Join us via
Daily Current Affairs 06,07 June 2021
नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में किस देश के द्वारा "मिशन इनोवेशन 2.0" पहल की शुरुआत की गई है?
- भारत
- इस पहल का उद्देश्य संपूर्ण दशक में स्वच्छ ऊर्जा को सुगम्य, वहन योग्य तथा पेरिस समझौते और नेटजीरो की दिशा में किए जा रहे प्रयास को तेज करना है
2. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा "ई-100 एथेनॉल" वितरण स्टेशनों का शुभारंभ कहां किया गया?
- पुणे
- यह इथेनॉल की उत्पादन और वितरण के लिए तथा वर्ष 2025 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिश्रण प्राप्त करने का लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास है
3. हाल ही में किस दिन "विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस" मनाया गया?
- 7 जून
- Theme 2021: Safe Food Today for a Healthy Tomorrow
- सभी के लिए रोग मुक्त जीवन, सुरक्षित और स्वस्थ भोजन, खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के पहल पर यह दिवस प्रत्येक वर्ष 7 जून को मनाया जाता है
- United Nations (UN)
- Established: 24 October 1945
- HQ: New York
- Secretary General: Antonio Guterres
4. हाल ही में भारतीय नौसेना ने कौनसी सबसे पुरानी हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत को सेवा मुक्त कर दिया?
- INS Sandhayak
- Indian Navy
- स्थापना: 26 जनवरी 1950
- नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
- उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
- नौसेना दिवस: 4 दिसंबर
5. हाल ही में "विश्व कीट दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 6 जून
6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा नेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- नरिंदर बरागटा
- Himachal Pradesh
- Capital: Shimla (Summer), Dharamshala (Winter)
- CM: Jai Ram Thakur
- Governor: Bandaru Dattatreya
7. हाल ही में "संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 6 जून
- यह दिवस रूसी कवि 'एलेग्जेंडर पुश्किन' के जन्मदिन पर मनाया जाता है जो आधुनिक रूसी भाषा के जनक माने जाते हैं
- रूसी भाषा संयुक्त राष्ट्र द्वारा उपयोग की जाने वाली छह आधिकारिक भाषाओं में से एक है जिसे 'UNESCO' द्वारा वर्ष 2010 में शुरू की गई थी
- UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
- Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
- HQ: Paris, France
- Director General: Audrey Azoulay
8. हाल ही में किसे "नेचर TTL फोटोग्राफी अवॉर्ड 2021" के लिए चुना गया है?
- थॉमस विजयन
- थॉमस विजयन, केरल के मूल निवासी हैं और यह पुरस्कार उन्हें पेड़ से चिपके एक 'ओरांगुटान' की तस्वीर खींचने के लिए प्रदान किया गया है
9. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नए विषय 'डेटा साइंस, कोडिंग' के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट
- CBSE: Central Board of Secondary Education
- Microsoft: MS
- Microsoft CEO: Satya Nadella
- Established: 04 April 1975
- Head Quarter: Redmond, Washington, USA
10. केरल सरकार ने राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए कौनसी मिशन की शुरुआत किया है?
- नॉलेज इकोनामी मिशन
- Kerala
- Capital: Thiruvananthapuram
- CM: Pinarayi Vijayan
- Governor: Arif Mohammad Khan
11. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी "सतत विकास लक्ष्यों" (Sustainable Development Goals) की रिपोर्ट के अनुसार भारत का रैंक क्या है?
- 117
12. हाल ही में 'फॉर्मूला वन की अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स' किसके द्वारा जीता गया है?
- सर्जियो पेरेज
- सर्जियो पेरेज, मेक्सिको के रेड बुल रेसिंग ड्राइवर हैं
13. टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी 'THE एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021' में किस यूनिवर्सिटी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
- त्सिंघुआ यूनिवर्सिटी
- त्सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन का एक बड़ी यूनिवर्सिटी है
- भारत के तरफ से इस सूची में IISc बेंगलुरु, IIT रोपड़ तथा IIT इंदौर शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल है
14. हाल ही में किसे 'पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड' (PNGRB) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- संजीव नंदन सहाय
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...