Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 29/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |








1. हाल ही में कौन असम पुलिस में पहली महिला आईजी (IG) बन गई हैं?
- वायलेट बरुआह
  1. वायलेट बरुआह, 1 जनवरी 2022 को असम पुलिस में पहली महिला इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में नियुक्त की जाएंगी |
  2. वायलेट बरुआह को इसी वर्ष 'प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस' से सम्मानित किया गया है |
  • Assam
  • Founded as the Constituent State of India (भारत के संघटक राज्य): 15 August 1947
  • Country Statehood (भारतीय राज्य का दर्जा): 26 January 1950
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

2. हाल ही में किस देश के द्वारा विश्व का पहला डुअल-मोड वाहन का निर्माण किया गया है?
जापान
  1. जापान के द्वारा विश्व का पहला ऐसा डुअल-मोड वाहन का निर्माण किया गया है जो रेलवे ट्रैक और सार्वजनिक रोड दोनों पर चलाया जा सकता है |
  2. विश्व का पहला ऐसा डुअल-मोड वाहन रेलवे ट्रैक पर 60km/h और सार्वजनिक रोड पर 100km/h की चाल से चलाया जा सकता है |
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM:  Fumio Kishida

3. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री के द्वारा कहां विश्व का सबसे ऊंचा वाहन योग्य सड़क का अनावरण किया गया है?
लद्दाख
  1. लद्दाख में 19000 फीट ऊंची 'चिसुमले-डेमचोक रोड' का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया है |
  2. यह रोड "बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन" (BRO) के द्वारा बनाया गया है |
  • BRO, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है
  • यह भारत के पड़ोसी देशों के साथ रोड नेटवर्क का विकास और मेंटेनेंस करता है
  • BRO: Boarder Road Organisation
  • Established: 07 May 1960
  • Director General: Lt. Gen. Rajeev Chaudhary

4. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9%
  • ICRA के द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में भी भारत का जीडीपी विकास दर 9% प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है |
  • ICRA, गुड़गांव में स्थित Moody's Corporation का एक भारतीय रेटिंग एजेंसी है |
  • CEO: रामनाथ कृष्णन

5. हाल ही में कौन टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गया है?
मोहम्मद शमी
  1. वर्तमान में खेले जा रहे इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं |
  2. मोहम्मद शमी यह कीर्तिमान 55 टेस्ट मैचों में पूरा किए हैं जो अपने आप में तीसरा सबसे तेज 200 टेस्ट क्रिकेट लेने वाला रिकॉर्ड है |
  3. मोहम्मद शमी से पहले यह कीर्तिमान कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम है |
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah

6. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहां नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है?
कानपुर
  1. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 32 किलोमीटर की मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 11000 करोड की लागत से बनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया |
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel
  • :
  • DMRC: Delhi Metro Rail Corporation
  • Established: 03 May 1995
  • Service Started: 24 December 2002
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Mangu Singh

7. हाल ही में CEBR के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
- 2031
  • CEBR: Centre for Economics and Business Research
  • CEBR, ब्रिटेन की प्रमुख अर्थशास्त्र परामर्श कंपनियों में से एक है।
  • CEBR के अनुसार भारत का जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5% रहने का अनुमान है |

8. हाल ही में किस देश के द्वारा कैरियर रॉकेट "Angara-A5" को लांच किया गया है?
- रूस
  • रूसी अंतरिक्ष एजेंसी का नाम "रॉसकॉसमॉस" है |
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

9. हाल ही में किसे 'उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार' के रूप में नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
विक्रम मिश्री
  • चीन में पूर्व भारतीय राजदूत, विक्रम मिश्री को 'उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार' के रूप में नियुक्त करने का घोषणा किया गया है |
  • वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल है |

10. हाल ही में किस बैंक के द्वारा "ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट" स्कीम लांच किया गया है?
इंडसइंड बैंक
  1. इंडसइंड बैंक के अनुसार "ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट" स्कीम में जमा राशि का उपयोग संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने वाली परियोजनाओं और फर्मों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।
  • IndusInd Bank
  • Established: April 1994
  • HQ: Pune
  • MD & CEO: Sumant Kathpalia

11. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा नदियों के सम्मान में "नदी उत्सव" मनाया गया है?
गुजरात
  1. राज्य में नदियों के संरक्षण स्वच्छता पर ध्यान आकर्षित करने के लिए गुजरात सरकार के द्वारा "नदी उत्सव" मनाया गया है |
  • Gujrat
  • Formation: 01 May 1960
  • Capital: Gandhinagar
  • CM: Bhupendra Patel
  • Governor: Acharya Devvrat

12. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'मीनदम मंजप्पाई' योजना का शुभारंभ किया गया है?
तमिल नाडु
  1. राज्य में कपड़े के थैलों का उपयोग को बढ़ावा देने और प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के द्वारा 'मीनदम मंजप्पाई' योजना का शुभारंभ किया गया है |
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: आरएन रवी









Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts