Join us via
Daily Current Affairs: 23-06-2021
नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए "कृषक बंधु 2.0" योजना लॉन्च किया है?
- पश्चिम बंगाल
- West Bengal
- Capital: Kolkata
- CM: Mamata Banerjee
- Governor: Jagdeep Dhankhar
2. हाल ही में किस राज्य में विश्व का पहला "जेनेटिकली मोडिफाइड रबर का पौधा" लगाया गया है?
- असम
- Assam
- Capital: Dispur
- CM: Himanta Biswa Sarma
- Governor: Prof. Jagdish Mukhi
3. हाल ही में कौन भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट बनने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बन गई हैं?
- मावया सूदन
- Indian Air Force (IAF)
- Established: 8 October 1932
- IAF Chief/Air Chief Marshal: RKS Bhadauria
- Air Force Day: 8 October
- IAF Motto: Touch the Sky with Glory
:
- Chief of Defense Staff: General Bipin Rawat
- Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
- Chief of the Air Force: Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadoria
- Chief of Naval Staff: Admiral Karambir Singh
4. हाल ही में किस दिन 'संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस' मनाया गया?
- 23 जून
- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 23 जून को आम लोगों के लिए सार्वजनिक सेवा के मूल्य की सराहना करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, साथ ही पूरे विश्व में विकास प्रक्रिया में सार्वजनिक सेवा के योगदान और भूमिका पर प्रकाश डालता है
- United Nations (UN)
- Established: 24 October 1945
- HQ: New York
- Secretary General: Antonio Guterres
5. हाल ही में किस राज्य ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे "IBPS Scheme" में सबसे ज्यादा नौकरिया देने के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है?
- आंध्र प्रदेश
- IBPS: India Business Process Outsourcing Promotion Scheme
- Andhra Pradesh
- CM: Y. S. JaganMohan Reddy
- Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
- Governor: Biswabhusan Harichandan
6. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस' (International Widows Day) मनाया गया?
- 23 जून
- यह दिवस विश्व स्तर पर विधवाओं की समस्याओं आवाजों और अनुभव की ओर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 23 जून को मनाया जाता है
- सबसे पहले 'अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस' "लुंबा फाउंडेशन" के द्वारा वर्ष 2005 में मनाया गया था और इसे 23 जून 2010 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मान्यता दे दी गई
7. हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के द्वारा "जान है तो जहान है" अभियान लॉन्च किया गया, वर्तमान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री कौन है?
- मुख्तार अब्बास नकवी
- 'जान है तो जहान है", अभियान लोगों में Covid-19 से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जा रहा है
8. हाल ही में जारी पुस्तक "My Joys and Sorrows - as a mother of a special Child" किनके द्वारा लिखा गया है?
- डॉ. कृष्ण सक्सेना
- यह पुस्तक डॉ. कृष्ण सक्सेना और उनके दिव्यांग बेटे पर आधारित है
9. "Formula E electric race 2022" का आयोजन कहां करने का घोषणा किया गया है?
- सियोल
- South Korea
- Capital: Seoul
- Currency: South Korean Won
- PM: Kim Boo-kyum
- President: Moon Jae-in
10. जाने-माने टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के जन्मदिन के अवसर पर किस देश ने 'राष्ट्रीय टेनिस दिवस' मनाने का घोषणा किया है?
- स्पेन
- राफेल नडाल स्पेन से प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं
- प्रत्येक वर्ष 3 जून को स्पेन में 'राष्ट्रीय टेनिस दिवस' मनाया जाएगा
- Spain
- Capital: Madrid
- Currency: Euro
11. हाल ही में भारत सरकार ने कृषि और संबद्ध क्षेत्र में विकास के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
- फिजी
- Fiji
- Capital: Suva
- Currency: Fijian Dollar
12. सार्वजनिक क्षेत्र की किस उधम को "Best Employer of India" के रूप में चुना गया है?
- NTPC
- NTPC, 'Great Place to Work' की सूची में 38वा स्थान प्राप्त किया है
- NTPC: National Thermal Power Corporation
- Established: 07 November 1975
- HQ: New Delhi
- Chairman & MD: Gurdeep Singh
13. हाल ही में कौन आर्मेनिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
- निकोल पाशिनयान
- Armenia
- Capital: Yerevan
- Currency: Armenian Dram
14. हाल ही में 'OnePlus' ने अपने 'Wearable कैटेगरी' के लिए किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- जसप्रीत बुमराह
15. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में ग्रीन एनर्जी को सुदृढ़ करने के लिए कौनसी नीति की शुरुआत किया है?
- Green Tariff Policy
16. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस' मनाया गया?
- 23 जून
- Theme 2021: "Stay Healthy, Stay Strong, Stay Active with the #OlympicDay Workout on 23 June"
- यह दिवस ओलंपिक खेलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने और इस आयोजन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 23 जून को मनाया जाता है
- IOC: International Olympic Committee
- Established: 23 June 1894
- HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
- President: Thomas Bach
17. नवंबर 2021 में जारी होने वाली आत्मकथा "Will" किसके द्वारा लिखा गया है?
- विल स्मिथ
- विल स्मिथ, अमेरिकन अभिनेता और फिल्म निर्माता है
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...