Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 07/09/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के नए निदेशक (वित्त) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- वी रामकृष्ण गुप्ता
  • BPCL: Bharat Petroleum Corporation Limited
  • Established: 1952
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: Arun Kumar Singh

2. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) के द्वारा किस राज्य के शहरी गरीब आवास परियोजना के लिए $150 मिलियन के ऋण को मंजूरी दिया गया है?
- तमिलनाडु
  1. तमिलनाडु की शहरी गरीब आवास परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक के द्वारा लगभग 1095 करोड़ रुपए ($150 मिलियन) का ऋण स्वीकृति दिया गया है |
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa
  • :
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: Banwarilal Purohit

3. हाल ही में किस मीडिया घराने के द्वारा 'गुड न्यूज़ टुडे' (GNT) प्लेटफार्म लांच किया गया है?
- इंडिया टुडे
  • इंडिया टुडे ग्रुप अपने एक नए मोटो 'अच्छी खबर सच्ची खबर' के साथ गुड न्यूज़ टुडे प्लेटफार्म लॉन्च किया है |

4. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने-माने पूर्व फुटबॉलर जीन-पियरे ऐडम्स का निधन हो गया है वह किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी हैं?
- फ्रांस
  • FIFA: Federation International de Football Association
  • Established: 21 May 1904
  • HQ: Zurich, Switzerland
  • President: Gianni Infantino

5. हाल ही में कब से कब तक खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह मनाया गया?
- 6 से 12 सितंबर 2021
  • वर्तमान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री: श्री पशुपति कुमार पारस

6. हाल ही में कहां भारत की पहली जैव-ईंट आधारित इमारत का उद्घाटन किया गया है?
- IIT Hyderabad
  • पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए कृषि अपशिष्ट से जैव-ईंट से बना भारत का पहला भवन आईआईटी हैदराबाद में निर्माण किया गया है |

7. हाल ही में किस दिन 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस' (International Day of Clean Air for Blue Skies) मनाया गया?
- 7 सितंबर
  • Theme: Healthy Air, Healthy Planet
  • वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए वैश्विक स्तर पर जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस' (International Day of Clean Air for Blue Skies) मनाया जाता है |

8. हाल ही में 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किन के द्वारा किया गया?
- श्री नरेंद्र मोदी
  • Theme 2021: 'BRICS@15: Intra-BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation and Consensus'
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

9. हाल ही में MeitY (Ministry of Electronics and Information Technology) द्वारा जारी 'डिजिटल भुगतान स्कोर कार्ड' में कौन सा बैंक सबसे ऊपर है?
- Bank of Baroda
  • फरवरी से मार्च 2021 तक के लिए डिजिटल भुगतान स्कोर कार्ड जारी किया गया जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा वाले स्थान पर है |

10. हाल ही में किसे 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
- नमिता गोखले
  • नमिता गोखले एक प्रसिद्ध लेखिका है |
  • 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड' यामीन हजारीका की स्मृति में स्थापित किया गया है जो केंद्रीय पुलिस सेवा में शामिल होने वाली पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली महिला थी |

11. हाल ही में भारतीय नौसेना के विमानन विंग को कौन सी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- राष्ट्रपति रंग पुरस्कार (President's Colour Award)
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एस.एन. घोरमडे
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

12. हाल ही में किसे इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) के इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
- सतीश पारेख
  • इससे पहले सतीश पारेख अशोक बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक और प्रमोटर थे |

13. बीबीसी हिंदी के सबसे पहले महिला न्यूज़ ब्रॉडकास्टर का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- रजनी कॉल
  1. रजनी कॉल बीबीसी हिंदी के लिए पहले महिला हिंदी न्यूज़ ब्रॉडकास्टर के रूप में 1961 में सेवा देना शुरू किया था |
  • BBC: British Broadcasting Corporation
  • Founded: 14 November 1922
  • HQ: London, England
  • Director: Fran Unsworth

14. हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री तीन देशों स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की आधिकारिक यात्रा पर थे वर्तमान केंद्रीय विदेश मंत्री कौन हैं?
- सुब्रमण्यम जयशंकर
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन
  • creation of the first energy island: Denmark
  • :
  • Croatia
  • Capital: Zagreb
  • Currency: Croatian Kuna
  • :
  • Slovenia
  • Capital: Ljubljana
  • Currency: Euro

15. हाल ही में 'इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2021' का आयोजन किस देश के द्वारा किया गया है?
- रूस
  1. रूप द्वारा आयोजित 'इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2021' में भारतीय सेना का 101 सदस्यों का दल शामिल हुआ था |
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

16. हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहला समुद्री युद्धाभ्यास "Bright Star 2021" का आयोजन किया गया है?
- मोरक्को
  1. मिस्र सेना के द्वारा संयुक्त बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास "Bright Star 2021" का आयोजन किया गया था |
  2. भारतीय नौसेना का INS Tabar जहाज इस युद्धाभ्यास में भाग लिया था |
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एस.एन. घोरमडे
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

17. हाल ही में किसने "बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार 2021" जीता है?
- शैलेंद्र सिंह
  • "बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार" को कछुआ संरक्षण का नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है |
  • शैलेंद्र सिंह को उनके द्वारा तीन तरह का गंभीर रूप से लुप्तप्राय कछुआ प्रजातियों को बचाने के लिए "बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार 2021" पुरस्कार प्रदान किया गया है |

18. हाल ही में जारी पुस्तक 'बुलेट्स ओवर बॉम्बे: सत्य एंड द हिंदी फिल्म गैंगस्टर' किसके द्वारा लिखा गया है?
- उदय भाटिया

19. हाल ही में असम सरकार के द्वारा किस ऑलिंपिक मेडलिस्ट को राज्य का समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- लवलीना बोर्गोहैन
  1. लवलीना बोर्गोहैन जाने-माने भारतीय महिला बॉक्सर हैं जो टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक हासिल किए थे |
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts