Daily Current Affairs: 09/02/2022
नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में जारी 'ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स' में कौन एशिया का सबसे धनी व्यक्ति बन गया है?
- गौतम अडानी
- 7 फरवरी 2022 तक के आंकड़ों पर आधारित 'ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स' के अनुसार $88.5 बिलियन के साथ 'गौतम अदानी', मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया का सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं |
- 'ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स' में मुकेश अंबानी $87.9 बिलियन के साथ दूसरे स्थान पर हैं |
2. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "जगन्ना चेडोडु योजना" की दूसरी किश्त शुरू की गई है?
- आंध्र प्रदेश
- आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा "जगन्ना चेडोडु योजना" की दूसरी किश्त शुरू की गई है |
- इस योजना के तहत राज्य की सभी नाई, धोबी, दर्जी को एकमुश्त ₹10000 का आर्थिक लाभ दिया जाता है जो लोग COVID-19 महामारी के दौरान अपने रोजगार खो चुके हैं |
- Andhra Pradesh
- CM: Y. S. JaganMohan Reddy
-
Capital: 1. Amaravati (Legislative: विधायी) 2. Visakhapatnam (Executive: कार्यपालक) 3. Kurnool (Judicial: न्यायिक)
- Governor: Biswabhusan Harichandan
3. हाल ही में किस बीमा कंपनी ने "साइबर सचेत" बीमा पॉलिसी लॉन्च किया है?
- HDFC ERGO
- "साइबर सचेत" बीमा पॉलिसी का उद्देश्य ग्राहकों के लिए साइबर से संबंधित डिजिटल जोखिमों को कम करना और उन्हें इंटरनेट बीमाकृत रखना है |
4. हाल ही में किस देश ने "सेल्सफोर्स ग्लोबल इंडेक्स" में पहला स्थान हासिल किया है?
- भारत
- ''सेल्सफोर्स ग्लोबल इंडेक्स'' के अनुसार सर्वेक्षण किए गए 19 देशों में भारत ने डिजिटल तैयारी पर सर्वोच्च स्कोर किया है।
- यह सूचकांक आज और अगले पांच वर्षों में व्यवसायों के लिए आवश्यक प्रमुख डिजिटल कौशल हासिल करने के लिए वैश्विक कर्मचारियों की भावनाओं और तत्परता को मापता है।
- केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री: श्री धर्मेंद्र प्रधान
5. हाल ही में किसे "स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार" के लिए चुना गया है?
- नितिन गडकरी
- केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को "स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार" के लिए चुना गया है |
- यह पुरस्कार "माधवराव लिमये" के याद में उनकी बेटी 'डॉ शोभा निर्लेकर' के द्वारा शुरू किया गया है |
- "स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार" के लिए प्रतिवर्ष कुशल विधायक या संसद सदस्य पुरस्कार के लिए लोकसभा, राज्यसभा के सदस्यों में से एक का चयन किया जाता है।
- 'स्वर्गीय माधवराव लिमये', एक वरिष्ठ समाजवादी नेता, पत्रकार, लेखक, शैक्षिक मार्गदर्शक और नासिक, महाराष्ट्र के कार्यकर्ता थे |
6. हाल ही में कहां "कंचोथ पर्व" मनाया गया है?
- जम्मू-कश्मीर
- तीन दिवसीय "कंचोथ पर्व", में विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया जाता है |
- Jammu & Kashmir
- J&K Lieutenant Governor: Manoj Sinha
- J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)
7. डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म 'MediBuddy' ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- अमिताभ बच्चन
- भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म में से एक 'MediBuddy' ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है |
8. केंद्र सरकार के द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' (PMKSY) को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
- 2026
- केंद्र सरकार के द्वारा 4,600 करोड़ रुपए की आवंटन के साथ 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' (PMKSY) को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है |
- 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' (PMKSY) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है |
- 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' (PMKSY) का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समग्र विकास और उन्नति तथा किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य करना है |
- केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर
9. हाल ही में किसे विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
- एस. उन्नीकृष्णन नायर
- उन्नीकृष्णन नायर, डॉ. एस. सोमनाथ का जगह लिए हैं जिन्हें हाल ही में इसरो के अध्यक्ष बनाया गया है |
- VSSC: Vikram Sarabhai Space Centre
- Formed: 21 November 1963
- HQ: Thiruvananthapuram, Kerala
- Director: Dr. S. Unnikrishnan Nair
- Parent Agency: ISRO
10. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा मानव तस्करी को रोकने के लिए कौनसी ऑपरेशन चलाई गई है?
- ऑपरेशन आहट (Operation AAHT)
- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के द्वारा स्पेशल टीम बनाई गई है जो "ऑपरेशन आहट (Operation AAHT)" के तहत मानव तस्करी से पीड़ित लोगों को बचाने का काम करेंगे |
- केंद्रीय रेल मंत्री श्री: अश्वनी वैष्णव
- RPF: Railway Protection Force
- Formed: 02 July 1872
- HQ: New Delhi
- Director-General: Sanjay Chandar
- :
- भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से ठाणे स्टेशन के बीच 34 किमी की दूरी के लिए चलाई गई थी।
- रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी।
- भारतीय रेलवे में कुल 18 रेलवे जोन (कोलकाता मेट्रो सहित) हैं।
- भारत के पहले रेल मंत्री: जॉन मथाई
- वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री: श्री अश्विनी वैष्णव
- रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी: विनय कुमार त्रिपाठी
11. हाल ही में जारी "सांसद आदर्श ग्राम योजना" (SAGY) रैंकिंग में किस गांव ने पहला स्थान हासिल किया है?
- वेन्नमपल्ली
- तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिला से "वेन्नमपल्ली" गांव "सांसद आदर्श ग्राम योजना" (SAGY) में पहला स्थान हासिल किया है |
- "सांसद आदर्श ग्राम योजना" (SAGY) में शीर्ष 7 गांव तेलंगाना राज्य से है जो रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए हैं |
- सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) एक ग्रामीण विकास कार्यक्रम है जिसमें सांसद विकास के लिए एक गांव का चयन करता है |
- Telangana
- Capital: Hyderabad
- Formation: 02 June 2014
- CM: K. Chandrasekhar Rao
- Governor: Tamilisai Saundrajan
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...