हाल ही में किस दिन ''अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस'' मनाया गया है?
25 मई
  • ''अंतर्राष्ट्रीय लापता बाल दिवस'' 25 मई को दुनिया भर में बच्चों के अपहरण के बारे में जागरूकता पैदा करने और अपने बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा के उपायों पर आम जनता को शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है |

10. हाल ही में किसे 75वें विश्व स्वास्थ्य सभा के समिति B के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
राजेश भूषण
  • भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को 75वें विश्व स्वास्थ्य सभा के समिति B के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • समिति बी मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है। प्रत्येक वर्ष, विश्व स्वास्थ्य सभा में स्वास्थ्य चुनौतियों और समीक्षा के लिए प्रतिक्रियाओं की एक लंबी और जटिल सूची होती है और सभा दो समितियों - ए और बी के माध्यम से कार्य करती है।
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva, Switzerland
  • President: Tedros Adhanom Ghebreyesus

11. हाल ही में कहां महिला विधायकों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?
तिरुवंतपुरम
  • भारत में पहली बार महिला विधायकों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में किया गया है |
  • Kerala
  • Capital: Thiruvananthapuram
  • CM: Pinarayi Vijayan
  • Governor: Arif Mohammad Khan











Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts