Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 01/09/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. भारत का पहला 'एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर' कहां स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- चंडीगढ़
  1. देश का पहला ' वायु सेना विरासत केंद्र' स्थापित करने के लिए भारतीय वायु सेना और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच समझौता हुआ |
  • Indian Air Force (IAF)
  • Established: 8 October 1932
  • IAF Chief/Air Chief Marshal: RKS Bhadauria
  • Air Force Day: 8 October
  • IAF Motto: Touch the Sky with Glory

2. हाल ही में कहां मसाला पार्क बनाने का घोषणा किया गया है?
- चिक्कामगलूरू
  1. कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले के अंबाले में मसाला पार्क बनाने का घोषणा किया गया है जो मसाला उद्योग और निर्यात को बढ़ावा देगा |
  2. कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले के अंबाले विभिन्न किस्म के मसालों के साथ-साथ कॉफी के लिए प्रसिद्ध है |
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: थावरचंद गहलोत

3. हाल ही में डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा किया है वह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
- दक्षिण अफ्रीका
  1. 'स्टेन गन' के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज 'डेल स्टेन' ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा किया है |
  2. वे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में खेल चुके हैं |
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:…?...

4. भारतीय डिजिटल भुगतान कंपनी BillDesk का अधिग्रहण करेगा PayU, PayU किस देश की कंपनी है?
- नीदरलैंड
  • इंटेक्स सर्विस बिजनेस कंपनी 'PayU', $4.7 बिलियन में 'BillDesk' का अधिग्रहण करेगा |

5. ई-कचरे से निपटने हेतु IIT मद्रास ने कौन सी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
- 'E-Source'
  • IIT मद्रास द्वारा लांच किए गए 'E-Source' प्लेटफार्म के द्वारा खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और घटकों खरीद बिक्री के लिए खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ जोड़ा जाएगा |

6. रोबोबैंक 2021 ग्लोबल डेयरी टॉप 20 रिपोर्ट में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर है?
- लैक्टालिस
  • 'लैक्टालिस' फ्रांस का एक डेयरी कंपनी है जो $23.0 बिलियन कारोबार के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है |
  • इस सूची में भारत का प्रसिद्ध डेयरी कंपनी 'Amul' 18वें स्थान पर है |

7. रेटिंग एजेंसी मूडीज के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.6%
  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि दर अपने पूर्व अनुमान 9.6% को बरकरार रखा है |
  • Moody's, एक अमेरिकन व्यवसायिक और वित्तीय सर्विस प्रदाता कंपनी है |

8. हाल ही में केंद्रीय आयुष मंत्री के द्वारा योग आधारित कौन सी मोबाइल ऐप लांच किया गया है?
- Y Break
  • AYUSH: Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha, Homeopathy
  • केंद्रीय आयुष मंत्री: श्री सर्वानंद सोनेवाल
  • 'Y Break' मोबाइल ऐप का उद्देश्य: योगा को लोगों के जीवन का एक अभिन्न भाग बनाना जो उनके स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा और तनाव को कम करेगा |

9. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंड मास्टर द्वारा '6th Noisiel International Chess Open 2021' जीता गया है?
- P. Iniyan
  • '6th Noisiel International Chess Open 2021' का आयोजन फ्रांस के Noisiel में किया गया था |
  • P. Iniyan तमिलनाडु के इरोड में जन्मे जाने-माने भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर हैं |

10. हाल ही में कहां 'खानाबदोश महोत्सव' (Nomadic Festival) मनाया गया?
- लद्दाख
  • लदाख के चांगथांग क्षेत्र के कोरजोक में दो-दिवसीय 'खानाबदोश महोत्सव' (Nomadic Festival) का उद्घाटन लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के द्वारा किया गया |
  • राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और वहां की संस्कृति को दर्शाने हेतु प्रत्येक वर्ष खानाबदोश महोत्सव मनाया जाता है |
  • Ladakh's Lt Governor: RK Mathur





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts