25 May 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 25/05/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |








1. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के द्वारा जारी 'यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक' (Travel and Tourism Development Index) में भारत का रैंक क्या है?
54वां
  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) के द्वारा जारी 'यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक' (Travel and Tourism Development Index) में भारत 8 स्थानों की नुकसान के साथ 54वें स्थान पर है |
  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) के द्वारा जारी 'यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक' (Travel and Tourism Development Index) में जापान पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे, स्पेन तीसरे, फ्रांस चौथे, और जर्मनी पांचवे स्थान पर रहा है |
  • WEF: World Economic Forum
  • Established: 24 January 1971
  • HQ: Cologny, Switzerland
  • Executive Chairman: Klaus Schwab

2. हाल ही में किसे कनाडा स्थित तमिल लिटरेरी गार्डन के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है?
- ए.आर. वेंकटचलपति
  • ए.आर. वेंकटचलपति को 2021 के लिए कनाडा स्थित तमिल लिटरेरी गार्डन के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (इयाल पुरस्कार) के लिए चुना गया है |
  • इयाल पुरस्कार एक आजीवन उपलब्धि पुरस्कार है जो हर साल किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने तमिल साहित्य के विकास या अध्ययन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।

3. हाल ही में कौन हेल्थकेयर सेक्टर में ड्रोन रोल आउट करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है?
उत्तराखंड
  • उत्तराखंड हेल्थकेयर सेक्टर में ड्रोन रोल आउट करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है |
  • इसे रेडक्लिफ लैब्स के द्वारा देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी पहली वाणिज्यिक ड्रोन उड़ान के साथ लाया गया है।
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain (Summer)
  • Formation: 09 November 2000
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी
  • Governor: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

4. हाल ही में किसे टाइम मैगजीन द्वारा 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है?
- गौतम अडानी
  • सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नुंडी, बिजनेस टाइकून गौतम अदानी और प्रमुख कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को टाइम मैगजीन द्वारा 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है।
  • TIME Magazine, एक अमेरिकन मैगजीन और न्यूज़ कंपनी है |
  • इसकी स्थापना 1923 में हुई |

5. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के द्वारा कौनसी मोबाइल एप लांच किया गया है?
- ABHA
  • ABHA: Ayushman Bharat health Account
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की अपनी प्रमुख योजना के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने एक नया आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की घोषणा की है।
  • ABHA मोबाइल एप्लिकेशन उपयोगकर्ता को एक ABHA पता (उपयोगकर्ता नाम) बनाने में सक्षम बनाता है जिसे 14-अंकीय रूप से उत्पन्न ABHA नंबर से जोड़ा जा सकता है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के सीईओ: डॉ आरएस शर्मा

6. हाल ही में किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक के रूप में फिर से चुन लिया गया है?
डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 16 अगस्त 2022 से दूसरे कार्यकाल के लिए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के रूप में डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस को फिर से नियुक्त किया है।
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva, Switzerland
  • President: Tedros Adhanom Ghebreyesus

7. अदानी ग्रुप के हाइड्रोजन कारोबार में 'टोटल एनर्जी' कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, टोटल एनर्जी किस देश की कंपनी है?
फ्रांस
  • फ्रांस की तेल और गैस प्रमुख 'टोटल एनर्जी', अदानी ग्रुप के हाइड्रोजन कारोबार में 10% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है |
  • France
  • Capital: Paris
  • Currency: Euro, CPF Franc
  • PM: Elisabeth Borne
  • President: Emmanuel Macron

8. हाल ही में वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) द्वारा जारी ''वर्ल्ड एयर पावर रैंकिंग ऑफ 2022'' रैंकिंग में भारतीय वायु सेना का रैंक क्या है?
तीसरा
  • वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) द्वारा जारी ''वर्ल्ड एयर पावर रैंकिंग ऑफ 2022'' रैंकिंग में भारतीय वायु सेना का रैंक तीसरा है |
  • इस रिपोर्ट में भारतीय वायु सेना (IAF) को चीनी विमानन आधारित सशस्त्र बलों (PLAAF), जापान वायु स्व-संरक्षण शक्ति (JASDF), इजरायली विमानन आधारित सशस्त्र बलों और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष शक्ति से ऊपर रखा गया है |
  • ''वर्ल्ड एयर पावर रैंकिंग ऑफ 2022'' रैंकिंग में यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (USAF) पहले स्थान पर है |

9. हाल ही में किस दिन ''विश्व थायराइड जागरूकता दिवस'' मनाया गया है?
25 मई
  • थायराइड रोगों, उनके लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए 25 मई को विश्व थायराइड दिवस (World Thyroid Day) मनाया जाता है।
  • ''विश्व थायराइड जागरूकता दिवस'' का विषय (Theme): "यह आप नहीं हैं, यह आपका थायरॉयड है" (“It’s not you. It’s your thyroid”)

10. हाल ही में आयोजित ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधित्व किनके द्वारा किया गया है?
मीनाक्षी लेखी
  • सातवीं ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधित्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी के द्वारा किया गया है |
  • सातवीं ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक की मेजबानी चीन के द्वारा किया गया है |
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

11. हाल ही में कहां चौथा ''शिरुई लिली महोत्सव 2022'' मनाया गया है?
- मणिपुर
  • मणिपुर में राज्य स्तरीय ''शिरुई लिली महोत्सव 2022'' का चौथा संस्करण सेलिब्रेट किया गया है।
  • यह वार्षिक उत्सव मणिपुर सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शिरुई लिली के फूल के बारे में जागरूकता पैदा करने और बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है जो मणिपुर का राज्य फूल भी है।
  • Manipur
  • Capital: Imphal
  • Formation: 21 January 1972
  • CM: N. Biren Singh
  • Governor: La Ganesan

12. हाल ही में कहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया है?
दावोस (स्वीटजरलैंड)
  • विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई है।
  • पांच दिवसीय बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं |
  • WEF: World Economic Forum
  • Established: 24 January 1971
  • HQ: Cologny, Switzerland
  • Executive Chairman: Klaus Schwab











Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts