02 April 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 02/04/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में जारी पुस्तक 'द टाइगर ऑफ द्रास' किनके द्वारा लिखा गया है?
मीना नायर
  • पुस्तक 'द टाइगर ऑफ द्रास' मीना नायर और हिम्मत सिंह शेखावत के द्वारा लिखा गया है |
  • पुस्तक 'द टाइगर ऑफ द्रास' में भारतीय सेना के अधिकारी अनुज नायर के बारे में बताया गया है जो भारतीय सेना में 1997 से 1999 तक एक जांबाज अधिकारी के रूप में सेवा दिए थे |
  • 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद होने के बाद अनुज नायर को मरणोपरांत 'महावीर चक्र' से सम्मानित किया गया था |

2. हाल ही में कौन भारत का सबसे बड़ा DTH प्लेटफार्म बन गया है?
- DD Free Dish
  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार 'डीडी फ्रेश डिश' भारत का सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफार्म बन गया है |
  • मार्च 2022 तक की रिपोर्ट के अनुसार 'डीडी फ्रेशडिश' के पास 43 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं |
  • डीडी फ्री डिश (जिसे पहले डीडी डायरेक्ट प्लस के नाम से जाना जाता था) एक भारतीय फ्री-टू-एयर सैटेलाइट टेलीविजन प्रदाता है। इसका स्वामित्व दूरदर्शन के पास है।

3. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा 'जल जीवन मिशन' के लिए कितने राशि आवंटित की गई है?
₹40000 करोड़
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा जल जीवन मिशन के उचित कार्यान्वयन के लिए ₹40000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है |
  • जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। यह मिशन 2024 तक भारत के सभी दूरदराज के गांवों में हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करेगा।
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री: श्री गजेंद्र सिंह शेखावत

4. हाल ही में केंद्र सरकार ने किन राज्यों से 'सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम' (AFSPA) से छूट देने का घोषणा किया है?
नागालैंड, आसाम और मणिपुर
  • केंद्र सरकार ने नागालैंड असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का निर्णय लिया है |
  • AFSPA अधिनियम, 1958 अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को विशेष अधिकार प्रदान करता है।
  • AFSPA: Armed Forces Special Power Act

5. हाल ही में कब से कब तक 'अंधापन रोकथाम सप्ताह' मनाया गया है?
-> 1-7 अप्रैल
  • अंधेपन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक 'अंधापन रोकथाम सप्ताह 2022' मनाया जा रहा है |
  • नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस वीक की स्थापना 1960 में जवाहरलाल नेहरू और राजकुमारी अमृत कौर के संस्थापक संरक्षक होने के साथ की गई थी।
  • अंधेपन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 2022 को 'ईयर ऑफ द चिल्ड्रंस विजन' के रूप में घोषित किया गया है |

6. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक' का स्थापना किया गया है?
कर्नाटक
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दूध उत्पादकों की मदद के लिए 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक' की स्थापना किया है |
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: Thawar Chand Gehlot

7. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए 'तल्ली-बिड्डा एक्सप्रेस' शुरू किया गया है?
आंध्र प्रदेश
  1. आंध्र प्रदेश सरकार ने 'वाईएसआर तल्ली-बिड्डा एक्सप्रेस' की शुरुआत की, जो सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली नई माताओं के लिए एक समर्पित परिवहन सुविधा है।
  2. सेवा को 102/108 कॉल सेंटर द्वारा समन्वित किया जाता है जो 24X7 संचालित होता है।
  • Andhra Pradesh
  • Capital: 1. Amaravati (Legislative: विधायी) 2. Visakhapatnam (Executive: कार्यपालक) 3. Kurnool (Judicial: न्यायिक)
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

8. हाल ही में डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म 'PharmaEasy' ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
आमिर खान
  • डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म 'PharmEasy' ने फिल्म स्टार 'आमिर खान' को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • PharmEasy ऑनलाइन दवाएं, डायग्नोस्टिक्स, टेलीहेल्थ और ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श सेवाओं की बिक्री में शामिल उपभोक्ताओं के लिए एक भारतीय स्वास्थ्य सेवा ऐप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।

9. हाल ही में किसे दिल्ली मेट्रो के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
विकास कुमार
  • विकास कुमार को 1 अप्रैल, 2022 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • DMRC: Delhi Metro Rail Corporation
  • Established: 03 May 1995
  • Service Started: 24 December 2002
  • HQ: New Delhi
  • CMD: Vikash Kumar

10. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किस पड़ोसी देश के साथ रेल सेवा का उद्घाटन किया गया है?
नेपाल
  • नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के भारत आगमन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष नेपाली प्रधानमंत्री के द्वारा दोनों देशों के बीच रेल सेवा का उद्घाटन किया गया है |
  • भारत और नेपाल के बीच यह रेल सेवा बिहार के जयनगर से लेकर नेपाल में जनकपुर के कुर्था तक के लिए सेवा प्रदान करेगा |
  • इसी के साथ भारतीय RupayCard सेवा को भी नेपाल में लॉन्च किया गया है |
  • Nepal
  • Capital: Kathmandu
  • Currency: Nepali Rupee
  • PM: Sher Bahadur Deuba
  • President: Vidyadevi Bhandari

11. हाल ही में किस दिन 'विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस' (World Autism Awareness Day) मनाया गया है?
2 अप्रैल
  • UNGA ने सर्वसम्मति से 2 अप्रैल को 'विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस' के रूप में घोषित किया है ताकि आत्मकेंद्रित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जा सके।
  • इस वर्ष 15वां वार्षिक विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस है।
  • ऑटिज्म एक आजीवन न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो प्रारंभिक बचपन के दौरान प्रकट होती है, लिंग, जाति या सामाजिक आर्थिक स्थिति के बावजूद।
  • ऑटिज्म स्पेक्ट्रम शब्द विशेषताओं की एक श्रृंखला को संदर्भित करता है।
  • 'विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस' (World Autism Awareness Day) 2022 की विषय (Theme): 'कार्यस्थल में समावेश' (Inclusion in the Workplace)

12. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस' मनाया गया है?
2 अप्रैल
  • दुनिया भर के परिवारों. शिक्षकों और बच्चों को उनके स्थानीय समुदायों में पढ़ने के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को 'अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस' मनाया जाता है |
  • 'अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस' का विषय (Theme) 2022: 'कहानियां पंख हैं जो आपको हर दिन ऊंची उड़ान भरने में मदद करती हैं' ('Stories are wings that help you soar every day')

13. हाल ही में भारत सरकार ने आर्थिक सहयोग और व्यापार विकास के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
ऑस्ट्रेलिया
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के द्वारा वर्चुअल तरीके से ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वार्ता में आर्थिक सहयोग और व्यापार विकास के लिए किस देश के साथ समझौता किया है |
  • Australia
  • Capital: Canberra
  • Currency: Australian Dollar
  • PM: Scott Morrison

14. हाल ही में किस राज्य में नए वर्ष के रूप में 'गुड़ी पावड़ा' मनाया गया है?
महाराष्ट्र
  1. मराठी नव वर्ष दिवस, गुड़ी पड़वा, पूरे उत्साह और खुशी के साथ 2 अप्रैल को मनाया जा रहा है |
  2. इसी दिन को उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और आंध्र प्रदेश में 'उगादी' के रूप में मनाया जाता है।
  3. गुड़ी पड़वा को संवत्सर पड़वो के नाम से भी जाना जाता है और इसका शाब्दिक अर्थ है नए संवत का पहला दिन।
  4. गुड़ी पड़वा का नाम दो शब्दों से मिला है - 'गुड़ी', जिसका अर्थ है भगवान ब्रह्मा का ध्वज या प्रतीक और 'पड़वा' का अर्थ है चंद्रमा के चरण का पहला दिन।
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

15. हाल ही में कौन भारत का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक राज्य बन गया है?
उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार फसल वर्ष 2021-22 में अधिकतम सब्जी उत्पादन के मामले में पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक राज्य बन गया है |
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

16. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' लॉन्च किया गया है?
हरियाणा
  • राज्य के किसानों की फसलों के छति होने पर उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' लॉन्च किया गया है |
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: बंडारू दत्तात्रेय










Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts