Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 17,18,19 June 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में स्टार्टअप कार्यक्रम "VivaTech" के 5वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
- पेरिस
  • "VivaTech", यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया

2. हाल ही में "विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 17 जून
  1. संयुक्त राष्ट्र के पहल पर धरती को हरा भरा और मानव के लिए उपयोगी बनाने हेतु प्रत्येक वर्ष 17 जून को मनाया जाता है
  2. Theme 2021: "Restoration.Land.Recovery. We build back better with healthy land"
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

3. भारत सरकार ने तमिलनाडु में रोड नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 'एशियाई विकास बैंक' के साथ कितने रुपए का ऋण समझौता किया है?
- $484 मिलीयन


4. हाल ही में चीन ने किस अंतरिक्ष यान से अपने स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा है?
- शेनझोउ-12
  1. चीन के अंतरिक्ष एजेंसी का नाम: CNSA (China National Space Administration)
  • China
  • Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

5. हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
- सत्या नडेला
  1. सत्या नडेला इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भी है
  • Microsoft: MS
  • Microsoft CEO: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, USA

6. हाल ही में भारत के किस प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा 'ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन' का मेजबानी किया गया?
- IIT बॉम्बे
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

7. हाल ही में 'भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण' (IRDAI) ने किस कंपनी को बीमा ब्रोकिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी है?
- PolicyBazaar.com
  • IRDAI: Insurance Regulatory and Development Authority of India
  • HQ: Hyderabad
  • Established: 1999
  • Chairman: Subhash Chandra Khuntia

8. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने IDBI बैंक के साथ मिलकर किस नाम से प्रीपेड गिफ्ट कार्ड लांच किया है?
- Shagun
  • LIC: Life Insurance Corporation of India
  • Established: 01 September 1956
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: M R Kumar

9. हाल ही में जारी "ग्लोबल फाइनेंशियल अट्रैक्टिवेनेस रैंकिंग" में किस शहर ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
मनामा, बहरीन
  • इस सूची में नई दिल्ली 113वें और मुंबई 125वें स्थान पर हैं

10. हाल ही में ICICI Bank ने कॉरपोरेट्स को व्यापक डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए किस नाम से एक नई सुविधा लॉन्च किया है?
- ICICI STACK
  • ICICI Bank (Industrial Credit & Investment Corporation of India)
  • HQ: Mumbai
  • Established: 1994
  • MD & CEO: Sandeep Bakshi
  • Tagline: हम हैं ना, ख्याल आपका

11. हाल ही में भारत सरकार ने 'सतत नवीकरणीय संसाधनों' का प्रयोग करने के लिए कौन सा मिशन का शुरुआत किया है?
- 'Deep Ocean Mission'

12. हाल ही में CSIR-NCL ने पानी को कीटाणुरहित करने के लिए कौन सी तकनीक लॉन्च किया है?
- SWASTIIK
  • CSIR: Centre for Science and Industrial Research
  • NCL: National Chomical Laboratory

13. किस देश ने विश्व का पहला लकड़ी वाला सैटेलाइट लॉन्च करने का घोषणा किया है?
- न्यूजीलैंड
  1. इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के द्वारा न्यूजीलैंड से लांच किया जाएगा
  • New Zealand
  • Capital: Wellington
  • Currency: New Zealand Dollar
  • PM: Jacinda Ardern

14. हाल ही में किस देश ने यात्रियों के लिए COVID-19 के दौरान "वैक्सीन पासपोर्ट" उपलब्ध कराने का फैसला किया है?
- जापान

15. हाल ही में 'PUMA मोटरएसपोर्ट' ने किसे अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
- युवराज सिंह
  • युवराज सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं

16. हाल ही में किसे 'अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय' (ICC) के नए मुख्य अभियोजक के रूप में नियुक्त किया गया है?
- करीम खान
  1. करीम खान, एक ब्रिटिश वकील है
  • ICC: International Criminal Court
  • Established: 01 July 2002
  • HQ: The Hague, Netherlands
  • President: Judge Piotr Hofmanski

17. हाल ही में किसे 'विश्व व्यापार संगठन' (WTO) में भारत के स्थाई मिशन में काउंसलर नियुक्त किया गया है?
- आशीष चांदोरकर
  • WTO: World Trade Organization
  • Established: 1 January 1995
  • HQ: Geneva, Switzerland
  • Director General: Ngozi Okonjo-Iweala

18. हाल ही में 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस' (IEP) द्वारा जारी 15वें 'ग्लोबल पीस इंडेक्स' (GPI) में भारत का रैंक क्या है?
- 135वां
  • इस सूची में आइसलैंड सबसे शांतिपूर्ण देश बनकर पहले स्थान पर है
  • अफगानिस्तान लगातार चौथे वर्ष दुनिया का सबसे कम शांतिपूर्ण देश बनकर इस सूची में सबसे नीचे है

19. हाल ही में 'इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट' (IMD) द्वारा जारी 'विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021' में भारत का रैंक क्या है?
- 43वां
  • इस सूची में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर हैं

20. सेंट्रल बैंक सरप्लस ट्रांसफर के मामले में कौनसा देश पहले स्थान पर है?
- तुर्की
  • इस सूची में भारत दूसरे स्थान पर है
  • भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 99,122 करोड रुपए का अधिशेष सरकार को हस्तांतरित किया गया जो कि पिछले वित्त वर्ष से 73% अधिक है

21. कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.5%

22. हाल ही में कुरान को सबसे पहले गोजरी भाषा में अनुवाद करने वाले और महान इस्लामिक जानकार का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- मुफ्ती फईद अल वहीद

23. हाल ही में 'भारतीय ओलंपिक संघ' (IOA) ने किस गेमिंग एप को 2022 तक के लिए अपना मुख्य प्रायोजक बनाया है?
- MPL
  • MPL: Mobile Premier League

24. हाल ही में भारत के महान धावक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- मिल्खा सिंह
  • उन्हें फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है

25. हाल ही में 'पर्यावरण सहयोग' के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
- भूटान
  • Bhutan
  • Capital: Thimphu
  • Currency: Bhutanese Ngultrum
  • PM: Lotay Tshering

26. हाल ही में "राष्ट्रीय पठन दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 19 जून
  • यह दिवस केरल में "पुस्तकालय आंदोलन" के जनक स्वर्गीय पी. एन. पनिकर के पुण्यतिथि पर 'CBSE' के द्वारा प्रत्येक वर्ष 19 जून को मनाया जाता है

27. हाल ही में जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- केनेथ कौंडा
  • Zambia
  • Capital: Lusaka
  • Currency: Zambian Kwacha

28. हाल ही में डाटा क्लाउड कंपनी 'Snowflake' द्वारा किस कंपनी को "ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर" पुरस्कार प्रदान किया गया है?
- L&T Infotech

29. जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी 'केविन ओ ब्रायन' ने ODI मैच से संन्यास लेने का घोषणा किया है, वह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
- आयरलैंड

30. हाल ही में यूनाइटेड नेशन का "लैंड फॉर लाइफ अवार्ड" किसे प्रदान किया गया है?
- 'Familial Forestry'
  • 'Familial Forestry', राजस्थान के श्यामसुंदर जयानी के द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण कंसेप्ट है




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts