22 April 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 22/04/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में किस दिन 'विश्व पृथ्वी दिवस' (World Earth Day) मनाया गया है?
22 अप्रैल
  • तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहे पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।
  • इसे 'अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस' के रूप में भी जाना जाता है |
  • 'विश्व पृथ्वी दिवस' (World Earth Day) पहली बार 1970 में मनाया गया था जब सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की गिरावट के बारे में चिंता व्यक्त की थी।
  • 'विश्व पृथ्वी दिवस' (World Earth Day) का विषय (Theme) 2022: ''इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट''

2. हाल ही में कर्नाटक सरकार के द्वारा 'शिवमोगा हवाईअड्डा' का नया नाम किस मुख्यमंत्री के नाम पर रखने का घोषणा किया गया है?
बीएस येदियुरप्पा
  • कर्नाटक सरकार के द्वारा 'शिवमोगा हवाईअड्डा' का नया नाम पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम पर रखने का घोषणा किया गया है |
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: Thawar Chand Gehlot

3. हाल ही में किस दिन 'राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिवस' (NIA Day) मनाया गया है?
21 अप्रैल
  • 'राष्ट्रीय जांच एजेंसी' (NIA) इस बार अपना 13वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसे प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को  'राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिवस' (NIA Day) मनाया जाता है |
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भारत की प्राथमिक आतंकवाद विरोधी कार्य बल है।
  • NIA: National Investigation Agency
  • Established: 2009
  • HQ: New Delhi
  • Director-General: Kuldeep Singh

4. हाल ही में किसे 'जॉन एफ कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को लोकतंत्र की रक्षा के लिए 'जॉन एफ कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड' से सम्मानित किया गया है |
  • जॉन एफ कैनेडी लाइब्रेरी फाउंडेशन ने कहा कि उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि उन्होंने "अपने देश के लिए जीवन या मृत्यु की लड़ाई में यूक्रेनी लोगों की भावना, देशभक्ति और अथक बलिदान को मार्शल किया है।
  • Ukraine
  • Capital: Kyiv
  • Currency: Ukrainian Hryvnia
  • President: Volodymyr Zelenskyy

5. हाल ही में कर संग्रहण के लिए सीबीडीटी और सीबीआइसी ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
धनलक्ष्मी बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक ने करों के संग्रह के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • CBDT: Central Board of Direct Taxes
  • Formation: 1944
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Jagannath Bidyadhar Mohapatra
  • :
  • CBIC: Central Board of Indirect Taxes and Customs
  • Established: 01 January 1964
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Vivek Johri

6. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को 'विजडन फाइव फास्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है?
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अलमनैक के 2022 संस्करण में विजडन के 'क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर' में पांच खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
  • इन दोनों के अलावा, सूची में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और प्रोटियाज महिला स्टार डेन वैन नीकेर्क भी शामिल हैं।

7. हाल ही में किसे नई 'वैश्विक शांति दूत 2022' के रूप में चुना गया है?
बबीता सिंह
  • उद्यमी बबीता सिंह को नई दिल्ली के शांगरीला में आयोजित 'एशिया अफ्रीका कंसोर्टियम' (एएसी) के सहयोग से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कॉन्क्लेव 2022 में शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति और कूटनीति के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक शांति राजदूत के रूप में सम्मानित किया गया है।

8. हाल ही में किस देश के द्वारा 'शैतान 2' (Satan 2) सरमत मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
रूस
  • विश्व के सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में से एक 'शैतान 2' (Satan 2) सरमत मिसाइल का सफल परीक्षण रूस के द्वारा किया गया है |
  • रूस के अंतरिक्ष एजेंसी का नाम 'Roscosmos' है |
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

9. हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा वित्तीय समावेशन और नवाचार के लिए कौनसी पहल का शुरुआत किया गया है?
फिनक्लुवेशन (Fincluvation)
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने फिनटेक स्टार्टअप समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए फिनक्लुवेशन नामक एक संयुक्त पहल शुरू की है।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) डाक विभाग (डीओपी) के तहत एक 100% सरकारी स्वामित्व वाली संस्था है।
  • IPPB: India Post Payments Bank
  • IPPB Established: 2018
  • IPPB HQ: New Delhi
  • IPPB Tagline: आपका बैंक आपके द्वार
  • IPPB Chairman: Pradip Kumar Bisoi
  • IPPB MD & CEO: J. Venkatramu








Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts