Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 07/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |









1. हाल ही में क्रिकेट के सभी खेल प्रारूपों में 50 अंतरराष्ट्रीय मैच जिताने वाले कौन पहले कप्तान बन गए हैं?
विराट कोहली
  1. हाल ही में आयोजित भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत द्वारा न्यूजीलैंड पर 1-0 से जीत के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के सभी खेल प्रारूपों में 50 अंतरराष्ट्रीय मैच जिताने वाले पहले कप्तान बन गए हैं |
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah
  • :
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Geoff Allardyce

2. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा ताजा रैंकिंग के अनुसार कौनसा देश आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है?
भारत
  1. हाल ही में आयोजित भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत द्वारा न्यूजीलैंड पर 1-0 से जीत के बाद नई रैंकिंग में भारत 'आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग' में पहले स्थान पर आ गया है |
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Geoff Allardyce

3. हाल ही में किस दिन ''राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस'' मनाया गया?
7 दिसंबर
  1. प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को ''राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस'' मनाया जाता है जो देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लोगों के लिए मनाया जाता है |
  2. इस दिन लोगों के बीच राष्ट्रीय झंडा वितरित किया जाता है और लोगों के द्वारा इस झंडे के खरीद पर दिए गए पैसों को एकत्रित करके शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण पर खर्च किया जाता है |
  • Chief of Defense Staff: General Bipin Rawat
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

4. हाल ही में FICCI के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
संजीव मेहता
  1. संजीव मेहता वर्तमान में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन हैं जो 18 दिसंबर को FICCI के नए प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे |
  • FICCI: Federation of Indian Chamber of Commerce & Industry
  • FLO: FICCI Ladies Organisation
  • FICCI Established: 1927
  • HQ: New Delhi

5. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास के लिए कौनसी योजना लॉन्च किया गया है?
श्रेष्ठ (SRESHTA)
  • इस योजना को 6 दिसंबर को डॉ. बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लांच किया गया है |
  • केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री: श्री अर्जुन मुंडा

6. हाल ही में किस देश के साथ पहली टू प्लस टू वार्ता (2 Plus 2 Dialogue) का आयोजन किया गया?
रूस
  1. भारत के दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस के रक्षा मंत्री तथा विदेश मंत्रि और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के बीच टू प्लस टू वार्ता (2 Plus 2 Dialogue) का आयोजन किया गया |
  2. इसके साथ ही भारत और रूस के बीच 21वी वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन भी नई दिल्ली में किया गया |
  3. इस दौरान रूस के सहयोग से स्वदेश निर्मित 6 लाख AK-203 एसॉल्ट राइफल्स उत्तर प्रदेश के कोरवा में उत्पादन करने का समझौता किया गया |
  4. रूस के साथ वर्ष 2025 तक $30 बिलीयन का व्यापार सहित अनेकों महत्वपूर्ण समझौते किए गए |
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

7. हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के द्वारा भारत में कचरा प्रबंधन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संगठन से समझौता किया है?
UNDP
  1. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत में कचरा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के साथ समझौता किया गया है |
  2. आवास और शहरी मामलों के मंत्री: श्री हरदीप सिंह पुरी
  • UNDP: United Nations Development Programme 
  • Established: 22 November 1965
  • HQ: New York
  • President: Achim Steiner

8. हाल ही में किस देश के द्वारा वर्ष 2030 तक बाल विवाह को समाप्त करने का घोषणा किया गया है?
दक्षिण सूडान
  1. बाल विवाह से संबंधित कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि दक्षिण सूडान में 7% लड़कियों की शादी 15 वर्ष से कम उम्र में करा दी जाती हैं |
  2. सर्वेक्षण के अनुसार
  3. दक्षिण सूडान उन 40 देशों में से एक है जहां कम उम्र में बच्चों की विवाह कर दी जाती है |
  • South Sudan
  • Capital: Juba
  • Currency: South Sudanese Pound
  • President: Salva Kiir Mayardit

9. हाल ही में किसे जर्मनी के अगले चांसलर के रूप में नामित करने का घोषणा किया गया है?
ओलाफ स्कोल्ज़
  1. जर्मनी के अगले चांसलर के रूप में 'ओलाफ स्कोल्ज़' को नामित करने का घोषणा किया गया है |
  2. यदि जर्मनी के अगले चांसलर बनने में 'ओलाफ स्कोल्ज़' सफल हो जाते हैं तो जर्मनी के वर्तमान चांसलर 'एंजेला मर्केल' के 16 वर्षों के कार्यकाल के बाद वें नए चांसलर बनेंगे |
  • Germany
  • Capital: Berlin
  • Currency: Euro
  • Chancellor: Angela Merkel

10. हाल ही में किस दिन ''अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस'' मनाया गया?
7 दिसंबर
  • प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को विमानन और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के सामाजिक-आर्थिक और विकास के महत्व को पहचानने के लिए ''अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस'' मनाया जाता है |
  • ''अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस'' का विषय (Theme) 2021: "Advanced Innovations for Global Aviation Development"

11. हाल ही में किस बैंक के द्वारा "mPay Delight" मोबाइल बैंकिंग एप का संशोधित संस्करण लांच किया गया है?
जम्मू & कश्मीर बैंक
  1. जम्मू & कश्मीर बैंक के द्वारा लांच किए गए "mPay Delight" मोबाइल बैंकिंग एप का संशोधित संस्करण के द्वारा अब ग्राहक नए-नए फीचर्स जैसे बायोमैट्रिक, फिंगरप्रिंट तथा ज्यादा सुरक्षित बैंकिंग का आनंद उठा सकेंगे |
  • J&K Bank
  • Established: 01 October 1938
  • HQ: Srinagar
  • MD & CEO: Baldev Prakash

12. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "द मिडवे बैटल मोदीज रोलर-कोस्टर सेकंड टर्म" किनके द्वारा लिखा गया है?
गौतम चिंतामणि
  • गौतम चिंतामणि द्वारा लिखित पुस्तक "द मिडवे बैटल मोदीज रोलर-कोस्टर सेकंड टर्म" का विमोचन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया है |
  • इस पुस्तक में वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूसरे काल में किए गए महत्वपूर्ण फैसले और कार्य जैसे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम इत्यादि पर प्रकाश डाला गया है |

13. हाल ही में भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक और स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदानकर्ता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
शारदा मेनन
  • शारदा मेनन को देश की पहली मनोचिकित्सक माना जाता है और स्वास्थ्य क्षेत्र में इनके द्वारा अहम योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था |

14. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को मोबाइल एक्सेसरीज निर्माण ब्रांड "Unix" ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
जसप्रीत बुमराह

15. हाल ही में गांबिया के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में किसने चुनाव जीत लिया है?
- अडामा बैरो
  • Gambia
  • Capital: Banjul
  • Currency: Gambian dalasi

16. हाल ही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
इत्तिरा डेविस
  • Ujjivan Small Finance Bank
  • Established: 01 February 2017
  • HQ: Bengaluru
  • MD & CEO: Ittira Davis
  • Tagline: Build a Better Life

17. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए कौनसी मोबाइल एप लांच किया गया है?
- 'PNB Pride-CRMD module'
  1. विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 'PNB Pride-CRMD module' मोबाइल ऐप लांच किया गया है |
  2. इस मोबाइल एप के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के दिव्यांग कर्मचारी टॉक बैक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ग्राहकों के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं |
  • PNB
  • Established: 19 May 1894
  • HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"

18. हाल ही में किस दिन भारत और बांग्लादेश के द्वारा पहली "मैत्री दिवस" मनाया गया?
6 दिसंबर
  1. 26 मार्च 2021 को 'बांग्लादेश के 50वी राष्ट्रीय दिवस' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया |
  2. 6 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को एक राष्ट्र के रूप में पहचान मिलने के बाद भारत पहला ऐसा देश था जो बांग्लादेश के साथ राजनयिक वार्ता स्थापित किया इसी उपलक्ष्य में दोनों देश ने इस दिवस को मनाने का फैसला किया है |
  • Bangladesh
  • Capital: Dhaka
  • PM: Sheikh Hasina
  • President: Abdul Hamid

19. हाल ही में कौन ''मिस ट्रांस ग्लोबल 2021'' जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है?
श्रुति सीतारा
  • श्रुति सीतारा, केरल सरकार की सामाजिक न्याय कार्यालय में सहायक के रूप में कार्यरत हैं |
  • 'मिस ट्रांस ग्लोबल' सभी पृष्ठभूमि के ट्रांस और लिंग-गैर-अनुरूपता वाले लोगों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन पेजेंट है |

20. हाल ही में 'गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स' (GRSE) के द्वारा कौनसी भारत की पहली बड़ी सर्वेक्षण पोत को लांच किया गया?
संध्याक (Sandhayak)
  • GRSE: Garden Reach Shipbuilders & Engineers
  • HQ: Kolkata
  • Chairman & MD: Admiral V K Saksena




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts