19 February 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 19/02/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'संत रविदास स्वरोजगार योजना' लॉन्च करने का घोषणा किया है?
मध्य प्रदेश
  1. मध्यप्रदेश सरकार स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू करेगी संत रविदास स्वरोजगार योजना जिसमें 25 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा |
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल

2. हाल ही में किस राज्य में ''विक्रम साराभाई चिल्ड्रंस इन्नोवेशन सेंटर'' लांच किया गया है?
- गुजरात
  1. गुजरात यूनिवर्सिटी स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल ने यूनिसेफ (UNICEF) और युवा (Yuwaah) के सहयोग से गुजरात यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में विक्रम साराभाई चिल्ड्रन इनोवेशन सेंटर (VSCIC) का शुभारंभ किया।
  2. केंद्र गुजरात के बच्चों द्वारा नवाचारों की पहचान, पोषण और समर्थन करेगा।
  • Gujarat
  • Formation: 01 May 1960
  • Capital: Gandhinagar
  • CM: Bhupendra Patel
  • Governor: Acharya Devvrat

3. हाल ही में किस राज्य के द्वारा ''प्रोजेक्ट आरोहण'' लांच किया गया है?
असम
  • असम सरकार छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने और उनके कौशल को सुधारने के लिए ''प्रोजेक्ट आरोहण'' नामक एक चार साल का परामर्श कार्यक्रम शुरू करेगी।
  • Assam
  • Founded as the Constituent State of India (भारत के संघटक राज्य): 15 August 1947
  • Country Statehood (भारतीय राज्य का दर्जा): 26 January 1950
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

4. हाल ही में किसे 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
योहन पूनावाला
  • उषा काकड़े के ग्रेविटस फाउंडेशन के 'URJA अवार्ड्स 2022' ने इस साल 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड' से पूनावाला ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और निदेशक 'श्री योहन पूनावाला' को सम्मानित किया।
  • URJA पुरस्कार- मनोरंजन, खेल, व्यवसाय, सामाजिक गतिविधियों और शैक्षिक क्षेत्रों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

5. हाल ही में किसे 'आर्थिक विकास संस्थान (आईईजी)' के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
चेतन घटे
  • चेतन घटे को अजीत मिश्रा के जगह पर 'इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक ग्रोथ' के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • आर्थिक विकास संस्थान (आईईजी) उन्नत अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक स्वायत्त, बहुआयामी केंद्र है। उत्कृष्टता केंद्र के रूप में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त, यह आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में भारत के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी |

6. हाल ही में कौन क्रिकेट खेल के इतिहास में अपनी डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं?
साकिबुल गनी
  1. बिहार के 'साकिबुल गनी' क्रिकेट खेल के इतिहास में अपनी डेब्यू मैच में ही 341 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं |
  2. 'साकिबुल गनी', कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस मैदान में मिजोरम के खिलाफ प्लेट ग्रुप रणजी ट्रॉफी में 405 गेंदों में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बनाए।
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah

7. हाल ही में किसे ''हिलाल-ए-पाकिस्तान'' सम्मान से सम्मानित किया गया है?
बिल गेट्स
  1. पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ''हिलाल-ए-पाकिस्तान'' से 'बिल गेट्स' को सम्मानित किया गया है |
  2. यह सम्मान उन्हें पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन में मदद करने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।
  3. बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह संस्थापक, सॉफ्टवेयर डेवलपर और जाने-माने अमेरिकी उद्योगपति है |
  • Pakistan
  • Capital: Islamabad
  • Currency: Pakistani Rupee
  • PM: Imran Khan
  • President: Arif Alvi

8. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा फसल बीमा के लिए कौनसी पहल का शुरुआत किया गया है?
- 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ'
  • किसानों के फसल क्षति का मुआवजा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' पहल का शुरुआत किया है |
  • 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' पहल को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)' के अंतर्गत शुरू किया गया है |
  • 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)' वर्ष 2016 में केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था |
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर

9. हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा 'अंतर-संचालित आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS)' लागू करने का घोषणा किया गया है?
गृह मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए कुल 3,375 करोड़ रुपये की लागत से 'अंतर-संचालित आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS)' लागू करने का घोषणा किया गया है |
  • इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) परियोजना- जो पुलिस, फोरेंसिक, अदालतों, अभियोजन और जेल डेटाबेस को डिजिटल रूप से जोड़ने का प्रयास करेंगी |
  • केंद्रीय गृह मंत्री: श्री अमित शाह

10. हाल ही में किस दिन 'विश्व पैंगोलिन दिवस' मनाया गया है?
19 फरवरी
  • 'विश्व पैंगोलिन दिवस' फरवरी में हर तीसरे शनिवार को इस शर्मीले, मायावी स्तनपायी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है |
  • पैंगोलिन एक शर्मीले, मायावी स्तनपायी जीव है जो टिप से पूंछ तक कठोर परत में ढका हुआ होता है |

11. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहां 'गोबर-धन (Bio-CNG) प्लांट' का अनावरण किया गया है?
इंदौर
  1. मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'गोबर-धन (Bio-CNG) प्लांट' का अनावरण किया गया है |
  2. 'गोबर-धन (Bio-CNG) प्लांट', वेस्ट-टू-वेल्थ इनोवेशन की अवधारणा पर आधारित है जो शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करेंगे |
  3. गोबर-धन संयंत्र में 550 टन अलग किए गए गीले जैविक कचरे का उपचार करने और प्रति दिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और 100 टन जैविक खाद का उत्पादन करने की क्षमता है।
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल

12. हाल ही में किस दिन 'छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती' मनाया गया है?
19 फरवरी
  • प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को 'छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती' मनाया जाता है |
  • छत्रपति शिवाजी महाराज की इस बार 392वी जयंती मनाया जा रहा है, उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की और भारत के सबसे प्रगतिशील, बुद्धिमान और निडर सम्राटों में से एक थे।

13. हाल ही में केंद्र सरकार ने 'राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)' को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
- 2026
  • केंद्र सरकार ने 'राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)' को 31 मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है |
  • यह योजना केंद्र द्वारा वित्त पोषित है और मुख्य रूप से इस विचार में विश्वास करती है कि कभी-कभी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक कक्षा के बाहर सीखे जाते हैं।
  • प्रस्ताव में 12929.16 करोड़ जिसमें से सेंट्रल शेयर रु. 8120.97 करोड़ और राज्य का हिस्सा 4808.19 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है।

14. हाल ही में जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
रवीश तिवारी
  • राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो के प्रमुख 'रवीश तिवारी' का असमय निधन हो गया है |

15. हाल ही में किस दिन 'मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) दिवस' मनाया गया है?
19 फरवरी
  • 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को 'मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस' मनाया जाता है |

'मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC)' क्या है?

यह कार्ड मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के बारे में विवरण प्रदान करेगा, ताकि किसान उपयुक्त उर्वरकों के साथ मिट्टी को पूरक कर सकें और पैदावार बढ़ा सकें। यह किसानों को उनकी मिट्टी की पोषक स्थिति के बारे में जानकारी के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार के लिए उपयुक्त पोषक तत्वों की खुराक पर सिफारिशें प्रदान करता है।

16. हाल ही में कहां करियर काउंसलिंग वर्कशॉप ''परामर्श 2022'' का शुभारंभ किया गया है?
बीकानेर
  1. राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा करियर काउंसलिंग वर्कशॉप ''परामर्श 2022'' का शुभारंभ किया गया है |
  2. करियर काउंसलिंग वर्कशॉप ''परामर्श 2022'' अकादमिक अंतर को पाटने और छात्रों को उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने के प्रयास का एक विस्तार है ताकि उन्हें अधिक उचित निर्णय लेने में मदद मिल सके |
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • Formation: 30 March 1949
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

17. हाल ही में स्पोर्ट्सवेयर कंपनी 'एडिडास (Adidas) ने किस भारतीय खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
मनिका बत्रा
  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को स्पोर्ट्सवेयर कंपनी 'एडिडास (Adidas) ने किस भारतीय खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है |
  • Adidas
  • Founded: 1949
  • HQ: Germany
  • CEO: Kasper Rorsted








Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts