Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 22-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 'आशीर्वाद' योजना का शुरुआत किया गया है?
- ओडिशा
  1. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता Covid-19 के कारण अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनको 18 वर्ष की उम्र तक प्रत्येक महीने ₹2500 सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

2. हाल ही में 'UNCTAD' के द्वारा जारी 'वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2021' के अनुसार 'प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अन्तर्वाह'  के मामले में भारत किस स्थान पर है?
- 5वां
  1. 64 बिलियन डॉलर FDI के साथ भारत पांचवें स्थान पर है
  2. 156 बिलियन डॉलर के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है
  • UNCTAD: United Nations Conference on Trade and Development
  • Established: 30 December 1964
  • HQ: Geneva, Switzerland

3. हाल ही में पहला 'भारतीय नौसेना और यूरोपियन यूनियन नेवल फोर्स' का अभ्यास कहां आयोजित किया गया?
- अदन की खाड़ी
  1. अदन की खाड़ी, अरब सागर में यमन और सोमालिया के बीच स्थित है
  2. इस अभ्यास में भारत से 'INS त्रिकंद' ने भाग लिया
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

4. हाल ही में किसे 'सेंट्रल यूरोपीयन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी प्राइज 2021' से सम्मानित किया गया है?
- के.के. शैलजा
  • के.के. शैलजा, केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है
  • यह पुरस्कार उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी अहम योगदान के लिए दिया गया है


5. हाल ही में किस देश ने ड्रोन को हवा में मार गिराने वाले लेजर का सफल परीक्षण किया है?
- इजराइल
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • PM: Naftali Bennett
  • President: इसाक हर्ज़ोग

6. हाल ही में 'हेमिस महोत्सव' कहां मनाया गया?
- लेह, लद्दाख
  • यह महोत्सव गुरु पद्मसंभव के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
  • गुरु पद्मसंभव को भगवान बुध का दूसरा रूप माना जाता है
  • Ladakh's Lt Governor: RK Mathur

7. ब्रिक्स राष्ट्रों के सहयोग से 'ग्रीन हाइड्रोजन इनिशिएटिव समिट' का आयोजन किस देश के द्वारा किये जाने का घोषणा किया गया है?
- भारत
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

8. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' का शुरूआत किया गया है?
- बिहार
  1. 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना', के तहत राज्य के सभी युवाओं और महिलाओं को कोई उद्यम शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए की ऋण राशि उपलब्ध कराई जाएगी
  2. 10 लाख रुपए की ऋण राशि में से 50% बिहार सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

9. हाल ही में भारतीय नौसेना किस देश की नौसेना के साथ मिलकर हिंद महासागर में 'फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक' नौसैनिक अभ्यास' किया?
- जापान
  1. Indian Navy
  2. स्थापना: 26 जनवरी 1950
  3. नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  4. उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
  5. नौसेना दिवस: 4 दिसंबर
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM: Yoshihide Suga

10. हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए कौन सी योजना का शुभारंभ किया है?
- मिन्नागम
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: Banwarilal Purohit


11. हाल ही में किस दिन 'विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस' मनाया गया?
- 21 जून
  • Theme 2021: 'One Hundred years of International Cooperation in Hydrography'
  • इस दिवस का उद्देश्य समुद्री पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी देशों द्वारा मिलकर काम करने के लिए जागरूकता फैलाना है

12. भारत में 5G नेटवर्क समाधान के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनी Airtel ने किसके साथ समझौता किया है?
- TCS
  • TCS: Tata Consultancy Services
  • Established: 1968
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: Natarajan Chandrasekaran

13. हाल ही में 'WWF इंडिया' की 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज एंबेसडर' किसे नियुक्त किया गया है?
- उपासना कामिनेनी
  • WWF: World Wild Fund
  • उपासना कामिनेनी, अपोलो हॉस्पिटल की निदेशक हैं
  • 'WWF इंडिया', एक संरक्षण वादी संस्था है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और सुंदर इको सिस्टम का निर्माण करता है

14. PSU बैंक चार्ट में कौनसा बैंक प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र वित्त वर्ष 2020-21 के में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाताओं में शिर्ष प्रदर्शन करता बन गया है
  • Bank of Maharashtra
  • HQ: Pune
  • MD & CEO: A.S.Rajiv

15. हाल ही में किस दिन 'विश्व मानवतावादी दिवस' मनाया गया?
- 21 जून
  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष जून संक्रांति पर दुनिया भर में मनाया जाता है

16. हाल ही में किसे 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (WBR), लंदन' द्वारा 'सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट' से सम्मानित किया गया है?
- ख्याति नरवणे
  • यह पुरस्कार Covid-19 के दौरान व्यापार और उद्योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया
  • ख्याति नरवणे, फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ हैं

17. हाल ही में भारतीय नौसेना के किस समुद्री जहाज को सर्वश्रेष्ठ जहाज का खिताब प्राप्त हुआ है?
- INS सह्याद्रि
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts