Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 07-07-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में राजस्थान का नया चौथा टाइगर रिजर्व बन गया है, इसका नाम क्या है?
- रामगढ़ विषधारी
  1. राजस्थान के बूंदी जिले का 'रामगढ़ विषधारी अभयारण्य' को राज्य की चौथे टाइगर रिजर्व में बदलने का घोषणा किया गया है |
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

2. हाल ही में कश्मीर के एक विशेष मिश्री का किस्म चेरी का पहला वाणिज्यिक निर्यात कहां किया गया?
- दुबई
  • United Arab Emirates (UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham

3. हाल ही में हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- रिचर्ड डोनर
  • इनका जन्म 1931 में न्यूयॉर्क में एक यहूदी माता-पिता के यहां हुआ था |
  • हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' इन्हीं के द्वारा निर्देशित किया गया है |

4. हाल ही में भारतीय सेना ने कश्मीर के गुलमर्ग में 'फायरिंग रेंज' का नाम किस अभिनेत्री के नाम पर रखा है?
- विद्या बालन

5. हाल ही में किसके द्वारा 'इंडो पेसिफिक बिजनेस समिट' के पहले संस्करण का आयोजन किया गया?
- CII
  • CII: Confederation of Indian Industry
  • Theme 2021: "साझा समृद्धि के लिए रोड मैप का सृजन" (Developing a Road Map for Shared Prosperity)
  • यह आयोजन CII, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर कर रहा है |

6. हाल ही में केंद्र सरकार ने कौनसी एक नई मंत्रालय बनाने की घोषणा किया है?
- सहयोग मंत्रालय
  • केंद्र सरकार द्वारा 'सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करने हेतु यह एक अलग 'सहयोग मंत्रालय' (Ministry of Co-operation) बनाया गया है |
  • यह वास्तविक जन आधारित आंदोलन के रूप में जमीनी स्तर तक पहुंचने में सहकारिता को मदद करेगा |

7. हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कौनसी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
- मत्स्य सेतु
  • यह एक ऑनलाइन कोर्स कराने वाली मोबाइल ऐप है जिसका उद्देश्य देश के मत्स्यपालकों में नवीनतम स्वच्छ जलीय कृषि प्रौद्योगिकी का प्रसार करना है |
  • केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री: गिरिराज सिंह

8. हाल ही में किस जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता का निधन हो गया है?
- दिलीप कुमार
  • उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्मभूषण, पद् विभूषण और पाकिस्तानी निशान-ए-इम्तियाज इत्यादि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था |
  • उनकी पहली फिल्म 1944 में 'ज्वार भाटा' के रूप में आई थी |

9. हाल ही में किसे 'खादी प्राकृतिक पेंट' के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
- नितिन गडकरी
  • रोड और परिवहन तथा MSME मंत्री नितिन गडकरी को खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड मिस्टर के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • उन्होंने 'खादी प्राकृतिक पेंट' ब्रांड नाम के तहत गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र पेंट का उद्घाटन किया |
  • वे युवा उद्यमियों को गोबर पेंट के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करेंगे |

10. हाल ही में कौन IBM के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
- James Whitehurst
  • IBM: International Business Machine
  • Established: 16 June 1911
  • HQ: Armonk, New York, USA

11. हाल ही में किस दिन 'विश्व चॉकलेट दिवस' मनाया गया?
- 7 जुलाई
  • चॉकलेट मिठास का प्रतीक है जो लोगों के बीच दूरी को कम करता है इसी अपेक्षा के साथ प्रत्येक वर्ष 7 जुलाई को 'अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस' मनाया जाता है |

12. हाल ही में किस निजी बैंक ने यूनाइटेड स्टेट्स (US) जाने वाले भारतीय छात्रों को 'जीरो फीस बैंक खाता' प्रदान करने का घोषणा किया है?
- एल्ड्रा
  • एल्ड्रा (Aeldra) अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली क्षेत्र में स्थित एक 'डिजिटल नियो बैंक' है |
  • भारतीय छात्र इस खाते का उपयोग कर सकते हैं जिसमें न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है और विदेशी करेंसी मार्क-अप शुल्क भी नहीं लगेगा

13. हाल ही में भारत सरकार ने 'गवर्नेंस रिफॉर्म्स' के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
गाम्बिया
  • Gambia
  • Capital: Banjul
  • Currency: Gambian dalasi






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts