Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 17/08/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस बैंक ने जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए 'ग्रीन एंड सस्टेनेबल' सावधि जमा शुरू किया है?
- HDFC Bank
  1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर HDFC Bank के द्वारा महिला उद्यमियों के लिए "स्मार्टअप Unnati" पहल शुरू किया गया है |
  2. दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों के नकदी की कमी जैसी समस्या को दूर करने के लिए HDFC Bank ने "दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम" लॉन्च किया है |
  • HDFC Bank
  • HQ: Mumbai
  • MD & CEO: शशिधर जगदीशन
  • Tagline: We Understand Your World

2. जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कौनसा ऐप लॉन्च किया गया है?
- PROOF
  1. जम्मू कश्मीर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सभी योजनाओं की प्रगति ट्रैक करने के लिए 'PROOF' ऐप बनाया गया है |
  2. हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य ने 'NISHTHA प्रोग्राम' को लागू करने में पहला स्थान हासिल किया है |
  3. NISHTHA: National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement
  4. हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य के द्वारा "दरबार मूव प्रथा" को बंद कर दिया गया है |
  5. इस प्रथा के द्वारा श्रीनगर से जम्मू के बीच सर्दी और गर्मी के मौसम में सरकारी कार्यालयों का अगला बदली किया जाता था |
  6. यह प्रथा 149 बरस पुराना था जिसे अब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के द्वारा बंद कर दिया गया है |
  • Jammu & Kashmir
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

3. किस हॉकी खिलाड़ी को उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- वंदना कटारिया
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Formation: 09 November 2000
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी
  • Governor: बेबी रानी मौर्या

4. हाल ही में किस राज्य में चार नए जिले बनाए गए हैं?
- छत्तीसगढ़
  1. छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य में चार नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने का घोषणा किया है |
  2. छत्तीसगढ़ में चार नए जिले निम्न हैं:- मोहला मानपुर, मनेंद्रगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, शक्ति
  3. छत्तीसगढ़ में चार नए जिले बनने के साथ राज्य में जिलों की संख्या 32 हो गई है |
  • Chhattisgarh
  • Capital: Raipur
  • Formation: 01 November 2000
  • CM: Bhupesh Baghel
  • Governor: Anusuiya Uikey

5. केंद्र सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने नए 'वंदे भारत ट्रेन' चलाने का घोषणा किया है?
- 75
  • 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव को चिन्हित करने के लिए केंद्र सरकार ने अगले 75 सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए 75 नए वंदे भारत ट्रेन चलाने का घोषणा किया है |
  • भारत में पहली 'वंदे भारत ट्रेन' 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी मार्ग पर चलाई गई थी |
  1. भारत में सबसे पहली ट्रेन बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से थाने स्टेशन के बीच 34 किलोमीटर दूरी के लिए 16 अप्रैल 1853 में चलाई गई थी |
  2. रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी |
  3. भारत के पहले रेल मंत्री: जॉन मथाई
  4. वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री: Shri Ashwini Vaishnaw
  5. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए 'रेल मदद' नाम से 'वन स्टॉप सॉल्यूशनलॉन्च किया है |
  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों की शिकायत पूछताछ सुझाव और सहायता के लिए "रेल मदद" के नाम से वन स्टॉप सॉल्यूशन लॉन्च किया है |
  • "रेल मदद वन स्टॉप सॉल्यूशन" सुविधा के शुरू होने से अब रेलयात्री उपरोक्त सभी सुविधाएं एक ही जगह जैसे- वेबमोबाइल ऐप, SMS, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर (139) से ले सकते हैं |

6. हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
- मुहीदीन यासीन
  1. मलेशिया के प्रधानमंत्री संसद में बहुमत साबित करने में असफल रहे जिसके कारण देश में राजनीतिक उथल-पुथल रहने के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा |
  • Malaysia
  • Capital: Kuala Lumpur
  • Currency: Ringgit

7. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा कहां इन्नोवेशन एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला रखी गई?
- बेंगलुरु
  1. उपराष्ट्रपति एवं वेंकैया नायडू के द्वारा जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR), बेंगलुरु में नवाचार और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई |
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: थावरचंद गहलोत

8. हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रिफर्बिश्ड जीन बैंक का उद्घाटन कहां किया गया?
- नई दिल्ली
  • वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा 'नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज' (NBPGR), पूसा, नई दिल्ली में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रिफर्बिश्ड जिन बैंक का उद्घाटन किया गया |
  • इसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों के लिए पालक अनुवांशिक संसाधनों के बीजों को संरक्षित करने हेतु की गई है |

9. हाल ही में किसे जांबिया के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
- हाकैंडे हिचिलेमा
  • Zambia
  • Capital: Lusaka
  • Currency: Zambia Kwacha

10. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 'स्पिलिम्बर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट' जीता है?
- रौनक साधवानी
  • भारत के 15 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने 'स्पिलिम्बर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट' 2021 जीत लिया है |
  • रौनक साधवानी वर्ष 2015 में अंडर-10 राष्ट्रमंडल चैंपियन भी बने थे |

11. हाल ही में जारी पुस्तक "The Great Hindu Civilisation" किसके द्वारा लिखा गया है?
- पवन कुमार वर्मा
  • पवन कुमार वर्मा पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी तथा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं |

12. हाल ही में कौन फायर स्टेशन वाला पहला भारतीय अस्पताल बन गया है?
- AIIMS Delhi
  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल परिसर के अंदर फायर स्टेशन स्थापित करने वाला भारत का पहला अस्पताल बन गया है |
  • AIIMS Delhi
  • Established: 1956
  • Director: Randeep Guleria





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts