Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 15-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. जम्मू-कश्मीर का कौनसा गांव सभी व्यस्तकों को Covid-19 का टीका लगाने वाला भारत का पहला गांव बन गया है?
- वेयान
  • वेयान, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले का एक गांव है
  • वेयान गांव में 18 वर्ष से ऊपर की पूरी आबादी को टीका लगा दिया गया है
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा

2. हाल ही में "चैरिटीज ऐड फाउंडेशन" द्वारा जारी "वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021" में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
- 14वां
  • इस सूची में इंडोनेशिया पहले स्थान पर तथा केनिया दूसरे स्थान पर है

3. हाल ही में किस दिन "विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस" (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया गया?
- 15 जून

4. हाल ही में किस राज्य ने 'भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों' के तर्ज पर पुरस्कार स्थापित करने का घोषणा किया है?
- असम
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

5. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है?
- विनू मांकड
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

6. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा मई महीने के लिए किस पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी को "प्लेयर ऑफ द मंथ" घोषित किया है?
- मुशफिकुर रहीम
  • मुशफिकुर रहीम, बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं
  • इसी में मई महीने के लिए महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' KATHRYN BRYCE (England) को चुना गया है

7. हाल ही में "47वें G7 सम्मिट 2021" कहां पर संपन्न हुआ?
- यूनाइटेड किंगडम
  • 47वें G7 सम्मिट, का आयोजन यूनाइटेड किंगडम के कॉर्नवाल में संपन्न हुआ
  • इस सम्मिट में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया
  • G7, के सदस्य देश: यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूनाइटेड स्टेट्स

8. हाल ही में जारी की गई पुस्तक "Believe: What Life and Cricket Taught me" किसके द्वारा लिखी गई है?
- सुरेश रैना

9. हाल ही में 'पुलित्जर पुरस्कार 2021' में किस भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार को 'अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग' के लिए पुरस्कृत किया गया है?
- मेघा राजगोपालन
  • 'पुलित्जर पुरस्कार 2021' में पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' को पुरस्कृत किया गया है
  • पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाता है
  • यह पुरस्कार वर्ष 1917 में जोसेफ पुलित्जर जो कि एक अखबार के प्रकाशक थे, के वसीयतनामा के प्रावधानों द्वारा स्थापित किया गया था

10. हाल ही में किस राज्य का "GI सर्टिफाइड जर्दालू आम" यूनाइटेड किंग्डम को निर्यात किया गया?
- भागलपुर,बिहार
  1. GI: Geographical Indication
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

11. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का हीरो और महावीर चक्र से सम्मानित किस सेना अधिकारी का निधन हो गया है?
- ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह

12. हाल ही में जाने-माने कन्नड़ फिल्म अभिनेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- संचारी विजय

13. हाल ही में 'अमेजन इंडिया' के द्वारा 'मशीन लर्निंग स्किल्स' के लिए कौनसी पहल की शुरुआत की गई है?
- 'ML Summer School'
  • Amazon
  • Established: 05 July 1994
  • HQ: Bellevue, Washington, United States
  • CEO: Jeff Bezos(Now) Next->Andy Jassy

14. हाल ही में किस राज्य में 'राजा फेस्टिवल' के अवसर पर "Pitha on Wheels" लॉन्च किया गया है?
- ओडिशा
  1. Pitha on Wheels, पर ओडिशा के प्रसिद्ध पीठा जैसे पोड़ा पीठा, मांडा काकरा, चाकोरी और चंद्रकला उपलब्ध होंगे
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal


15. हाल ही में किसने "गेलफैंड चैलेंज चेस" का खिताब अपने नाम किया है?
- डी. गुकेश
  • डी. गुकेश, तमिलनाडु के रहने वाले हैं और इनका जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ
  • पुरस्कार के रुप में इनको $15000 की राशि प्रदान की गई है



Read in English>>

Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts