Daily Current Affairs: 12/03/2022
नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में कौन डिजिटलीकृत भूमि दस्तावेजों के दरवाजे की डिलीवरी की सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
- बिहार
- बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसुरात कुमार ने लोगों को डिजिटलीकृत भूमि दस्तावेजों के दरवाजे की डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की घोषणा किया है |
- बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां लोगों को डिजिटलीकृत भूमि दस्तावेजों के दरवाजे की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी |
- Bihar
- Capital: Patna
- CM: Nitish Kumar
- Governor: Phagu Chauhan
2. हाल ही में कौन आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है?
- मिताली राज
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है |
- मिताली राज अपने क्रिकेट कैरियर में सबसे ज्यादा 24 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुकी है जिसमें से 14 मैचों में जीत हासिल किए हैं |
- BCCI: Board of Control for Cricket in India
- Established: 04 December 1928
- President: Saurav Ganguly (39th)
- Secretary: Jai Shah
- :
- ICC: International Cricket Council
- HQ: Dubai, United Arab Emirates
- Established: 15June1909
- Chairman: Greg Barclay
- CEO: Geoff Allardyce
3. हाल ही में किसे इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है?
- देवाशीष पांडा
- देवाशीष पांडे को अगले 3 वर्ष के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है |
- 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और भारत के पूर्व फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी देवाशीष पांडा IRDAI के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंतििया का स्थान लेंगे |
- IRDAI: Insurance Regulatory and Development Authority of India
- HQ: Hyderabad
- Established: 1999
- Chairman: Debasish Panda
4. हाल ही में आरबीआई ने किस पेमेंट बैंक को नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दिया है?
- पेटीएम पेमेंट बैंक
- भारतीय रिजर्व बैंक ने, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9 की धारा 35 ए के तहत, आरईटीएम भुगतान बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव के साथ, नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया है |
- यह कार्रवाई बैंक में देखी गई कुछ सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं पर आधारित है |
- Paytm Payments Bank
- Established: 2017
- HQ: Noida
- Chairman: Vijay Shekhar Sharma
- :
- RBI: Reserve Bank of India
- HQ: Mumbai
- Established: 1 April 1935
- Nationalization: 01 January 1949
- Governor: Shaktikant Das
- Deputy Governor: 1. Mahesh Kumar Jain 2. Michael Debabrata Patra 3. M Rajeshwar Rao 4. T Rabi Sankar
5. हाल ही में कहां भारत का पहला 'ड्रोन स्कूल' का उद्घाटन किया गया है?
- ग्वालियर
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भारत का पहला 'ड्रोन स्कूल' का उद्घाटन किया गया है |
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार मध्य प्रदेश के पांच अलग-अलग शहरों, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सतना में 'ड्रोन स्कूल' खोला जाएगा |
- मानव रहित हवाई वाहनों, ड्रोन और उनके उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत का पहला ''ड्रोन मेला'' का उद्घाटन किया गया था |
- Madhya Pradesh
- MP Capital: Bhopal
- CM: Shivraj Singh Chauhan
- Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल
6. हाल ही में किस हवाई अड्डे को एशिया प्रशांत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में चुना गया है?
- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA)
- मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) को एशिया प्रशांत क्षेत्र में 'आकार और क्षेत्र के अनुसार सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे' के रूप में चुना गया है।
- छह भारतीय हवाई अड्डों को एशिया प्रशांत क्षेत्र में पिछले साल के लिए अपने हवाईअड्डा सेवा गुणवत्ता (ASQ) सर्वेक्षण में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में आकार और क्षेत्र के अनुसार सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में चुना गया है।
7. हाल ही में किस उपन्यास को 'अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज' के लिए नामित किया गया है?
- टॉम्ब ऑफ़ सैंड (Tomb of Sand)
- उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ़ सैंड' (Tomb of Sand) गीतांजलि श्री के द्वारा लिखा गया है |
- इस उपन्यास को मूल रूप से 'रेत समाधि' (Ret Samadhi) के रूप में प्रकाशित किया गया था और डेज़ी रॉकवेल द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
- Booker Prize, प्रत्येक वर्ष वैसे पुस्तक के
लिए दिया जाता है जो किसी अन्य भाषा से अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया हो
और यूनाइटेड किंग्डम या आयरलैंड में पब्लिश किया गया हो |
- पुरस्कार के रुप में 50,000 यूरो प्रदान किया जाता है |
- सबसे पहला बुकर प्राइज 1969 में दिया गया था |
8. हाल ही में किस बैंक को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 'उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार' (National Award for Outstanding Performance) प्रदान किया गया है?
- जम्मू & कश्मीर बैंक
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज में 'J & K Bank' के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 'उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार' (National Award for Outstanding Performance) प्रदान किया गया है |
- J&K Bank
- Established: 01 October 1938
- HQ: Srinagar
- MD & CEO: Baldev Prakash
9. हाल ही में किसे राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
- अजय भूषण पांडे
- केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पूर्व राजस्व और वित्त सचिव अजय भूषण पांडे को भारत सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है |
- NFRA भारत में लेखा और लेखा परीक्षा मानकों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए धारा 132, कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र नियामक संस्था है।
- NFRA: National Financial Reporting Authority
- Established: 01 October 2018
- HQ: New Delhi
- Chairperson: Ashok Kumar Gupta
10. हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में इसके लिए कितने प्रतिशत ब्याज दर सुनिश्चित करने का घोषणा किया है?
- 8.10%
- EPFO: The Employees' Provident Fund Organisation
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत सरकार के श्रम और
रोजगार मंत्रालय के स्वामित्व वाला वैधानिक निकाय है जो भारत में भविष्य निधि, पेंशन और अनिवार्य
जीवन बीमा के विनियमन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। ईपीएफओ भारतीय कार्यबल के
लिए अनिवार्य भविष्य निधि और अनिवार्य पेंशन और जीवन बीमा योजनाओं का प्रबंधन करता
है।
- Founded: 04 March 1952
- HQ: New Delhi
- Commissioner: Neela, Shammi Rao
- श्रम और रोजगार मंत्री: श्री भूपेंद्र यादव (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री)
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
Get more General Knowledge(GK) Click Here
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...